दोस्तो, आज के इस आलेख में हम आपको IDBI Mudra Loan के विषय में विस्तार से बताएंगे। जब भी देश के बड़े बैंकों की बात आती है तो वहां पर आईडीबीआई बैंक का नाम अवश्य लिया जाता है। यह एक ऐसा बैंक है जो अपने ग्राहकों को तुरंत लोन प्रदान करता है। यदि आपको पैसों की सख्त जरूरत है तो आईडीबीआई बैंक से मुद्रा लोन के लिए आवेदन करें तथा शीघ्र लोन राशि अपने बैंक खाता में मंगवाये। इस लोन के लिए क्या है पूरा प्रॉसेस तथा कितनी है ब्याज दरें, पूरी जानकारी के लिए इस ब्लाग पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
- क्या है IDBI Mudra Loan
- IDBI Mudra Loan लेने के फ़ायदे
- IDBI Mudra Loan के प्रकार
- IDBI Mudra Loan कितना मिलता है
- IDBI Mudra Loan पर लगने वाली ब्याज दर
- IDBI Mudra Loan पर अतिरिक्त चार्जेज व शुल्क
- IDBI Mudra Loan के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स
- IDBI Mudra Loan प्राप्त करने के लिए पात्रता मापदंड
- IDBI Mudra Loan चुकाने के लिए समय सीमा
- IDBI Mudra Loan के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया
- ऐसे सवाल जो, लोग अक्सर पूछते हैं FAQ
क्या है IDBI Mudra Loan
आईडीबीआई बैंक से लिया जाने वाला मुद्रा लोन IDBI Mudra Loan कहलाता है। भारत सरकार ने मुद्रा लोन योजना को अनेक बैंकों के साथ लिंक किया है जिसमें यह बैंक भी शामिल है। यह लोन एक अनसिक्योर्ड लोन होता है जिसमें किसी तरह की कोई कोलेटरल की आवश्यकता नहीं होती है। इस योजना के तहत 50,000 से 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है। यह लोन खासकर ग्रामीण इलाकों के लोगों को दिया जाता है लेकिन शहरी क्षेत्र के लोग भी यह लोन ले सकते हैं।
IDBI Mudra Loan के लिए आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से आवेदन करना है। इसके बाद लोन राशि आपके बैंक खाते में प्रदान कर दी जाएगी। इस लोन का उपयोग आप अपनी जरूरत के अनुसार या अपने व्यवसाय के लिए कहीं पर भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-—SBI Shishu Mudra Loan 2024:बिजनेस शुरू करने के लिए बिना किसी गारंटी के मिल रहा है 50,000 रुपये का लोन, जल्दी आवेदन करें
IDBI Mudra Loan लेने के फ़ायदे
IDBI Mudra Loan लेने पर आपको कुछ फायदे भी मिलेंगे जो निम्नलिखित है:—-
- महिलाएं तथा पुरुष सभी अपनी योग्यता को चेक करके इस लोन के लिए आवेदन करके लोन प्राप्त कर सकते है।
- छोटे उद्योग चलाने वाले व्यक्ति तथा बड़े उद्योग चलाने वाले व्यक्ति सभी को यह लोन मिल सकता है।
- अगर आपका व्यवसाय अच्छा चल रहा है तो ऐसी स्थिति में आपको एक साथ अधिक लोन भी मिल सकता है।
- नजदीक में जहां पर भी आईडीबीआई बैंक की शाखा है आप वहां पर पहुंचकर मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- अगर एक बार लोन लेकर आप समय पर जमा कर देते हैं तो भविष्य में आपको इस बैंक द्वारा और भी अधिक लोन प्रदान किया जाएगा।
IDBI Mudra Loan के प्रकार
IDBI Mudra Loan तीन तरह के होते हैं—शिशु मुद्रा लोन, किशोर मुद्रा लोन तथा तरुण मुद्रा लोन।
- शिशु मुद्रा लोन—-यदि आप अपना कारोबार पहली बार शुरू करने वाले हैं तो आप 50,000 रुपये तक का लोन शिशु मुद्रा लोन के तहत ले सकते हैं।
- किशोर मुद्रा लोन—यदि आपका व्यवसाय मध्यम लेवेल का है और आप चाहते हैं कि इस बैंक से मुद्रा लोन लेकर इस कारोबार को ठीक से चलाये तो आप आईडीबीआई से किशोर मुद्रा लोन ले सकते हैं जिसके तहत आपको 50,000 रुपये से 5 लाख रुपये तक की राशि मिल सकती है।
