SBI Se Marriage Loan Kaise Len 2024: अब शादी के लिए लोन लेना हुआ आसान लेकिन यहां करना होगा लोन के लिए आवेदन

0
(0)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

दोस्तो, आज के इस आलेख में हम आपको SBI Se Marriage Loan Kaise Len के बारे में विस्तार से बतायेंगे। अन्य लोन की तरह एसबीआई बैंक से भी मैरिज लोन लिया जा सकता है। इस लोन को प्राप्त करके आप शादी के सभी खर्चों का भुगतान कर सकते है मैरिज लोन पर्सनल लोन का ही एक प्रकार होता है। अन्य लोन की तरह यह भी आसानी से मिल जाता है। यदि आपको भी इस बैंक से मैरिज लोन लेना है तो इस ब्लॉग पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें।

क्या है SBI Se Marriage Loan

शादी के खर्च को पूरा करने के उद्देश्य से एसबीआई बैंक से लिया जाने वाला लोन SBI Se Marriage Loan कहलाता है। एसबीआई बैंक यह लोन आपको आवश्यकता के अनुसार प्रदान कर देता है। शादी के समय अनेक व्यक्ति इस लोन को प्राप्त करते हैं। इस लोन को प्राप्त करने के लिए आपको पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। वही कुछ ज़रूरी डॉक्यूमेंट की भी आपको आवश्‍यकता पड़ेगी। इन्हें देखने के बाद ही आपके लोन को अप्रूवल प्रदान करके एसबीआई बैंक आपको लोन प्रदान करेगा।

एसबीआई बैंक ने अलग से मैरिज लोन का विकल्प अभी उपलब्ध नहीं करवाया है, बल्कि पर्सनल लोन को प्राप्त करके आप उसका उपयोग शादी के खर्चों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें — Beti Ki Shadi Ke Liye Loan 2024: ‍अब चिंता की बात नहीं, बैंक दे रही है शादी के लिए लोन, जानें कैसे मिलेगा और ब्‍याज दर क्‍या है

SBI Se Marriage Loan कितना मिलता है

SBI Se Marriage Loan कितना मिलता है
SBI Se Marriage Loan कितना मिलता है

जहां तक बात है लोन राशि की तो SBI Se Marriage Loan 20 लाख रुपये तक का लिया जा सकता है। जब भी ग्राहक के द्वारा मैरिज लोन के लिए आवेदन किया जाता है उसे उस समय बताया जाता है कि आखिर में उसकी योग्यता के अनुसार उसे कितना लोन मिलेगा। अगर आपके पास अच्छा इनकम सोर्स है और पिछली प्रोफाइल अच्छी है तो ऐसी स्थिति में आपको अधिक ही लोन प्रदान किया जाएगा।

SBI Se Marriage Loan ब्याज दर

SBI Se Marriage Loan लेने पर लगने वाली प्रतिवर्ष की शुरुआती वार्षिक ब्याज दर 11.15% होती है। बैंक सभी व्यक्तियों को अलग-अलग ब्याज दर पर यह लोन प्रदान करता है। क्योंकि लोन राशि पर ब्याज दर लगाते समय अनेक फैक्टर को देखा जाता है।

अगर एसबीआई बैंक के आप मौजूदा ग्राहक है और आपके पास एक अच्छा इनकम सोर्स है तो आपको न्यूनतम ब्याज दर पर लोन प्रदान किया जाकता है। न्यूनतम ब्याज दर होने पर आपको कम ब्याज का भुगतान करना होगा। वही अधिकतम होने पर आपको अधिकतम ब्याज का भुगतान करना होगा।

इसे भी पढ़ें — Utkarsh Small Finance Bank Personal Loan 2024: अब किसी से पैसे मत मांगों, इस बैंक से लो लाखों का लोन, ऐसे करें आवेदन

SBI Se Marriage Loan फायदे और विशेषताएं

फायदे और विशेषताएं की जानकारी भी महत्वपूर्ण होती है। ऐसे में SBI Se Marriage Loan के फायदे और विशेषताएं इस प्रकार है: –

