दोस्तो, आज के इस आलेख में हम आपको Reliance Home Loan के बारे में विस्तार से बताएंगे। अन्य कंपनियों की तरह वर्तमान समय में रिलायंस कंपनी से भी होम लोन लिया जा सकता है। इस लोन को प्राप्त करने के लिए आपको कुछ जानकारी हासिल करके आवेदन करना होगा। अगर यह लोन आपको मिल जाता है तो आप घर का निर्माण इस लोन से करवा सकेंगे। घर का नवीनीकरण या फिर घर भी इस लोन से खरीद सकेंगे। यदि आप रिलायंस होम लोन लेना चाहते हैं तो इस ब्लॉग पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़े।
- क्या है Reliance Home Loan
- Reliance Home Loan के प्रकार
- Reliance Home Loan कितना मिलता है
- Reliance Home Loan फ़ायदे और विशेषताएं
- Reliance Home Loan के लिए पात्रता मापदंड
- Reliance Home Loan के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- Reliance Home Loan ब्याज दर
- Reliance Home Loan चुकाने के लिए मिलने वाला समय
- Reliance Home Loan के बारे में जानकारी हेतु संपर्क सूत्र
- Reliance Home Loan के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया
- ऐसे सवाल जो, लोग अक्सर पूछते हैं FAQ
क्या है Reliance Home Loan
अपने सपनों का घर बनाने के लिए या खरीदने के लिए जो लोन रिलायंस संस्थान से लिया जाता है उसे ही Reliance Home Loan कहते हैं। रिलायंस संस्थान रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड के नाम से रजिस्टर है। अलग-अलग जगह से व्यक्तियों ने इस संस्थान से होम लोन प्राप्त किया है। इस लोन को प्राप्त करके लोन की राशि को छोटी-छोटी किस्तों में चुकाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें—Fino Payment Bank Loan Apply Online 2024: जानिये किसे और कैसे मिलेगा लाखों का यह लोन
Reliance Home Loan के प्रकार
रिलायंस होम फाइनेंस कई तरह के होम लोन देता है जो निम्नलिखित है:—-
- रिलायंस होम फाइनेंस होम इम्प्रूवमेंट लोन
- रिलायंस होम फाइनेंस होम एक्सटेंशन लोन
- किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रिलायंस होम फाइनेंस होम लोन
- कृषिविदों के लिए रिलायंस होम फाइनेंस होम लोन
- वेतनभोगी और स्व-नियोजित के लिए रिलायंस होम फाइनेंस रूरल हाउसिंग फाइनेंस
- रिलायंस होम फाइनेंस प्री-अप्रूव्ड लोन
Reliance Home Loan कितना मिलता है
आपको कितनी लोन की राशि मिलेगी यह संपत्ति (प्रोपर्टी) के मूल्य पर निर्भर करती है। इस संस्थान से संपत्ति के मूल्य का 80% तक होम लोन लिया जा सकता है। उदाहरण के लिए जैसे कोई संपत्ति 10 लाख रुपये की है तो 8 लाख रुपये तक का होम लोन लिया जा सकता है।
इसी प्रकार 50 लाख की संपत्ति होने पर 40 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है। आप खुद भी कैलकुलेशन कर सकते हैं कि आखिर में आपको कितना लोन मिल सकता है। संपत्ति के अलावा आपकी योग्यता को भी देखा जाएगा और आपके लिए लोन राशि निर्धारित करके आपको लोन प्रदान किया जाएगा। यहाँ से आपको 75 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें—Shriram Finance Se Loan Kaise Len : यहाँ बिना गारंटी के केवल 72 घंटों में मिलेगा 15 लाख रुपए का लोन
Reliance Home Loan फ़ायदे और विशेषताएं
कुछ फायदे और विशेषताएं भी Reliance Home Loan की है। जो इस प्रकार है: –
- सभी पात्र व्यक्ति जिनकी लोन लेने की इच्छा है वह रिलायंस होम लोन ले सकते हैं।
- अधिक लोन मिलने की वजह से अलग-अलग स्थानो से लोन नहीं लेना पड़ता है।
- इस संस्थान ने ऑफिशियल वेबसाइट भी उपलब्ध करवाई है जहां से भी जानकारी हासिल किया जा सकता है।
- आपको आपकी इच्छा के अनुसार ही लोन प्रदान किया जाएगा। वही आप अपनी इच्छा से लोन चुकाने का समय चुन सकेंगे तथा क़िस्त का चयन भी कर सकेंगे।
- लिए जाने वाले लोन को जब आप समय पर जमा करेंगे तो आपके क्रेडिट स्कोर में भी बढ़ोतरी की जाएगी।
इसे भी पढ़ें—CitiBank Se Personal Loan 2024: सिटीबैंक दे रही है पर्सनल लोन जिसे भी चाहिए तुरंत करें लोन के लिए आवेदन
Reliance Home Loan के लिए पात्रता मापदंड
होम लोन के लिए आवेदन करते समय इन पात्रता मापदंडों को पूरा करना जरूरी है: –
- होम लोन प्राप्त करने के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक के सिबिल स्कोर पहले कभी लोन न जमा करने की वजह से खराब नहीं होने चाहिए।
- आवेदक या तो वेतन भोगी या स्वनियोजित होना चाहिए।
- आवेदक के पास कोई ना कोई ऐसा इनकम सोर्स जरूर मौजूद होना चाहिए जो स्थाई हो।
