Buddy Loan Kya Hai 2024: अब आपको भी मिलेगा इस ऐप से लोन, अगर चाहिए तो तुरन्त करो यह काम

0
(0)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

दोस्तो, आज के इस आलेख में हम आपको Buddy Loan Kya Hai के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी बताएंगे। अगर किसी भी कारण से आपको लोन की आवश्यकता है तो आप जितना भी चाहे उतना लोन Buddy App से ले सकते है। यह ऐप्‍प एक प्रसिद्ध लोन देने वाला प्‍लेटफार्म है जो लोगों को आसानी से आधार कार्ड तथा पैन कार्ड के माध्‍यम से लोन देता है। आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट अथवा ऐप्‍प दोनों के द्वारा लोन ले सकते हैं। यदि यह लोन लेना है तो इस ब्‍लॉग पोस्‍ट को शुरू से अंत तक पढ़ें।

Buddy Loan Kya Hai

Buddy Loan एक ऐसा लोन है जिससे कोई व्यक्ति अपनी आवश्यकतानुसार कहीं पर भी उपयोग में ले सकते है। इस लोन को लेने के लिए गूगल प्ले स्टोर से Buddy ऐप्‍प को डाउनलोड करना होता है और वहां पर लोन के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होती है। इस कार्य को करने पर ही लोन प्राप्त होता है। लोन के लिए आप घर बैठे ही ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें—-BharatPe Personal Loan 2024: यहाँ से लाखों का लोन मोबाइल से मिनटों में आपके खाते में आयेगा, जानें क्‍या है आवेदन प्रॉसेस   

Buddy Loan के प्रकार

इस ऐप्‍प से कई तरह के लोन दिये जाते हैं। जो निम्‍नलिखित हैं:—

  • पर्सनल लोन
  • गोल्‍ड लोन
  • ट्रेवेल लोन
  • मैरिज लोन
  • मेडिकल लोन
  • होम लोन
  • एजुकेशन लोन
  • वाहन लोन में कार लोन, दोपहिया लोन, आदि

Buddy Loan में मिलने वाली राशि

Buddy Loan में मिलने वाली राशि
Buddy Loan में मिलने वाली राशि

Buddy Loan 10000 रुपये से लेकर 15 लाख रुपये तक का लिया जा सकता है। अगर आप पहली बार इस ऐप से लोन लेंगे तो आपको कम लोन राशि प्रदान की जा सकती है। उसके बाद आगे आपकी लोन राशि बढ़ा दी जाएगी। लोन के लिए आवेदन करते समय आपकी योग्यता के अनुसार स्क्रीन पर लोन राशि बता दी जाएगी और उतना ही लोन आपको दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ेंPhone Pe Se Loan Kaise Len 2024: सभी को मिलेगा यहाँ से कुछ ही मिनटों में लोन, इस लेख में है पूरी जानकारी

Buddy Loan लेने के फ़ायदे

आइए इस जानकारी को भी जानते हैं कि आखिर में Buddy Loan लेने के फ़ायदे क्या है? निम्नलिखित फायदे कुछ इस प्रकार है :-

●         इस लोन को लेने का सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि व्यक्ति कहीं से भी किसी भी समय लोन के लिए आवेदन कर सकता है। लोन लेने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है।

●         अगर आपने पहले कभी भी लोन नहीं लिया है फिर भी आप आसानी से इस ऐप से लोन ले सकते हैं।

●         केवल कुछ ही डॉक्यूमेंट की मांग की जाती है और उन्हें अपलोड करने पर आपके बैंक खाते में लोन राशि भेज दी जाती है।

●         गूगल प्ले स्टोर से आप इस ऐप को डाउनलोड करके कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से लोन के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

●         लोन के लिए अप्रूवल मिल जाने पर तुरंत आपके बैंक खाते में लोन राशि को भेज दिया जाएगा।

Buddy Loan लेने के लिए डॉक्यूमेंट

आगे बताए जाने वाले आवश्‍यक डॉक्यूमेंट्स रहने पर ही आपको लोन मिलेगा।

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. बैंक खाता पासबुक
  4. मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी, आदि

Buddy Loan लेने के लिए योग्यता

Buddy Loan लेने के लिए योग्यता
Buddy Loan लेने के लिए योग्यता

कंपनी ने कुछ मानदंडों को निर्धारित की हुई है जिन्हें पूरा करने पर ही लोन राशि प्रदान की जाएगी जो निम्नलिखित है:-

  • आवेदक को भारतीय नागरिक जरूर होना चाहिए।
  • आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। और 60 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • केवाईसी के सभी डॉक्यूमेंट सही जानकारी के साथ उपलब्ध होने चाहिए।
  • महीने की न्यूनतम कमाई 15000 रूपये जरूर होनी चाहिए।
  • सिबिल स्कोर 650 या इससे अधिक होने चाहिए।

इसे भी पढ़ेंGoogle Pay Se Loan Kaise Len 2024:गूगल पे से लोन के इन लाभों को जानिये और आवेदन करें 

