दोस्तो, आज के इस आलेख में हम आपको Poonawalla Personal Loan के विषय में विस्तार पूर्वक बताएंगे। यदि बहुत कोशिशों के बाद भी आपको लोन नहीं मिल रहा है तो ऐसी स्थिति में आप पूनावाला फिनकॉर्प लिमिटेड कंपनी की ओर से आपको आसानी से लोन मिल जायेगा। यह कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा संचालित होती है जिससे यहाँ से लोन लेना काफी सुरक्षित होता है। बस आपको आवेदन प्रक्रिया मालूम होनी चाहिए। यदि आप यहाँ से लोन लेना चाहते हैं तो योग्यता, ब्याज दरें, लाभ तथा अप्लाई प्रक्रिया आदि के बारे में जानकारी के लिए इस ब्लॉग पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें।
- पूनावाला फिनकॉर्प क्या है?
- क्या है Poonawalla Personal Loan
- Poonawalla Personal Loan लेने के फ़ायदे
- पूनावाला फिनकॉर्प बैंक के लोन प्रकार
- Poonawalla Personal Loan में कितनी राशि मिलती है
- Poonawalla Personal Loan पर ब्याज दर
- Poonawalla Personal Loan के लिए डॉक्यूमेंट
- Poonawalla Personal Loan पात्रता मापदंड
- Poonawalla Personal Loan चुकाने की अवधि
- Poonawalla Personal Loan आवेदन करने की प्रक्रिया
- ऐसे सवाल जो, लोग अक्सर पूछते हैं FAQ
पूनावाला फिनकॉर्प क्या है?
यह एक तित्तीय कंपनी है जिसे बैंक भी कहा जाता है। यह कंपनी अपने आसपास के ग्राहकों को कई तरह के लोन प्रदान करती है। आपको जिस जरूरत के लिए लोन चाहिए पूनावाला फिनकॉर्प से आप उसके हिसाब से लोन ले सकते हैं।
क्या है Poonawalla Personal Loan
पूनावाला फिनकॉर्प लिमिटेड कंपनी से लिया जाने वाला लोन Poonawalla Personal Loan कहलाता है। इस लोन को हासिल करके अपनी विभिन्न जरूरतों को पूरा किया जा सकता है। कोई भी महिला या पुरुष जिसे लोन की आवश्यकता है वे सभी इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन लोन लेने के लिए कुछ योग्यता शर्तें निर्धारित की गई है तथा कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट्स निर्धारित किए गए हैं जिसकी पूरी जानकारी आपको जरूर होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें—–L&T Finance Se Personal Loan Kaise Len 2024:बिना गारंटी के यह लोन आपके खाते में शीधे जायेगा, जानिये कैसे
Poonawalla Personal Loan लेने के फ़ायदे
इस लोन को लेने पर आपको कुछ फायदे भी मिलेंगे जो निम्नलिखित हैं: –
- जिन्हें भी लोन की आवश्यकता है वे यहाँ पर ऑनलाइन तरीके से लोन के लिए आवेदन कर सकते है। यहाँ पूरी प्रक्रिया डिजीटलाइज्ड है।
- अधिक लोन मिलने की वजह से व्यक्तियों को अलग-अलग स्थान से लोन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- लोन के लिए आवेदन करने के बाद कुछ ही समय में लोन प्रदान कर दिया जाता है। यहाँ लंबा समय नहीं लगता है।
- आवेदक को किसी भी प्रकार की कोई भी सिक्योरिटी इस लोन को लेने के लिए जमा नहीं करनी होती है।
- लिए जाने वाले लोन के उपयोग को लेकर कोई भी अत्यधिक महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश नहीं है जिसकी वजह से जरूरत के अनुसार लोन को उपयोग में लिया जा सकता है।
- Poonawalla Personal Loan के लिए आवेदन हेतु इस संस्थान ने कुछ ही स्टेप्स रखे हैं जिन्हें फॉलो करके मात्र कुछ ही मिनटों में आवेदन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की जा सकती है।
- लोन के लिए आवेदन करते समय आपको पहले किसी भी प्रकार का कोई भी चार्ज भुगतान नहीं करना होता है।
