दोस्तो, आज के इस आलेख में हम आपको PM Suraj Portal 2024 के बारे में विस्तार से बतायेंगे। देश के एस सी/एस टी तथा ओबीसी वर्ग एवं सफाई कर्मचारी को बिजनेस करने के लिए लोन के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु भारत सरकार ने एक पोर्टल शुरू किया है। इस पोर्टल के माध्यम से उन लोगों को 15 लाख रुपये देने का प्रावधान किया गया है। यदि आप भी कोई बिजनेस शुरू करने वाले है तो पीएम सूरज पोर्टल के बारे में जानकारी हासिल करने लिए इस ब्लॉग पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें।
क्या है PM Suraj Portal 2024
PM Suraj Portal 2024 एक नया ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जिसे हमारे देश में अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्ग जैसे कुछ समूहों के लोगों को अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने में मदद करने के लिए बनाया गया है। इस पोर्टल को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने मार्च 2024 में बनाया था।
यह उन श्रमिकों को 15 लाख रुपये तक का ऋण प्राप्त करने की अनुमति देता है जो हमारे सड़कों और स्थानों को साफ रखते हैं, जिनमें एससी/एसटी और ओबीसी समुदाय के लोग भी शामिल हैं।
इस पैसे से वे नया व्यवसाय शुरू कर सकते हैं या अपने मौजूदा व्यवसाय को और बड़ा कर सकते हैं। सरकार इन समुदायों को कम ब्याज दरों पर और बिना किसी बिचौलिए के लोन देकर उनकी मदद करना चाहती है।
PM Suraj Portal 2024 शुरू किया गया था, तो प्रधान मंत्री मोदी ने उल्लेख किया था कि हमारे आस-पास की सफाई करने वाले श्रमिकों को उनकी मदद के लिए विशेष आयुष्मान कार्ड दिए जाएँगे। साथ ही, पोर्टल यह सुनिश्चित करने में मदद करेगा कि हर कोई, विशेष रूप से वंचित समूहों के लोग, विभिन्न कार्यक्रमों से अपनी ज़रूरत की सहायता प्राप्त कर सकें।
इसे भी पढ़ें—New Swarnima Loan Scheme: इस सरकारी योजना से मिलेगा महिलाओं को 2 लाख का लोन, केवल 5% वार्षिक ब्याज दर पर
PM Suraj Portal 2024 एक नजर में
- पोर्टल का पूरा नाम—–PM SURAJ Portal 2024
- इसे शुरू किया गया—– केंद्र सरकार द्वारा
- कब शुरू हुआ—– 13 मार्च 2024
- इसके मुख्य लाभार्थी—– देश के एससी/एसटी/अत्यंत पिछड़े वर्ग तथा सफाई कर्मचारी वाले नागरिक
- प्रस्तावित लोन राशि—– 15 लाख रुपये तक
- आवेदन की प्रक्रिया—–ऑनलाइन
PM Suraj Portal 2024 के फायदें व विशेषताएँ
PM Suraj Portal 2024 के कई सारे विशेषताएँ हैं जो निम्नलिखित हैं:—
- यह प्लेटफार्म समाज के गरीब तथा वंचित वर्ग के लोगों की मदद करेगी।
- इस पोर्टल के माध्यम से बिजनेस करने के लिए कम ब्याज पर 15 लाख रुपये लोन दिया जायेगा।
- इस लोन आसान किस्तों पर चुकाना होगा जिससे लोन धारक को सहूलियत हो सके।
- इस खास पोर्टल से लोग आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड, जो स्वास्थ्य सेवा में मदद करता है, राशन कार्ड, जो भोजन के लिए राशन पाने में मदद करता है और प्रधानमंत्री आवास योजना, जो लोगों को घर खोजने में मदद करती है, जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं से मदद पा सकते हैं।
- पीएम सूरज पोर्टल से लोन पाने वाले व्यक्ति को पैसे पाने के लिए किसी तरह की गारंटी नहीं करना पड़ता है।
- इस तरह का लोन एक बिजनेस लोन होगा जो अपना कारोबार या छोटा-मोटा उद्योग लगाने के लिए मिलेगा।
- लोन लेने वाले को बैंक में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
- इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से नये रोजगार के अवसर मिलेंगे।
PM Suraj Portal 2024 के लिए पात्रता मापदंड
- आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक को एससी/एसटी, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा सफाई कर्मचारी समुदाय से होना चाहिए।
- किसी बैंक का डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए।
- इस प्लेटफॉर्म पर लोन के लिए तभी अप्लाई करेंगे जब आपको कोई बिजनेस करना या छोटे-मोटे उद्योग लगाना हो।
