दोस्तो, आज के इस आलेख में आपको RBL Bank Home Loan के बारे में विस्तार से जानकारी शेयर करेंगे। अभी इस महंगाई के दौर में मध्यम वर्ग के लोगों को मकान खरीदना काफी मुश्किल होता जा रहा है। बहुत से लोग ऐसे हैं जिनकी कमाई से तो घर का खर्च दिक्कत से चलता है। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं, भारत में कई सार्वजनिक बैंक तथा वित्तीय कंपनियाँ हैं जो होम लोन देकर लोगों को घर के सपनों को पूरा करना आसान कर दिया है। इनकी सूची में एक आरबीएल बैंक भी है जो होम लोन प्रदान करता है। यदि आप भी इस बैंक से होम लोन लेना चाहते हैं तो इस ब्लॉग पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें।
- क्या है RBL Bank Home Loan
- RBL Bank लोन के प्रकार
- RBL Bank Home Loan में कितनी राशि मिलती है
- RBL Bank Home Loan पर कितनी ब्याज दर होती है
- RBL Bank Home Loan पर प्रोसेसिंग शुल्क व अन्य चार्जेज
- RBL Bank Home Loan चुकाने की समय सीमा
- RBL Bank Home Loan लेने की पात्रता मापदंड
- RBL Bank Home Loan लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्वस
- RBL Bank Home Loan लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- ऐसे सवाल जो, लोग अक्सर पूछते हैं FAQ
क्या है RBL Bank Home Loan
अपना घर बनाने या खरीदने के लिए जो लोन आरबीएल से लिया जाता है उसे ही RBL Bank Home Loan कहते हैं। यह देश के प्रमुख प्राइवेट सेक्टर का एक बैंक है जिसकी शाखाएँ देश के हर प्रमुख शहरों में फैली हुई है।
आरबीएल बैंक एनएसई तथा बीएसई दोनों पर सूचीबद्ध है। यह बैंक कॉरपोरेट बैंकिंग, वाणिज्यिक बैंकिंग, रिटेल एसेट्स, वित्तीय बाजार संचालन तथा शाखा तथा व्यवसाय बैंकिंग जैसे सेवाएँ देता है। यह कई तरह के लोन भी प्रदान करता है। जिससे इसकी लोकप्रियता बढ़ गई है।
इसे भी पढ़ें–Sundaram Finance Home Loan 2024: यहाँ से कुछ ही मिनटों में मिलेगा लाखों का होम लोन, ऐसे पूरी करें आवेदन प्रक्रिया
RBL Bank लोन के प्रकार
यह बैंक कई प्रकार के लोन वितरित करता है जो निम्नलिखित है:—
होम लोन, पर्सनल लोन, गोल्ड लोन, कार लोन, दोपहिया लोन, एजुकेशन लोन, संपति पर लोन, संपत्ति के विरुद्ध लघु तथा सूक्ष्म लोन, आदि।
RBL Bank Home Loan में कितनी राशि मिलती है
वैसे तो RBL Bank Home Loan में अधिकतम 10 करोड़ तक की राशि मिलती है लेकिन इससे कम भी मिल सकती है क्योंकि यह कई बातों पर निर्भर करती है। सबसे अच्छी बात यह है लोन अप्रूव हो जाने पर राशि आपके बैंक खाते में तुरंत ही भेज दी जाती है।
आरबीएल बैंक लोगों को अपने परिवार के लिए आरामदायक घर बनाने का एक शानदार अवसर प्रदान कर रहा है। इसलिए, अगर आप अपना खुद का घर बनाने का सपना देखते हैं, तो RBL बैंक उस सपने को साकार करने में मदद कर सकता है।
इसे भी पढ़ें–सस्ते ब्याज पर आईसीआईसीआई बैंक होम लोन के लिए 2024 में इन टिप्स को अपनाएँ, फायदे में रहेंगे
RBL Bank Home Loan पर कितनी ब्याज दर होती है