Buddy Loan पर लगने वाली ब्याज दर

Buddy Loan लेने से पहले आपको ब्याज दर की जानकारी भी जाननी होगी। लोन राशि के लिए ब्याज दर 11.99% से 36% प्रतिवर्ष तक हो सकती है। मोबाइल एप्लीकेशन की लोन ब्याज दर अधिक होती है जिससे आपको ज्यादा ब्याज जमा करना होता है। इसलिए सोच समझकर अच्छे से विचार करके आप लोन के लिए आवेदन करें।

Buddy Loan चुकाने के लिए मिलने वाला समय

Buddy Loan समय पर चुकाना बहुत ही जरूरी होता है। ऐसे में अगर आप भी लोन ले तो आपको समय पर ही उसे जमा कर देना है। Buddy Loan आपको 6 महीनो से लेकर 5 वर्षों तक के लिए मिल सकता है। लोन चुकाने का समय इस बात पर भी निर्भर करेगा कि आखिर में आपके द्वारा ली जाने वाली लोन राशि कितनी है। जितना अधिक लोन रहेगा आपको उतना ही अधिक समय लोन को चुकाने के लिए दिया जाएगा। इस वजह से आप आराम से लोन राशि वापिस जमा कर सकेंगे।

Buddy Loan लेने पर उपयोग

इस लोन को एजुकेशन के लिए, इमरजेंसी समय के लिए, अपने दैनिक जीवन के खर्चों के लिए, यात्रा के लिए, शादी के लिए या फिर अन्य किसी भी प्रकार के कार्य के लिए आसानी से उपयोग में ले सकते हैं। अगर आपको लोन की बहुत ज्यादा जरूरत है और आपको लोन नहीं मिल रहा है तभी आपको इस लोन को लेना चाहिए। क्योंकि ब्याज दर अधिक रहती है जिससे आपको ज्यादा पैसा वापिस चुकाना होता है।

इसे भी पढ़ेंBPL Card Se Loan 2024: गरीबी रेखा से नीचे के व्‍यक्ति अपने राशन कार्ड पर ले सकते हैं लोन, जानें इसकी पूरी प्रक्रिया

Buddy Loan लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया

Buddy Loan के लिए आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा :-

  1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में ओपन करके Buddy Loan App इनस्टॉल करे।
  2. अब मोबाइल नंबर दर्ज करके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
  3. अब बेसिक जानकारियों को दर्ज करें, ध्यान रहे प्रत्येक जानकारी जो भी आप दर्ज करेंगे वह सही होनी चाहिए।
  4. इसके बाद में आपको लोन अमाउंट को दर्ज कर देना है और अन्य जानकारी भी दर्ज कर देनी है।
  5. अब डॉक्यूमेंट की जानकारी को भी दर्ज कर देना है और उन्हें अपलोड कर देना है।
  6. इसके बाद फाइनली आवेदन करने के लिए लोन आवेदन को सबमिट कर देना है।
  7. अब तुरंत अप्रूवल मिलने के बाद में डायरेक्ट आपके बैंक खाते में लोन राशि भेज दी जाएगी।

इसे भी पढ़ेंअब एससी, एसटी व महिलाएँ 2025 तक Stand Up India Loan योजना से लाभ उठा सकते हैं, क्‍या है इसकी पूरी प्रक्रिया

ऐसे सवाल जो, लोग अक्‍सर पूछते हैं FAQ

बडी लोन क्या है रियल या नकली?

जहाँ तक मीडिया में जानकारी दी गयी है कि Buddy Loan एक रियल ऐप्‍प है। यह आरबीआई से अनुमोदित है।

बडी लोन में कितना ब्याज है?

इसमें ब्याज दर 11.99% से 36% प्रतिवर्ष तक हो सकती है।

क्या बडी लोन सुरक्षित है?

Buddy Loan बहुत ही सुरक्षित तथा पारदर्शी है।

बडी लोन की लिमिट क्या है?

Buddy Loan की लिमिट 10000 रुपये से लेकर 15 लाख रुपये तक है।

बडी लोन को प्रोसेस होने में कितना समय लगता है?

Buddy Loan को प्रोसेस होने में 48 घंटे से भी कम समय लगता है।

बडी लोन आरबीआई पंजीकृत है?

हाँ, यह आरबीआई द्वारा लोन के लिए अधिकृत है तथा एनबीएफसी के साथ भागीदार है।  

बडी लोन का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

इसका कस्‍टमर केयर नंबर 1800-572-0202 

उपसंहार—दोस्‍तो, अभी हमने इस आलेख में Buddy Loan Kaise Len के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर आप और भी दूसरे तरह के लोन लेना चाहते हैं तो हमारे इस ब्‍लॉग पर आइए और सारी जानकारी लेकर आप अपने लोन की आवश्‍यकता को पूरा करें। यदि यह जानकारी आपको अच्‍छी लगी है तो इसे अपने सगे-संबंधियों और दोस्‍तों को शेयर करें तथा इस ब्‍लॉग पर वीजिट करें। धन्‍यवाद।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a Comment

कम ब्‍याज पर ये 5 तुरंत लोन देने वाला ऐप, 5 मिनट में रुपया खाते में