जानिए पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोन, इसकी लागत, फायदा, लाइसेंस, आवेदन की पूरी प्रक्रिया 2024

5
(1)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

वर्तमान दौर में पेट्रोल पंप डीलरशिप का बिजनेस काफी जोर पकड़ रहा है। भारत में कारें और सड़कें अधिक लोकप्रिय हो रही हैं, जिसका अर्थ है कि अधिक लोग अपने वाहनों के लिए पेट्रोल और डीजल का उपयोग कर रहे हैं। जिसके परिणामस्‍वरूप हमें पेट्रोल और डीजल खरीदने के लिए और अधिक पेट्रोल पंप की आवश्यकता है।

Table of Contents

जब आपके पास पेट्रोल पंप का व्यवसाय होता है, तो आप बहुत अधिक काम किए बिना पैसा कमा सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको पेट्रोल बेचने वाली कंपनी से डीलरशिप लेनी होती है। यह कंपनी निजी या सरकार के स्वामित्व वाली हो सकती है।

क्‍या है पेट्रोल पंप का बिजनेस: पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोन

पेट्रोल पंप का बिजनेस ऐसा होता जिसमे डीलरशिप लेकर और किसी जमीन पर पेट्रोल पंप का सेटअप कर काम शुरू किया जाता है। इसके लिए लाइसेंस लेना पड़ता है। सबसे पहले बड़ी-बड़ी पेट्रोल कंपनियाँ विज्ञापन निकालकर जगह की पहचान करती है। और लोग पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदन देते हैं।

इसे भी पढ़ें – 10 लाख का लोन लेकर कर सकते है अपना बिजनेस शुरू, जानिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से लोन कैसे लें 2024

इसे शुरू करने का खर्च उसके लोकेशन पर निर्भर करता है। गाँव में पंप लगाना शहरों के अपेक्षा सस्‍ता होता है। जब पंप लग जाता है तो तेल कंपनी प्रतिदिन या साप्‍ताहिक रूप में तेल की आपूर्ति करती है और वाहन वाले अपने गाड़ी में तेल भरवाते है। तेल कंपनियाँ कमिशन का निर्धारण एरिया के आधार पर करती है।

कितनी कमाई होती है पेट्रोल पंप में

यदि आप पेट्रोल पंप पर 1 लीटर पेट्रोल बेंचते हैं तो आपका ढाई से तीन रुपए का लाभ होता है। इस हिसाब से एक दिन में 4 से 5 हजार लीटर पेट्रोल बेचते हैं तो एक दिन की कमाई 15 हजार रुपए तक हो सकती है। इसी तरह 1 लीटर डीजल पर दो से ढाई रुपए का लाभ होता है। रोजाना 4 से 5 हजार लीटर पेट्रोल-डीजल बेचने पर हर महीने 10 लाख रुपए तक की कमाई हो सकती है। 

पेट्रोल पंप खोलने के लिए पात्रता/योग्‍यता: पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोन

  • पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोन प्राप्‍त के कुछ शर्तें और पात्रता होनी चाहिए जिसकी जानकारी निम्‍नलिखित है:—
  • आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • पेट्रोल पंप खोलने के लिए उम्र 21 से 55 साल के बीच होनी चाहिए।
  • आप इसे शहरों या ग्रामीण इलाकों में खोल सकते हैं।
  • शहरों में, आपको 12वीं कक्षा पूरी करनी होगी, जबकि ग्रामीण इलाकों में, आपको 10वीं कक्षा पूरी करनी होगी।
  • स्‍वतंत्रता सेनानी CC2 श्रेणी वालों के लिए शैक्षणिक योग्‍यता की कोई शर्तें नहीं होती है।  
  • पेट्रोल पंप के लिए आपके पास जमीन भी होनी चाहिए।
  • यदि आप किसी दूसरे की जमीन का उपयोग करना चाहते हैं तो जमीन मालिक से अनुमति लेनी होगी जिसे एओसी कहते हैं।

पेट्रोल पंप का व्‍यवसाय शुरू करने में लागत: पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोन

पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोन लेन के पहले आपको यह जानना आवश्‍यक है कि इस व्‍यवसाय में खर्च कितने होत है। यदि आप ग्रामीण क्षेत्रों में यह व्‍यवसाय करना चाहते हैं तो इसके लिए कम से कम 15 से 20 लाख रुपये की आवश्‍यकता होती है। शहरी क्षेत्रों के लिए कम से कम 50 लाख से 2 करोड़ या उससे अधिक भी लग सकता है। आवेदक के पास इतना पूँजी होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें – आपको कोई छोटा-मोटा काम करना है तो माइक्रो लोन अच्‍छा है, जानिये माइक्रो लोन कैसे ले सकते है 2024

यदि आप डीजल या पेट्रोल या सीएनजी ले जाना चाहते हैं, तो आप इसे ले जाने के लिए या तो एक ट्रक खरीद सकते हैं या किराए पर ले सकते हैं। यहाँ तक ​​कि सबसे छोटे ट्रक की कीमत भी 30 लाख रुपये से अधिक है।

एक ऐसी जगह खोलने के लिए जहां लोग पेट्रोल खरीद सकें, आपको एक निश्चित मात्रा में जमीन की आवश्यकता होती है। शहरों और कस्बों में आपको 800 से 1000 वर्ग फुट जमीन की जरूरत होती है, जो एक बड़े कमरे की तरह होती है। लेकिन अगर आप हाईवे जैसी बड़ी सड़क पर पंप खोलना चाहते हैं, तो आपको और भी अधिक जमीन की आवश्यकता होगी – 1200 वर्ग मीटर, जो वास्तव में एक बड़े मैदान की तरह होता है।

जहाँ तक जमीन की बात है तो यदि आपके पास अपनी जमीन है तो यह बेहतर है, लेकिन यदि आपके पास नहीं है, तो भी आप जमीन लीज पर लेकर पंप लगा सकते हैं और आपको कितनी जमीन की जरूरत है, उसके आधार पर अपने बजट की योजना बना सकते हैं।

पेट्रोल पंप का व्‍यवसाय करने के लिए डॅक्‍यूमेंट्स  

जब आप पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोन के लिए कुछ आवश्‍यक कागजात जरूरी है, जो निम्‍नलिखित है:–   

  • केवाइसी के लिए पैन कार्ड
  • आवासीय प्रमाण के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, रैट एग्रीमेंट, वोटर आईडी, राशन कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट
  • आपके बैंक खाते के पिछले छह महीने के बैंक स्‍टेटमेंट
  • जीएटी रजिस्‍ट्रेशन, बिजनेस का पैन कार्ड, शॉप्‍स एंड इस्‍टैब्लिशमेंट सर्टिफिकेट  

पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोन के लाभ: पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोन

पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोन के लाभ
पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोन के लाभ

किसी व्यवसाय को शुरू करने के लिए लोन किसी बैंक या अन्‍य वित्तीय संस्‍थान से लेते हैं। ऐसे ही पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोन किसी बैंक या वित्तीय संस्‍थान से ले सकते हैं। आज के इस डिजिटल युग में बैंक या वित्तीय संस्‍थान से लोन लेने के कई सारे लाभ मिलते हैं। [पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोन]

  • ज्‍यादा राशि का लोन—-अगर आपको अपने बिजनेस के लिए बहुत ज्यादा पैसों की जरूरत है तो आपको 1 करोड़ रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक का लोन मिल सकता है. लेकिन अगर आपको कम पैसों की जरूरत है तो आपको 50 हजार रुपये से शुरू होने वाला लोन भी मिल सकता है. चूंकि आप पेट्रोल पंप शुरू करना चाहते हैं, इसलिए बड़ा ऋण लेना बेहतर है।
  • तुरंत लोन प्रोसेसिंग—-डिजिटल प्‍लेटफार्म से लोन लेने में कम समय लगता है तथा आपको अधिक डॅक्‍यूमेंट देने की जरूरत नहीं होती है। इसका मतलब है कि ऋण जल्दी स्वीकृत हो जाता है और पैसा आपके खाते में तेजी से आ जाता है। [पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोन]
  • लोन चुकाने की ल्रंबी अवधि की सुविधा —- जब आप पेट्रोल खोलने के लिए लोन लेते हैं, तो आपको इसे चुकाने में 3 साल तक का समय लग सकता है। यह एक लंबा समय है, इसलिए आपको ऋण चुकाने के लिए जल्दबाजी करने की चिंता नहीं करनी होती है।
  • लोन चुकाने के विकल्‍प —-इस तरह के लोन को चुकाने कई विकल्‍प होते है जो आप चुन सकते हैं हर महीने, हर दो सप्ताह में या जब आपकी बिक्री अच्छी चल रही हो, तब थोड़ा-थोड़ा भुगतान कर सकते हैं।
  • लोन प्राप्‍त करने में कम समय लगना—–आपका लोन स्वीकृत होने के बाद 3 दिन में पैसा आपके बैंक खाते में भेज दिया जाता है। कभी-कभी बैंक के आधार पर इसमें 8 या 10 दिन तक का समय लग जाता है।
  • कम ब्‍याज दर—– जब आप नया पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोन लेते लेते हैं तो न्यूनतम ब्याज दर वह न्यूनतम राशि होती है जो आपको बैंक को वापस चुकानी होती है। आपको कितना ब्याज देना है, यह तय करने के लिए बैंक बहुत सारी जानकारी देखता है। अलग-अलग बैंकों की ब्याज दरें अलग-अलग हो सकती हैं। [पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोन]

पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोन के पहले कुछ ध्‍यान देने योग्‍य बातें

सबसे पहले, आपको एक जगह चुननी होगी और जमीन के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज इकट्ठा करने होंगे। फिर आपको पर्यावरण विभाग से अनुमति लेनी होगी. इसके बाद, आपको अपने व्यवसाय को स्वामित्व, कंपनी या साझेदारी के रूप में पंजीकृत कराना होगा। उसके बाद आपको एक विशेष बैंक खाता खुलवाना होगा तथा उसे सक्रिय रखना होगा। इसके अतिरिक्त, आपको अपने व्यवसाय के लिए पैन कार्ड प्राप्त करना होगा। अंत में, आपको हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, ऑयल इंडिया लिमिटेड और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन जैसी पेट्रोल पंप कंपनियों पर आवेदन करना पड़ेगा। [पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोन]

इसे भी पढ़ें – बिना परेशानी के लोन लेना हो तो पिरामल फाइनेंस से लोन लें? जानिये कैसे 2024 में यहाँ से लोन ले सकते हैं 

भारत में पेट्रोल-डीजल के सप्‍लायर जहाँ आवेदन देना है: पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोन

पेट्रोल पंप के लिए लोन लेने वाले आवेदक को यह जानना जरूरी है कि भारत में पेट्रोल-डीजल के सप्‍लायर कौन है। क्‍योंकि बैंक इस पर गौर करके ही लोन अप्रूव करते हैं। वैसे तो यहाँ कई सप्‍लायर हैं लेकिन कुछ नाम निम्‍नलिखित हैं:—-

  1. भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (Bharat Petroleum Corporation Limited)
  2. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (Indian Oil Corporation)
  3. रिलायंस पेट्रोलियम लिमिटेड (Reliance Petroleum Limited)
  4. इंद्रप्रस्‍थ पेट्रोल लिमिटेड (Indraprasth Gas Limited)
  5. हिंदुस्‍तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (Hindustan Petrol Corporation Limited)
  6. ऑयल एंड नेचुरल पेट्रोल कॉरपोरेशन लिमिटेड (Oil And Natural Petrol Corporation Limited
  7. एस्‍सार ऑयल लिमिटेड Essar Oil Limited
  8. शेल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Shell India Private Limited)
  9. टाटा पेट्रोडाइन (Tata Petrodyne Limited)
  10. केयर्न इंडिया लिमिटेड (Cairn India Limited)

भारत पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदन तथा लाइसेंस शुल्‍क

हम बताएंगे कि ग्रामीण इलाकों और शहर में पेट्रोल स्टेशन खोलने के लिए आवेदन करने में कितना फी लगता है। एसटी, एससी और ओबीसी नागरिकों जैसे विभिन्न समूहों के लोगों के लिए अलग-अलग शुल्क लिया जाता है। [पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोन]

भारत पेट्रोल पंप खाेेलनेके लिए आवेदन तथा लाइसेंंस शुल्‍क
भारत पेट्रोल पंप खाेेलनेके लिए आवेदन तथा लाइसेंंस शुल्‍क