- जहाँ तक आय प्रमाण की बात है तो अभी तक इसके बारे में कोई सरकारी नोटिफिकेशन नहीं हुआ है।
PM Suraj Portal 2024 के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- आवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- एक मोबाइल नंबर
- बिजनेस से जुड़े कागजात
- हाल का खीचा हुआ पासपोर्ट आकार का फोटो
- बैंक खाता का विवरण
- अपना ई-मेंल आईडी
इसे भी पढ़ें—यूवाईईजीपी लोन कैसे लें, क्या है यह योजना और 2024 में किसे यह लोन मिल सकता है जानिये पूरा विस्तार में
PM Suraj Portal 2024 पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
PM Suraj Portal 2024 पर लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको इस पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद लोन हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:—
- इस पर आवेदन करने के लिए आपको पीएम सूरज पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपको होम पेज पर “कॉर्पोरेशन लैंडिंग” पर क्लिक करें। फिर, ड्रॉप डाउन सूची में “आवेदक लॉगिन” पर क्लिक करें।
- अब आप किस कैटेगरी के हैं उसे चुनना होगा जैसे आप एससी/एसटी, पिछड़ा वर्ग या सफाई करने वाले है।
- आपको दिखाई देने वाले विकल्पों में से एक चुनें और फिर नीचे “लोन के लिए आवेदन करें” वाले बटन पर क्लिक करें।
- एक बॉक्स पॉप अप होगा जहाँ आप लॉग इन कर सकते हैं। उस बॉक्स के नीचे, आपको एक संदेश दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा “अभी तक साइन अप नहीं किया है? कृपया साइन अप करें।” नया खाता बनाने के लिए उस साइन अप पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक पंजीकरण फ़ॉर्म दिखाई देगा।
- सबसे पहले, एक विकल्प चुनें: एससी, एसटी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग या सफाई कर्मचारी।
- उसके बाद, नीचे मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें और “सबमिट ओटीपी” पर क्लिक करें।
- यह जाँचने के लिए कि यह आप ही हैं, क्लिक करने के बाद आपको अपना पासवर्ड टाइप करना होगा।
- अपना पासवर्ड दो बार टाइप करें और नीचे दिख रहे कैप्चा को भरें, फिर साइन अप बटन दबाएँ।
- इस तरह आपका पंजीकरण होगा।
- अब आपको अपना यूजर नेम तथा पासवर्ड मिलेगा जिसका उपयोग आप वेबसाइट में प्रवेश करने के लिए कर सकते हैं।
- जब आप क्लिक करेंगे, तो आपकी स्क्रीन पर एक फ़ॉर्म पॉप अप होगा। बस इस फ़ॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को सही-सही भरें।
- इसके बाद, आपको सभी महत्वपूर्ण कागजात को अपलोड करें तथा ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक कर फॉर्म को सबमिट कर दें।
इसे भी पढ़ें—अब एससी, एसटी व महिलाएँ 2025 तक Stand Up India Loan योजना से लाभ उठा सकते हैं, क्या है इसकी पूरी प्रक्रिया
ऐसे सवाल जो, लोग अक्सर पूछते हैं FAQ
पीएम-सुराज योजना क्या है?
यह एक प्लेटफॉर्म है जहाँ से समाज के वंचित वर्ग के लोगों को बिजनेस/उद्यम करने के लिए 15 लाख रुपये का लोन केंद्र सरकार के द्वारा प्राप्त होगा।
पीएम सूरज पोर्टल 2024 कब शुरू हुआ?
यह पोर्टल 13 मार्च 2024 को शुरू हुआ।
पीएम सूरज पोर्टल 2024 को किसने शुरू किया?
इसे भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुरू किया।
पीएम सूरज पोर्टल 2024 के माध्यम से कितने का लोन मिलेगा?
इस पर 15 लाख रुपये का लोन मिलेगा।
पीएम सूरज पोर्टल 2024 के माध्यम से लोन किस कार्य के लिए मिलेगा?
यह लोन बिजनेस करने के लिए मिलेगा।
उपसंहार—दोस्तो, अभी हमने इस आलेख में PM Suraj Portal 2024 के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर आप और भी दूसरे तरह के लोन लेना चाहते हैं तो हमारे इस ब्लॉग पर आइए और सारी जानकारी लेकर आप अपने लोन की आवश्यकता को पूरा करें। यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी है तो इसे अपने सगे-संबंधियों और दोस्तों को शेयर करें तथा इस ब्लॉग पर वीजिट करें। धन्यवाद।