- इसके अतिरिक्त सबसे बड़ा लाभ यह है कि पूरा लोन चुकाने के बाद आपको क्रेडिट स्कोर में काफी लाभ मिलता है।
पूनावाला फिनकॉर्प बैंक के लोन प्रकार
- व्यावसायिक लोन
- प्रोफेसनल लोन
- पर्सनल लोन
- संपति पर लोन
- मशीनरी लोन
- ऑटो लिज लोन
- होम लोन
- प्री-ओन्ड कार लोन
- चिकित्सा उपकरण के लिए लोन
इसे भी पढ़ें—–यूवाईईजीपी लोन कैसे लें, क्या है यह योजना और 2024 में किसे यह लोन मिल सकता है जानिये पूरा विस्तार में
Poonawalla Personal Loan में कितनी राशि मिलती है
Poonawalla Personal Loan राशि अधिक से अधिक 30 लाख रुपये तक मिल सकती है। जिस भी जरूरत के लिए आप लोन लेना चाहते हैं, अगर वह 30 लाख रुपये से नीचे में पूरी हो रही है तो ऐसी स्थिति में आप यह लोन ले सकते हैं। इस कंपनी के द्वारा यह लोन व्यक्तिगत जरूरतो को पूरा करने के लिए प्रदान किया जाता है तथा यह एक अनसिक्योर्ड लोन होता है। अगर आप आवेदन करते हैं तो जो भी लोन राशि आपको दी जाएगी वह आपकी योग्यता को देखते हुए ही आपको प्रदान की जाएगी जोकि कम या ज्यादा हो सकती है।
Poonawalla Personal Loan पर ब्याज दर
Poonawalla Personal Loan की शुरुआती वार्षिक ब्याज दर 9.99% है। जब आप लोन के लिए आवेदन करेंगे तो इस ब्याज दर से अधिक ब्याज दर आपकी लोन राशि पर लगाई जाएगी। वही लोन प्रदान करने से पहले आपको ब्याज दर से जुड़ी जानकारी जरूर बताई जाएगी। अगर आपके अच्छे क्रेडिट स्कोर है और आय का कोई अच्छा साधन है तो ऐसी स्थिति में आपको कम ब्याज दर पर लोन मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें—–Fino Payment Bank Loan Apply Online 2024: जानिये किसे और कैसे मिलेगा लाखों का यह लोन
Poonawalla Personal Loan के लिए डॉक्यूमेंट
यदि आप Poonawalla Personal Loan के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने लिए सोच रहे हैं तो आपको उस समय कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा जो निम्नलिखित है:—
- केवाईसी डॉक्युमेंट्—-पैन कार्ड, आधार कार्ड
- पहचान प्रमाण—-ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड
- आय प्रमाण—-पिछले तीन महीनो का बैंक स्टेटमेंट, आईटीआर, सैलरी स्लिप
- अन्य—-मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, इमेल आईडी, आदि
Poonawalla Personal Loan पात्रता मापदंड
पात्रता मापदंडों को पूरा करने पर तुरंत आपको Poonawalla Personal Loan प्रदान कर दिया जाएगा। इसके लिए निम्नलिखित पात्रता मापदंड हैं:—
- आवेदक की आयु सीमा 22 वर्ष से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने वाला व्यक्ति भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- व्यक्ति या तो कोई सरकारी जॉब करने वाला होना चाहिए या फिर प्राइवेट जॉब अथवा व्यक्ति के पास स्वयं का कोई ना कोई अच्छा व्यवसाय जरूर होना चाहिए।
- जो भी काम आवेदक के द्वारा किया जा रहा है उसका अनुभव 1 वर्ष का जरूर होना चाहिए।
- महीने की नेट टेक होम सैलरी 30,000 रुपये जरूर होनी चाहिए।
Poonawalla Personal Loan चुकाने की अवधि
Poonawalla Personal Loan चुकाने के लिए मिलने वाला समय 1 वर्ष से लेकर 5 वर्ष तक का मिलता है। यदि आप 5 वर्षों में लोन को चुका सकते हैं तो ऐसी स्थिति में आप इस लोन के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी करके इसे प्राप्त कर सकते हैं।