शहरी इलाके

पिछड़े वर्ग के लिए 5000 रुपये

अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए 3000 रुपये

समान्‍य वर्ग के लिए 10,000 रुपये

ग्रामीण इलाके

पिछड़े वर्ग के लिए 4000 रुपये

अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए 2000 रुपये

समान्‍य वर्ग के लिए 7000 रुपये

पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोन हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप उस बैंक या वित्तीय संस्था को चुने जिससे आप लोन लेना चाहते है |
  • पेट्रोल पंप का मालिक बनने के लिए आपको पेट्रोल पंप डीलर सेलेक्शन वेबसाइट पर जाना होगा और वहां आवेदन करना होगा।
  • इसके बाद आपको पेट्रोल पंप के लिए लोन हेतु आवेदन के लिए आप किसी भी वित्तीय संस्था या बैंक में जाकर आवेदन करना होगा।
  • इसके बाद वहां के कर्मचारी से संपर्क कर पेट्रोल पंप खोलन के लिए लोन लेने के संबंध में कहें।
  • बैंक आपको पेट्रोल पंप पर लोन से जुड़ी सभी शर्तो की जानकारी देगा।
  • यदि आप उनके शर्तों से संतुष्ट होते है, तो आप लोन आवेदन के लिए फार्म ले सकते है।
  • अब आप फार्म भरकर तथा संबंधित दस्तावेज लगाकर उस संस्था या बैंक में जमा कर दे।
  • बैंक या संस्‍था द्वारा लोन पास होने पर निर्धारित समय में आपके खाते में लोन राशि भेज दी जायेगी।

पेट्रोल पंप खोलने के लिए प्रमाण पत्र या अनुमति

पेट्रोल पंप खोलने वालों को अपना व्यवसाय सुचारू रूप से चलाने के लिए कुछ प्रमाण-पत्र और सरकार से अनुमति की आवश्यकता होती है। इन कागजात में उन्हें अपना पेट्रोल पंप संचालित करने की अनुमति देने वाले प्रमाण-पत्र होते हैं।

  • लाइसेंसिंग प्राधिकरण से अनुमति (NOC)
  • नगर निगम विभाग तथा अग्नि सुरक्षा कार्यालय से अनुमति 
  • संबंधित अधिकारियों से अनुमति (NOC) 

इसे भी पढ़ें – आप भी जाने जन समर्थ से लोन कैसे लें, क्‍या है इसकी आसान प्रक्रिया 2024

अधिक जानकारी के लिए ये विडियो देखें

ऐसे सवाल जो, लोग अक्‍सर पूछते हैं FAQ

पेट्रोल पंप खोलने के लिए क्या आवश्यक है?

पेट्रोल पंप रखने के लिए, आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि जिस स्थान पर यह स्थित है वहां अच्छी बिजली हो। पेट्रोल पंपों को काम करने के लिए हमेशा बिजली की जरूरत होती है। और यदि आप इसे खोलना चाहते हैं, तो आपको उस जमीन को किराए पर देने के लिए जमीन मालिक के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करना होगा जहां पेट्रोल पंप होगा।

पेट्रोल पंप खोलने में कितना खर्चा आएगा?

पेट्रोल पंप खोलने के लिए 15 से 20 लाख रुपये तक का खर्च आयेगा। बड़े शहरो में खोलने के लिए 50 लाख से लेकर 1 या 2 करोड़ रुपये लग सकता है। [पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोन]

पेट्रोल पंप खोलने के लिए कितना जमीन चाहिए?

पेट्रोल पंप खोलने के लिए 800 से 2000 वर्ग मीटर जमीन चाहिए।

पेट्रोल पंप खोलने के लिए कौन कौन से कागजात चाहिए?

पेट्रोल पंप खेलने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, जमीन का एनओसी आदि चाहिए।

पेट्रोल पंप पर 1 लीटर पेट्रोल बेचने पर कितना का मुनाफा होता है?

पेट्रोल पंप पर 1 लीटर पेट्रोल बेचने मे ढाई से तीन रुपए का मुनाफा होता है। [पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोन]

उपसंहार—दोस्‍तो, अभी हमने इस आलेख में पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोन के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर आप अन्‍य दूसरे तरह के लोन लेना चाहते हैं तो हमारे इस ब्‍लॉग पर आइए और सारी जानकारी लेकर आप अपने लोन की आवश्‍यकता को पूरा करें। यदि यह जानकारी आपको अच्‍छी लगी हो तो इसे अपने सगे-संबंधियों और दोस्‍तों को शेयर करें तथा इस ब्‍लॉग पर वीजिट करें। धन्‍यवाद।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

कम ब्‍याज पर ये 5 तुरंत लोन देने वाला ऐप, 5 मिनट में रुपया खाते में