- रिलायंस होम फाइनेंस ने इस लोन के लिए जो भी नियम तथा शर्तें रखी है वह सभी आपको स्वीकार जरूर होनी चाहिए।
Reliance Home Loan के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
डॉक्यूमेंट देखकर लोन की मंजूरी दी जाती है। इसलिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज जरूर होने चाहिए: –
- पहचान प्रमाण—-मतदाता पहचान पत्र / आधार कार्ड /पासपोर्ट / पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस
- निवास प्रमाण—-बिजली गैस या पानी का बिल
- आय प्रमाण—-वेतन प्रमाण पत्र / वेतन की पर्चियां / पीडीएफ / बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
- संपत्ति प्रमाण—-संपत्ति से जुड़े महत्वपूर्ण कागजात
Reliance Home Loan ब्याज दर
जहां तक Reliance Home Loan की ब्याज दर की बात है तो यह संस्थान होम लोन पर 9.75% से अधिक का ब्याज वसूल करता है। इससे अधिक ही ब्याज दर होम लोन पर लगाया जाएगा। वही बताई जाने वाली ब्याज दर वार्षिक शुरुआती है। इस लोन को लेने पर सबसे खास बात यह भी देखने को मिलेगी की आपकी योग्यता इनकम सोर्स आदि देखकर यह संस्थान आपके लिए ब्याज दर तय करेगा।
इसे भी पढ़ें—Jio Loan Kaise Len 2024: जिओ दे रहा है लाखों का लोन,पायें घर बैठे, जल्दी आवेदन करें
Reliance Home Loan चुकाने के लिए मिलने वाला समय
सभी प्रकार के लोन को हमेशा समय पर ही चुकाना होता है। ठीक उसी प्रकार रिलायंस होम लोन को भी समय पर चुकाना होगा। रिलायंस होम लोन अधिक से अधिक 20 वर्षों तक के लिए दिया जा सकता है। अधिक समय इसलिए प्रदान किया जाता है ताकि आसान किस्तों में व्यक्ति अपने लोन को चुका सके। यदि आप जल्दी लोन जमा करना चाहते हैं तो लोन की बड़ी किस्त करवाकर लोन जल्दी भी जमा कर सकते हैं।
Reliance Home Loan के बारे में जानकारी हेतु संपर्क सूत्र
यदि आपको Reliance Home Loan संबधित किसी भी तरह की अपडेट या जानकारी हासिल करना हो तो इस संपर्क सूत्र का उपयोग कर सकते हैं।
पूरा पता— Trade World, Kamala Mills Compound,
7th Floor, B Wing, Senapati Bapat Marg,Lower Parel (West),
Mumbai 400013, फोन नंबर— +91 022 41584000
ईमेल आईडी—-rhfl.investor@relianceada.com
Reliance Home Loan के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया
Reliance Home Loan आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए नीचे बताए जाने वाले प्रत्येक स्टेप्स को अवश्य फॉलो करें:—-
- आवेदन की प्रक्रिया में आवेदक को सबसे पहले नजदीकी रिलायंस होम लोन फाइनेंस की शाखा पर चले जाना है।
- शाखा में कर्मचारियों से संपर्क करना है और संबंधित संपूर्ण जानकारी को हासिल करना है।
- उसके बाद दस्तावेज को वेरीफाई करवा लेना है पात्रता को भी चेक करवा लेना है।
- एलिजिबल होने पर आवेदन फार्म प्राप्त कर लेना है और उसमें जानकारियों को भर देना है।
- इस कार्य को भी कंप्लीट कर देने के बाद डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी भी फार्म के साथ लगा देनी है।
- अब वहीं पर इस होम लोन के आवेदन फार्म को जमा कर देना है।
- अप्रूवल होते ही संस्थान अधिकारी आपके बैंक खाते में होम लोन की राशि को ट्रांसफर कर देंगे।
इसे भी पढ़ें—L&T Finance Se Personal Loan Kaise Len 2024:बिना गारंटी के यह लोन आपके खाते में शीधे जायेगा, जानिये कैसे
ऐसे सवाल जो, लोग अक्सर पूछते हैं FAQ
रिलायंस फाइनेंस असली है या नकली?
यह असली कंपनी है। क्योंकि यह रिलायंस कैपिटल लिमिटेड की स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। रिलायंस फाइनेंस आरबीआई से एनबीएफसी के रूप में रजिस्टर्ड है।
क्या रिलायंस होम लोन देती है?
हाँ, रिलायंस कई तरह के होम लोन देती है।
ऋण अवधि के विकल्प क्या हैं?
इसकी अवधि कम-से-कम तीन वर्ष तथा अधिक से अधिक 20 वर्ष होती है।
मैं रिलायंस होम फाइनेंस से कितना ऋण आवेदन कर सकता हूँ?
इससे आप आपने संपत्ति के मूल्य का 80% तक लोन ले सकते हैं। यहाँ से आपको 75 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है।
रिलायंस होम लोन पर कितना ब्याज लगता है?
इसकी ब्याज दर 9.75% से शुरू होती है।
उपसंहार—दोस्तो, अभी हमने इस आलेख में Reliance Home Loan के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर आप और भी दूसरे तरह के लोन लेना चाहते हैं तो हमारे इस ब्लॉग पर आइए और सारी जानकारी लेकर आप अपने लोन की आवश्यकता को पूरा करें। यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी है तो इसे अपने सगे-संबंधियों और दोस्तों को शेयर करें तथा इस ब्लॉग पर वीजिट करें। धन्यवाद।