  1. एसबीआई में मैरिज लोन के लिए आवेदन करने पर बैंक द्वारा जल्द से जल्द लोन प्रदान करने की कोशिश की जाती है।
  2. एसबीआई बैंक की शाखाएं छोटे गांवों से लेकर बड़े शहरों तक फैली हुई है ऐसे में कहीं से भी इस लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है।
  3. एसबीआई बैंक ने योनो एप्लीकेशन लॉन्च किया हुआ है इस बैंकिंग एप्लीकेशन से भी ऑनलाइन तरीके से लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है।
  4. माता-पिता अपनी बालिका की शादी के लिए या बालक की शादी के लिए इस लोन को प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य सभी भी इस लोन को ले सकते हैं।

SBI Se Marriage Loan पात्रता मापदंड

SBI Se Marriage Loan पात्रता मापदंड
SBI Se Marriage Loan पात्रता मापदंड

पात्रता मापदंड को जो भी व्यक्ति पूरा करता है उनके लिए कंफर्म रहता है कि उन्हें लोन जरूर मिलेगा। ऐसे में पात्रता मापदंड की जानकारी इस प्रकार है।

  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से लेकर 65 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
  • मासिक आय का कोई ना कोई सोर्स जरूर होना चाहिए चाहिए।
  • न्यूनतम मासिक आय 15,000 रुपये तो होनी ही चाहिए।
  • क्रेडिट स्कोर खराब नहीं होने चाहिए।
  • इन पात्रता मापदंडों के अलावा भी शर्तें हो सकती है जो बैंक अधिकारी के द्वारा या ऑफिशियल वेबसाइट से आपको अवश्य चेक करनी है।

इसे भी पढ़ें — CitiBank Se Personal Loan 2024: सिटीबैंक दे रही है पर्सनल लोन जिसे भी चाहिए तुरंत करें लोन के लिए आवेदन

SBI Se Marriage Loan के लिए आवश्‍यक डॉक्यूमेंट्स

बैंक हमेशा डॉक्यूमेंट देखने के बाद ही लोन प्रदान करता है। ऐसे में निम्नलिखित डॉक्यूमेंट आपके पास मौजूद होने चाहिए: –

  • पहचान प्रमाण—-आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड
  • आय प्रमाण—-बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, आईटीआर, सैलरी स्लिप, फॉर्म 16
  • निवास प्रमाण—-बिजली बिल, निवास से संबंधित प्रमाण पत्र 
  • मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो तथा अन्य आवश्यक डॉक्यूमेंट आदि

SBI Se Marriage Loan लेने पर चुकाने के लिए समय

SBI Se Marriage Loan 6 महीनो से लेकर 72 महीनो तक के लिए लिया जा सकता है। अधिकतम व्यक्ति इतने समय में लिए जाने वाले लोन को आसानी से चूका देते है।

अगर आपके पास कोई नियमित आय का साधन है तो जरूर आप भी इतने समय में अपने लिए जाने वाले लोन को चूका सकेंगे। यह कोई कंफर्म नहीं है कि आपको इतने ही समय के लिए लोन मिलेगा बैंक योग्यता को देखते हुए लोन चुकाने के समय को कम या ज्यादा भी कर सकता है।

इसे भी पढ़ें — L&T Finance Se Personal Loan Kaise Len 2024:बिना गारंटी के यह लोन आपके खाते में शीधे जायेगा, जानिये कैसे

SBI Se Marriage Loan के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

आगे बताए जाने वाले आसान स्टेप को फॉलो करें। आप आसानी से बिना किसी समस्या के इस लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकेंगे: –