- तरुण मुद्रा लोन—आईडीबीआई बैंक से अपने व्यवसाय को बड़े स्तर पर बनाने के लिए तरुण मुद्रा लोन ले सकते हैं जिसके तहत आप 50,000 रुपये से 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-—10 लाख का लोन लेकर कर सकते है अपना बिजनेस शुरू, जानिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से लोन कैसे लें 2024
IDBI Mudra Loan कितना मिलता है
IDBI Mudra Loan 50,000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का मिलता है। लोन के लिए आवेदन करते समय फॉर्म में लोन राशि की जानकारी दर्ज करना होता है। यदि आप लोन के लिए पात्रता मापदंड को पूरा करते हैं तो आपको उतनी लोन राशि प्रदान कर दी जाती है। यदि आपको 10 लाख रुपये से कम का लोन चाहिए तो भी आप इस बैंक में लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस बैंक से अनेक व्यक्तियों ने 1 लाख रुपए का लोन लिया है तो वही अनेक अन्य व्यक्तियों ने 5 लाख रुपए तक का लोन भी लिया है। जब भी अधिकारियों के द्वारा आपके बैंक खाते में लोन राशि भेजी जाएगी उससे पहले आपकी योग्यता को एक बार चेक किया जाएगा। सभी डॉक्यूमेंट को चेक किया जाएगा। फिर लोन राशि योग्यता के अनुसार ही आपके बैंक खाते में भेजी जाएगी।
IDBI Mudra Loan पर लगने वाली ब्याज दर
IDBI Mudra Loan के लिए आवेदन करने पर लगने वाली शुरुआती वार्षिक ब्याज दर 12.00 है। मतलब कि इससे अधिक ही ब्याज दर लोन राशि पर लगाई जाएगी। वही जब आप लोन के लिए आवेदन करेंगे तो आपके लिए ब्याज दर तय करते समय आपकी प्रोफाइल को देखा जाएगा और उसके आधार पर ही आपके लिए ब्याज दर तय की जाएगी।
लोन के लिए आवेदन करने से पहले आप अधिकारी से ब्याज दर की जानकारी अवश्य हासिल करें कि आखिर में आपकी लोन राशि पर कितनी ब्याज दर लगाई जाएगी। कम होने पर ही आप लोन के लिए आवेदन करें क्योंकि अधिक होने पर आपको अधिक ब्याज चुकाना होगा।
इसे भी पढ़ें — आप भी जाने जन समर्थ से लोन कैसे लें, क्या है इसकी आसान प्रक्रिया 2024
IDBI Mudra Loan पर अतिरिक्त चार्जेज व शुल्क
आईडीबीआई से मुद्रा लोन लेने पर कुछ अतिरिक्त चार्य देने पड़ेंगे। इसकी पूरी जानकारी आप इस बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ब्याज दर तथा अतिरिक्त चार्जेज के बारे में पुख्ता जानकारी जरूर कर लें। वैसे तो जो ऑनलाइन जानकारी है उसे नीचे दिया जा रहा है।
प्रोसेसिंग शुलक—-लोन राशि के 0.50% के हिसाब से लगता है।
सेक्यूरिटी चार्य—-इसमें कोई सेक्यूरिटी चार्य या कोलेटरल चार्य नहीं लगता है।
मार्जिन—-50,000 रुपये तक के लोन पर किसी प्रकार को मार्जिन नहीं लगता है। इससे ऊपर की लोन राशि पर 0.25% का मार्जिन लगता है।
IDBI Mudra Loan के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स
सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स होने पर ही आपको लोन मिलेगा। आईडीबीआई मुद्रा लोन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट निम्नलिखित है:—
- पहचान प्रमाण—मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस
- निवास प्रमाण—बिजली बिल, पानी बिल,
- आय प्रमाण—सैलरी स्लिप, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, आईटीआर
- व्यवसाय प्रमाण—व्यवसाय से संबंधित कोई भी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट
- अन्य डॉक्यूमेंट्स—पासपोर्ट साइज फोटो, आवेदन फार्म, मोबाइल नंबर
IDBI Mudra Loan प्राप्त करने के लिए पात्रता मापदंड
आईडीबीआई बैंक मुद्रा लोन के लिए पात्रता मापदंड निम्नलिखित है: –
- आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से ज्यादा ज़रूर होनी चाहिए।