जहाँ तक RBL Bank Home Loan पर ब्याज दर की बात है तो बैंक प्रतिवर्ष 8.90 प्रतिशत ब्याज वसूलता है। यह शुरूआती ब्याज दर है। जब आप होम लोन के लिए आवेदन करेंगे तो हो सकता है आपको इससे ज्यादा या कम ब्याज दर चुकाना हो सकता है।
ब्याज दर कई बातों पर निर्भर करती है जैसे आपकी योग्यता, होम लोन राशि, समय सीमा आदि। अगर आप आरबीएल बैंक का नियमित ग्राहक हैं, तो आप यहाँ से कम ब्याज दर पर होम लोन ले सकते हैं। आपको पूरा लोन एक साथ चुकाने की ज़रूरत नहीं है। आप इसे थोड़ा-थोड़ा करके छोटी-छोटी राशियों में चुका सकते हैं, जिन्हें किश्तें कहा जाता है। हाँ, आप RBL बैंक के होम लोन को किश्तों में चुका सकते हैं।
RBL Bank Home Loan पर प्रोसेसिंग शुल्क व अन्य चार्जेज
इस बैंक से होम लोन लेने पर ब्याज के अलावा कई अन्य तरह के शुल्क व चार्ज लगता है जो निम्नलिखित है:—-
प्रोसेसिंग शुल्क—लोन राशि 30 लाख रुपये तक के लिए कुल लोन राशि का 1.5% तथा 30 लाख रुपये से अधिक के लिए कुल लोन राशि का 1% लगता है।
आवेदन शुल्क—5000 रुपये
ईएमआई के विलंबित भुगतान पर—- अतिदेय राशि पर प्रति माह 2% अतिरिक्त ब्याज
सिबिल रिपोर्ट के लिए शुल्क—- 100 रुपये प्रति प्रकरण
डुप्लीकेट ब्याज व मूलधन सर्टिफिकेट —250 रुपये
चेक आदि का अनादर शुल्क बाउंस—500 रुपये
इसे भी पढ़ें—कम ब्याज पर सारस्वत बैंक होम लोन लेने का सुनहरा मौका, जानें अप्लाई प्रॉसेस क्या है 2024 में
RBL Bank Home Loan चुकाने की समय सीमा
आरबीएल बैंक लोगों को 25 साल में अपने RBL Bank Home Loan का भुगतान करने की सुविधा देता है। इसका मतलब है कि उनके पास अपने सभी भुगतान करने के लिए पर्याप्त समय है। अगर आपका पहले से ही आरबीएल बैंक में खाता है, तो आप होम लोन प्राप्त कर सकते हैं और उसे चुकाने के लिए और भी ज़्यादा समय ले सकते हैं।
बैंक आपके CIBIL स्कोर नामक चीज़ को देखता है, जो दर्शाता है कि आप उधार लिए गए पैसे को चुकाने में कितने अच्छे हैं। अगर आपका CIBIL स्कोर ज़्यादा है, तो आप अपने लोन पर अच्छा सौदा पा सकते हैं, जैसे कि उधार लेने के लिए ज़्यादा पैसे और कम ब्याज दरें।
RBL Bank Home Loan लेने की पात्रता मापदंड
किसी बैंक से लोन लेने के लिए पात्रताएँ व योग्यताएँ निर्धारित होती हैं जिसके बिना, लोन मिलना काफी मुश्किल होता है। इसलिए आरबीएल बैंक भी कुछ योग्यताएँ निर्धारित कर दिया है जो निम्नलिखित है:—
- आवेदक की उम्र 18 साल से अधिक होने चाहिए।
- आवेदक का भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।
- उसके पास कोई व्यवसाय होना चाहिए जिससे नियमित आय हो।
- आवेदक की आय 25,000 रुपये मासिक से ज्यादा होनी चाहिए।
- किसी वित्तीय संस्थान या बैंक का डिफॉल्टर नहीं हो।
- आवेदक के पास सभी आवश्यक कागजात होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें—एचडीएफसी होम लोन लेने जा रहे हैं तो ठहरिए, जानिये 2024 में इसके अन्य चार्जेज या शुल्कों के बारे में
RBL Bank Home Loan लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्वस