जब भी आप लोन के लिए आवेदन करें लोन चुकाने की समय सीमा से जुड़ी जानकारी को ध्यानपूर्वक जान लें क्योंकि लोन लेने पर उसे समय पर जमा कर देने पर बहुत ही लाभ मिलता है। इस लोन का आप आसान ईएमआई भी करवा सकते हैं तथा आप आसानी से पूरी लोन राशि को जमा कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें—–Shriram Finance Se Loan Kaise Len: यहाँ बिना गारंटी के केवल 72 घंटों में मिलेगा 15 लाख रुपए का लोन
Poonawalla Personal Loan आवेदन करने की प्रक्रिया
Poonawalla Personal Loan के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होती है, इसलिए आपको ऑनलाइन ही अप्लाई करना होगा जिसके लिए निम्नलिखित स्टेप्स इस प्रकार है:-
- आवेदन के लिए सबसे पहले पूनावाला फिनकॉर्प बैंककी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उसे ओपन कर लेना है।
- अब यहाँ रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कंप्लीट कर लेनी है। वहीं अगर आपने पहले कभी रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो ऐसी स्थिति में लॉगिन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है।
- अब मांगी जाने वाली सभी जानकारी दर्ज कर देनी है और मोबाइल नंबर को वेरीफाई करवा लेना है।
- अब लोन राशि को दर्ज कर देना है और उसे चुकाने के लिए समय को भी दर्ज कर देना है।
- उसके बाद कुछ बेसिक जानकारी पूछी जाएगी जो दर्ज करनी है तथा बैंक खाते का विवरण भी दर्ज कर देना है।
- अब सही क्वालिटी के साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड कर देना है।
- इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद सबमिट से संबंधित ऑप्शन पर क्लिक करके आवेदन को सबमिट कर देना है।
- अब लोन के लिए पात्र होने पर आपको बता दिया जाएगा तथा लोन राशि आपको प्रदान कर दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें—CitiBank Se Personal Loan 2024: सिटीबैंक दे रही है पर्सनल लोन जिसे भी चाहिए तुरंत करें लोन के लिए आवेदन
ऐसे सवाल जो, लोग अक्सर पूछते हैं FAQ
क्या पूनावाला फिनकॉर्प से लोन लेना सुरक्षित है?
बिल्कुल सुरक्षित है क्योंकि यह बैंक आबीआई से संचालित होता है।
पूनावाला फिनकॉर्प पर्सनल लोन कितना मिलता है?
इस लोन में आपको 30 लाख रुपये की राशि मिलती है।
पूनावाला फिनकॉर्प से 1 लाख पर कितना ब्याज लगता है?
इस पर मासिक ब्याज 830 से 2500 तक लग सकता है।
पूनावालाफिनकॉर्प पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता क्या है?
आवेदक की उम्र 22 वर्ष से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सरकारी या गैर सरकारी जॉब होनी चाहिए। नियमित आय स्त्रोत होना चाहिए। जो भी काम आवेदक के द्वारा किया जा रहा है उसका अनुभव 1 वर्ष का जरूर होना चाहिए।
पूनावाला फिनकॉर्प पर्सनल लोन लेने के लिए कौन से दस्तावेज लगते हैं?
इसके लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, बिजली बिल, बैंक स्टेटमेंट, सैलरी स्लिप, आदि की दस्तावेज लगते हैं।
उपसंहार—दोस्तो, अभी हमने इस आलेख में Poonawalla Personal Loan के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर आप और भी दूसरे तरह के लोन लेना चाहते हैं तो हमारे इस ब्लॉग पर आइए और सारी जानकारी लेकर आप अपने लोन की आवश्यकता को पूरा करें। यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी है तो इसे अपने सगे-संबंधियों और दोस्तों को शेयर करें तथा इस ब्लॉग पर वीजिट करें। धन्यवाद।