- कोई भी व्यक्ति, व्यवसाय मलिक, स्टार्टअप, पार्टनरशिप कंपनी, महिला सभी इस योजना से लोन प्राप्त करने के पात्र हैं।
- किसी भी बैंक या फिर कोई भी ऐसी कंपनी जिससे पहले कभी लोन लिया है। वहाँ लोन जमा करने का रिकॉर्ड सही होना चाहिए।
- बैंक द्वारा जो भी इस योजना के लिए नियम बनाए गए हैं वह सभी आपको जरूर मान्य होने चाहिए।
IDBI Mudra Loan चुकाने के लिए समय सीमा
जहाँ तक IDBI Mudra Loan चुकाने की बात है तो इस लोन को चुकाने का समय 5 साल तक का होता है। वहीं अगर आपको कम समय के लिए लोन चाहिए तो आप कम समय का भी चयन कर सकते हैं।
लोन लेने के बाद जो सबसे महत्वपूर्ण कार्य रहेगा वह लोन को जमा करने का ही होगा। आप सोच समझ कर अच्छे से विचार करके लोन की किस्तों को जमा करने के लिए समय का चयन करें। कम समय का चयन करेंगे तो आपको किस्त ज्यादा जमा करनी होगी और अधिक समय का चयन करेंगे तो किस्त छोटी जमा करनी होगी।
इसे भी पढ़ें — बिना परेशानी के लोन लेना हो तो पिरामल फाइनेंस से लोन लें? जानिये कैसे 2024 में यहाँ से लोन ले सकते हैं
IDBI Mudra Loan के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया
बिल्कुल ही आसान स्टेप्स में आगे आवेदन की स्टेप बाय स्टेप जानकारी बताई गई है तो निम्नलिखित स्टेप्स को आवेदन करने के लिए जरूर फॉलो करें: –
- आवेदन हेतु सबसे पहले आपको अपने डॉक्यूमेंट को लेकर नजदीकी IDBI Bank में चले जाना है।
- उसके बाद में अधिकारी को अपने डॉक्यूमेंट दिखा देना है और अपनी योग्यता चेक करवा लेनी है। वही एक बार संपूर्ण जानकारी अधिकारी से जरूर हासिल कर लेनी है।
- अब पीएम मुद्रा लोन योजना का आवेदन फॉर्म अधिकारी से प्राप्त कर लेना है।
- उसके बाद में फॉर्म को पुरा ध्यान से भर देना है।
- अब जरूरी डॉक्यूमेंट की साफ फोटोकॉपी फार्म के साथ अटैच कर देनी है।
- अब एक बार पूरे फॉर्म को चेक करना है कि जो जानकारी दर्ज की है वह सही है या नहीं।
- उसके बाद में फॉर्म को अधिकारी के पास जमा कर देना है।
- इतना करते ही आपका आवेदन IDBI Bank में मुद्रा लोन के लिए पुरा हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें — डेबिट कार्ड से लोन कैसे लें, जानिये क्या है पूरा प्रॉसेस 2024 में
ऐसे सवाल जो, लोग अक्सर पूछते हैं FAQ
मुद्रा लोन में 50,0000 का ब्याज कितना है?
50,000 का लोन शिशु मुद्रा लोन योजना के तहत मिलता है जिसका ब्याज 10 से 12% प्रतिवर्ष होता है।
आईडीबीआई बैंक मुद्रा ऋण योजना के तहत कोई व्यक्ति कितनी राशि प्राप्त कर सकता है?
इसमें 50,000 से 10 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है।
आईडीबीआई बैंक मुद्रा ऋण के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
आवेदक भारत का नगारिक होना चाहिए। वह आदमी किसी व्यवसाय का मालिक हो। उसकी उम्र 18 साल से अधिक हो।
मुद्रा लोन पाने के लिए क्या करना पड़ेगा?
आवेदक करना पड़ेगा जिसके साथ आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अटैच करना होगा। डॉक्यूमेंट्स का विवरण आलेख बताया जा चुका है।
क्या ग्राहक मुद्रा कार्ड प्राप्त कर सकते हैं?
बिल्कुल प्राप्त कर सकता है। यह कार्ड रुपे भुगतान प्लेटफॉर्म के तहत एक डेबिट कार्ड होता है।
उपसंहार—दोस्तो, अभी हमने इस आलेख में IDBI Mudra Loan के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर आप और भी दूसरे तरह के लोन लेना चाहते हैं तो हमारे इस ब्लॉग पर आइए और सारी जानकारी लेकर आप अपने लोन की आवश्यकता को पूरा करें। यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी है तो इसे अपने सगे-संबंधियों और दोस्तों को शेयर करें तथा इस ब्लॉग पर वीजिट करें। धन्यवाद।