आज जो वित्तीय संस्थान या बैंक जबा आवेदकों को लोन प्रदान करते हैं तो उसके लिए कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट्स चाहिए। इसके बिना लोन की कल्पना नहीं की जा सकती हैं। ये कागजात निम्नलिखित हैं:—
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बिजली बिल का कागजात
- आय प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- अपने प्रोपर्टी का कागजात
इसे भी पढ़ें—-PM Home Loan Subsidy Yojana 2024: आपको अपना घर बनाने के लिए सरकार दे रही है सब्सिडी पर लोन, जानें इसकी आवेदन प्रक्रिया
RBL Bank Home Loan लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले RBL Bank Home Loan लेने के लिए आपको एक एंड्रॉयड मोबाइल हाना चाहिए।
- अब अपने मोबाइल में आरबीएल बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ।
- इसमें लॉग इन करने के लिए आप अपना मोबाइल नंबर तथा पासवर्ड डाले।
- जब लॉग इन कर लेंगे तो उसमें कई तरह के लोन ऑप्सन मिलेंगे।
- इनमें आपको हाउसिंग लोन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक आवेदन फॉर्म का पेज आयेगा।
- आपको उस फॉर्म को भरना होगा। जो चीज उसमें भरना है उसे सही-सही उस स्थान पर लिख देना हे।
- अब आपको भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर देना है।
- जब आपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा तो बैंक आपके द्वारा दी गई जानकारियों की जाँच कर सही पाये जाने पर लोन अप्रूव हो जायेगा।
इसे भी पढ़ें—-Federal Bank Home Loan: इस बैंक से मिल रहा है 15 करोड रुपये का होम लोन, कोई भी व्यक्ति कर सकता है आवेदन
ऐसे सवाल जो, लोग अक्सर पूछते हैं FAQ
आरबीएल बैंक हाउसिंग लोन से मैं किस प्रकार की संपत्ति खरीद सकता हूँ?
इस लोन से घर खरीद सकते हैं, मकान का निर्माण कर सकते हैं तथा मकान की मरम्मति एवं नवीकरण कर सकते है।
क्या मुझे RBL बैंक से होम लोन के लिए आवेदन करने के लिए सह-आवेदक की आवश्यकता है?
हाँ, प्रोपर्टी के सभी सह-मालिकों के लिए सह आवेदक जरूरी है।
क्या मुझे आरबीएल बैंक होम लोन पर कोई कर लाभ मिलता है?
हाँ, आप होम लोन मूलधन पर 1.5 लाख रुपये तक की कर कटौती का दावा कर सकते हैं।
क्या विदेशी नागरिक आरबीएल बैंक से गृह ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं?
नहीं, ऐसा कोई प्रावधान नहीं है।
आरबीएल बैंक बंधक पर फौजदारी शुल्क क्या हैं?
वैसे तो फ्लोटिंग-रेट मॉर्गेज के लिए, फोरक्लोज़र शुल्क नहीं लिया जाता है। लेकिन फिक्स्ड-रेट होम लोन पर बकाया मूल राशि का 3% फोरक्लोज़र शुल्क लगाया जाता है।
उपसंहार—दोस्तो, अभी हमने इस आलेख में RBL Bank Home Loan के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर आप और भी दूसरे तरह के लोन लेना चाहते हैं तो हमारे इस ब्लॉग पर आइए और सारी जानकारी लेकर आप अपने लोन की आवश्यकता को पूरा करें। यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी है तो इसे अपने सगे-संबंधियों और दोस्तों को शेयर करें तथा इस ब्लॉग पर वीजिट करें। धन्यवाद।