  1. SBI Se Marriage Loan लेने के लिए सबसे पहले निकटतम एसबीआई बैंक शाखा पर चलें जाए।
  2. अब मैरिज लोन को लेकर जानकारी हासिल करें और अपने सभी डॉक्यूमेंट कर्मचारियों को दिखाएं तथा अपनी पात्रता चेक करवाए।
  3. पात्र होने पर आवेदन फार्म प्राप्त करें।
  4. अब आवेदन फार्म में अपना नाम पूरा एड्रेस तथा आय से संबंधित जानकारी ईमेल आईडी डॉक्यूमेंट की जानकारी सभी को ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
  5. अब डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी करवाकर आवेदन फार्म के साथ लगा देनी है।
  6. उसके बाद में जो भी जानकारी फॉर्म में दर्ज की है उसे चेक कर लेना है।
  7. अब आवेदन फार्म को ले जाकर बैंक अधिकारी के पास जमा कर देना है।
  8. जैसे ही इतना कार्य कंप्लीट कर लेंगे आपका आवेदन एसबीआई बैंक में मैरिज लोन के लिए पुरा हो जाएगा।

SBI Se Marriage Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

ऑनलाइन तरीके से भी एसबीआई बैंक में इस लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है। जिसके लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें: –

  1. SBI Se Marriage Loan लेने के लिए सबसे पहले एसबीआई बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करके साइन अप करें।
  2. अब होम पेज पर आपको अलग-अलग प्रकार के लोन के ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिनमें से पर्सनल लोन वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  3. अब डॉक्यूमेंट को अपलोड कर देना है और प्रोसीड वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  4. अब बेसिक सभी इनफॉरमेशन को दर्ज कर देना है।
  5. उसके बाद में टर्म्स एंड कंडीशन को पढ़कर एग्री पर टिक मार्क कर देना है।
  6. उसके बाद में मोबाइल नंबर पर आने वाले ओटीपी को दर्ज कर देना है।
  7. अब बैंक का नाम ब्रांच सिटी आदि जानकारियों को चयन कर लेना है फॉर्म भर देना है और फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  8. अप्रूवल मिलने के बाद आपको लोन प्रदान किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें — आपको पर्सनल लोन चाहिये, एक क्लिक में मिलेगा बंधन बैंक पर्सनल लोन, जाने पूरी प्रक्रिया 2024    

ऐसे सवाल जो, लोग अक्‍सर पूछते हैं FAQ

शादी के लिए कितना लोन मिल सकता है?

शादी के लिए आपको 25 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है। इसके लिए कई पात्रता मापदंडों के अलावा आपको नौकरीपेशा या स्‍वरोजगार होने की पात्रता पूरा करना होगा।

क्या मुझे एसबीआई से मैरिज लोन मिल सकता है?

बिल्‍कुल मिल सकता है बसर्तें कि आप पात्रता मापदंडों को पूरा करते हों।

मैरिज लोन नाम की कोई चीज होती है?

बिल्‍कुल होती है। यह एक तरह का पर्सनल लोन होता है जो विवाह से जुडे खर्चों के लिए मिलता है।

मैरिज लोन के लिए कितनी सैलरी चाहिए?

एसबीआई से मैरिज लोन के लिए कम से कम 15,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये तक की आय या सैलरी होनी चाहिए।

किन खर्चों को पूरा करने के लिए मैरिज लोन लिया जा सकता है?

मैरिज लोन खानपान, ज्‍वेलरी खरीदने, कपड़े-पोशाक खरीदने, विवाह स्‍थल बुक से कई और छोटे-मोटे खर्चों के लिए लिया जाता है।

उपसंहार—दोस्‍तो, अभी हमने इस आलेख में SBI Se Marriage Loan के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर आप और भी दूसरे तरह के लोन लेना चाहते हैं तो हमारे इस ब्‍लॉग पर आइए और सारी जानकारी लेकर आप अपने लोन की आवश्‍यकता को पूरा करें। यदि यह जानकारी आपको अच्‍छी लगी है तो इसे अपने सगे-संबंधियों और दोस्‍तों को शेयर करें तथा इस ब्‍लॉग पर वीजिट करें। धन्‍यवाद।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a Comment

कम ब्‍याज पर ये 5 तुरंत लोन देने वाला ऐप, 5 मिनट में रुपया खाते में