दोस्तो, आज के इस आलेख में आपको Interest Free Loan Scheme के बारे में विस्तार से बताउँगा। मिजोरम राज्य में सक्षम लोगों के आर्थिक विकास को आगे बढाने तथा वहाँ के लोगों के जीवन में महत्वपूर्ण सुधार लाने के लिए वहाँ के सरकार ने 50 लाख रुपये तक के लोन पर ब्याज माफ कर देने की अभूतपूर्व योजना शुरू करने की घोषणा की है। राज्य के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने कहा कि 50 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराने में सक्षम बनाने के लिए एक योजना शुरू करेगी। यदि आप इस योजना के बारे में विस्तार से जानने के उत्सुक हैं तो इस न्यूज ब्लॉग पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें।
क्या होता है Interest Free Loan
Interest Free Loan एक प्रकार का लोन होता है, जिसमें आपको लोन के रूप में ली गई राशि के अलावा कोई अतिरिक्त राशि वापस नहीं होती है। आपको बस उतनी ही राशि वापस करनी होती है जितनी आपने ली थी। स्कूल जाने, घर खरीदने, कार खरीदने, यात्रा करने, व्यवसाय शुरू करने आदि जैसी चीज़ों के लिए Interest Free Loan के विभिन्न प्रकार हैं। आप इस तरह के लोन विभिन्न वित्तीय कंपनियों अथवा सरकार से भी पा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें—RBI Changes Cibil Score Rules 2024: आरबीआई ने सिबिल के नियम बदल दिये, ये हैं नये नियम
किसे मिलेगा Interest Free Loan
Interest Free Loan की पात्रता मापदंड को जानना आवश्यक है क्योंकि इसके बिना यह लोन प्राप्त करना असंभव होगा। इसकी पात्रता निम्नलिखित है:–
- आवेदक मिजोरम राज्य का निवासी हो।
- उसकी उम्र 21 साल से ज्यादा तथा 65 साल तक होनी चाहिए।
- लोन आवेदक के पास आवश्यक डॉक्यूमेंट्स होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें—SBI Home Loan Interest Rate 2024: एसबीआई ने बढ़ा दी अपनी होम लोन की ब्याज दरें
Interest Free Loan के लिए क्रेडिट स्कोर
आजकल लोन के मामले में क्रेडिट स्कोर का महत्व बढ़ गया है। इस डिजीटल युग में लोन लेना काफी आसान हो गया है। ऐसे में क्रेडिट स्कोर की महत्ता बढ़ गई है। तो प्रश्न उठता है कि Interest Free Loan के लिए कितना क्रेडिट स्कोर चाहिए।
ब्याज मुक्त लोन के लिए उच्च क्रेडिट स्कोर चाहिए क्योंकि लोनधारक बिना धन उधार देने का बहुत जोखिम उठाता है। इस तरह उच्च क्रेडिट स्कोर आवेदक की पात्रता व याग्यता को दर्शाता है। इसलिए ब्याज मुक्त लोन के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति को अपना क्रेडिट स्कोर की जाँच अवश्य करा लेना चाहिए। निष्कर्ष के तौर पर आवेदक का क्रेडिट स्कोर 700 तथा 900 के बीच में होना ही चाहिए।
इसे भी पढ़ें—लाखों रुपये कमाने के लिए 2024 में लोन एजेंट कैसे बनें, जाने इसकी पूरी प्रक्रिया
Interest Free Loan के फायदें क्या होंगे
जहाँ तक Interest Free Loan के फायदें की बात है तो इसके कई बड़े लाभ होते हैं जो निम्नलिखित हैं:—
- सबसे बड़ा लाभ यह है कि इससे मिजोरम राज्य के लोगों के जीवन स्तर ऊँचा उठेगा। तथा सक्षम ब्यक्ति को अपना कारोबार खड़ा करने में मदद मिलेगी।
- लोग अपनी आवश्यकता की चीजें आसानी से खरीद सकेंगे।
- आवेदक ब्याज-मुक्त व्यक्तिगत लोन ले सकेंगे।
- इस तरह के लोन लेने में समय बहुत ही कम लगता है।
- इसमें दस्तावेजी काम कम होता है।
- इस तरह के लोन लेने में पैसे की बचत होती हे।
इसे भी पढ़ें—अगर नहीं चुका पा रहे हैं लोन तो न हों परेशान, यहाँ पढ़ें अपने ये अधिकार 2024
क्या Interest Free Loan के नुकसान होंगे
वैसे तो Interest Free Loan के कई लाभ हैं लेकिन इसके कुछ नुकसान भी होते हैं जो निम्नलिखित हैं:—
- लोगों में वित्तीय तनाव बढ़ने का आसार उत्पन्न हो सकता है। यदि समय पर लोन नहीं चुकाये गये तो यह लोनधारक के मन-मस्तिष्क पर एक वित्तीय बोझ बन सकता है।
- समाय पर लोन न चुकाने स्थिति में क्रेडिट स्कोर पर नकारात्मक प्रभव पड़ता है।
- इस तरह के लोन से लोगों में विलासिता जैसी वस्तुएँ खरीदने की संभावनाएँ बढ़ जाती है।
- ब्याज मुक्त लोन बहुत ही कम सामान तथा सेवाओं पर ही उपलब्ध हो पाता है।
इसे भी पढ़ें—समान मासिक किस्त यानी ईएमआई क्या है 2023-2024
मिजोरम सीएम की बड़ी घोषणाएँ Interest Free Loan
मिजोरम कं मुख्यमंत्री ने 15 अगस्त 2024 रोज गुरूवार को आइजोल के लामुअल में भारतीय झंडा फहराते के बाद कई बड़ी घोषणाएँँकी। उन्होंने कहा कि मिजोरम सीलिंग ऑन गवर्नमेंट गारंटी एक्ट, 2011 में संशोधन का प्रस्ताव है, ताकि योग्य भागीदारों को 50 लाख रुपये तक का लोन मिल सके, जहाँ सरकार गारंटर होगी और ब्याज भी वहन करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह योजना शायद इस देश में पहली ऐसी योजना होगी।
सीएम लालदुहोमा ने यह भी कहा कि हमारी सरकार शीघ्र ही यूनिवर्सल हेल्थ केयर स्कीम नामक एक व्यापक स्वास्थ्य सेवा योजना भी शुरू करेगी। इस योजना तहत आम लोगों, सरकारी वेतनभोगी एवं पेंशनभोगी कर्मचारी को लाभ मिलेगा।
मिजो मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार ने मिजोरम राज्य के अंदर तथा बाहर से निजी निवेशकों तथा निवेश को आकर्षित करने हेतु पिछले फरवरी माह में मिजोरम सतत निेवेश नीति 2024 का शुभारंभ की है।