दोस्तो, आज के इस आलेख में हम आपको SBI Se Two–Wheeler Loan के विषय में विस्तार से बताएंगे। महंगाई अत्यधिक हो जाने की वजह से अनेक व्यक्तियों को बाइक खरीदने में समस्या आ जाती है। इसी समस्या का हल कई बैंकों तथा वित्तीय संस्थाओं ने निकाला है। उन्होंने ग्राहकों के लिए टू व्हीलर लोन की सुविधा उपलब्ध करवाई है। यदि आप एसबीआई बैंक से टू व्हीलर लोन लेना चाहते हैं तो इस ब्लॉग पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें।
- क्या है SBI Se Two-Wheeler Loan
- SBI Se Two-Wheeler Loan कितना मिलता है
- SBI Se Two-Wheeler Loan ब्याज दर
- SBI Se Two-Wheeler Loan के लाभ और विशेषताएं
- SBI Se Two-Wheeler Loan लेने के लिए पात्रता मापदंड
- SBI Se Two-Wheeler Loan के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- SBI Se Two-Wheeler Loan ईएमआई कैलकुलेटर
- SBI Se Two-Wheeler Loan को चुकाने के लिए समय
- SBI Se Two-Wheeler Loan लेते समय इन बातों का ध्यान रखें
- SBI Se Two-Wheeler Loan लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया?
- ऐसे सवाल जो, लोग अक्सर पुछते हैं FAQ
क्या है SBI Se Two-Wheeler Loan
जब कोई भी व्यक्ति एसबीआई बैंक से टू व्हीलर खरीदने के लिए लोन लेता है तो उस लोन को SBI Se Two-Wheeler Loan कहा जाता है। एसबीआई बैंक को भारतीय स्टेट बैंक के नाम से जाना जाता है। यह एक बड़ा और सार्वजनिक बैंक है। इस बैंक से सुपरबाइक और छोटी बाइक के लिए भी लोन लिया जा सकता है। जब भी बड़े बैंकों की बात की जाती है तो उनमें एसबीआई बैंक का नाम जरुर लिया जाता है। ऐसे में एसबीआई बैंक से टू व्हीलर लोन आपके लिए सही साबित हो सकता है।
इसे भी पढ़ें—पाएं 100,000 (एक लाख) तक का एक्सिस बैंक टू व्हीलर लोन, ऐसे करे आवेदन
SBI Se Two-Wheeler Loan कितना मिलता है
SBI Se Two-Wheeler Loan 3 लाख रुपये तक का लिया जा सकता है। दो पहिया वाहन जिस भी प्रकार का खरीदना चाहते हैं, उसके अनुसार ही आपको लोन प्रदान किया जाएगा। लोन प्रदान करने से पहले आपकी लोन चुकाने की क्षमता की जांच की जाएगी। सुपर बाइक खरीदने के लिए आपको अधिक लोन भी दिया जा सकता है। तथा अन्य के लिए कम या ज्यादा लोन प्रदान किया जाएगा।
SBI Se Two-Wheeler Loan ब्याज दर
दोपहिया वाहन लोन पर इस बैंक की शुरुआती वार्षिक ब्याज दर 13.20% होती है। ईजी राइड योजना के अनुयार एसबीआई की ब्याज दर सालाना 11.90 प्रतिशत से शुरू होती है। यदि आप ऑन-रोड मूल्य का 85 प्रतिशत तक दोपहिया लोन लेना चाहते हैं तो आसानी से ले सकते हैं।
जरूरी नहीं है कि सभी को इतने ही ब्याज दर पर लोन मिल जाये। सभी व्यक्तियों के लिए लोन चुकाने की क्षमता के अनुसार, तथा स्थिर आय को देखते हुए ब्याज दर कम या ज्यादा भी हो सकती है। बैंक ब्याज भी जरूर वसूल करेगा। ऐसे में आपको ब्याज को लेकर पहले कैलकुलेशन जरूर कर लेना चाहिए । इससे आपको मालूम पड़ेगा कि आपको कितना लोन और ब्याज चुकाना होगा।
इसे भी पढ़ें—क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है तो भी एचडीएफसी बैंक से दोपहिया वाहन लोन ले सकते हैं, जाने इसकी पूरी प्रक्रिया 2024
SBI Se Two-Wheeler Loan के लाभ और विशेषताएं
अनेक व्यक्ति लाभ और विशेषताओं को देखकर ही इस बैंक का चयन करते हैं। इस SBI Se Two-Wheeler Loan की निम्नलिखित विशेषताएं नीचे बताई हुई है:-
- किसी भी प्रकार का दोपहिया वाहन क्यों ना हो उसे खरीदने के लिए यह लोन लिया जा सकता है।
- मोटरसाइकिल, बैटरी से चलने वाली स्कूटी, स्कूटर, सुपर बाइक सभी के लिए इस लोन को प्राप्त किया जा सकता है।
- न्यूनतम दस्तावेजों पर लोन प्रदान कर दिया जाता है।
- नौकरी करने वाले व्यक्ति का तो स्वनियोजित दोनों को ही यहां से दोपहिया वाहन लोन मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें—जानिये 2024 में एल एंड टी फाइनेंस से दोपहिया लोन कैसे ले, क्या हैं इसके लाभ
SBI Se Two-Wheeler Loan लेने के लिए पात्रता मापदंड
पात्रता मापदंड को पूरा करने पर लोन प्रदान कर दिया जाता है। एसबीआई बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए कुछ पात्रता मापदंड निर्धारित किए है। जिसकी जानकारी निम्नलिखित है: –
- आवेदनकर्ता की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
- केवाईसी के कागजात तथा अन्य सभी जरूरी कागजात अवश्य मौजूद होने चाहिए।
- सरकारी नौकरी या स्वरोजगार वाले व्यक्ति इस लोन के लिए पात्र माने जाएंगे।
- SBI Se Two-Wheeler Loan लेने के लिए नागरिक को भारतीय नागरिकता जरूर मिली हुई होनी चाहिए।
- आवेदनकर्ता के पास ऐसा इनकम सोर्स जरूर होना चाहिए जहां से समय-समय पर किस्तों को जमा किया जा सके।
SBI Se Two-Wheeler Loan के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
SBI Se Two-Wheeler Loan प्रदान करने से पहले डॉक्यूमेंट को चेक किया जाता है। उन्हें देखने के बाद पात्रता का पता चल जाता है। तो निम्नलिखित डॉक्यूमेंट आपके पास मौजूद होने चाहिए:-
- विधिवत भरा हुआ आवेदन फॉर्म
- वैलिड पहचान पत्र—पासपोर्ट मतदाता, पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस
- निवास प्रमाण—यूटिलिटी बिल, पासपोर्ट,
- आय प्रमाण—पिछले 6 महीना का बैंक स्टेटमेंट, आईटीआर, सैलरी स्लिप
- पासपोर्ट साइज के दो फोटो
इसे भी पढ़ें—Muthoot Fincorp Two-Wheeler Loan: मुथूट कंपनी से 100% लोन पर नया टू-व्हीलर घर लायें
SBI Se Two-Wheeler Loan ईएमआई कैलकुलेटर
मासिक किस्त का पता लगाने के लिए ईएमआई कैलकुलेटर को उपयोग में लिया जा सकता है। इंटरनेट पर आप कोई भी ईएमआई कैलकुलेटर सर्च कर सकते हैं। ईएमआई केलकुलेटर को उपयोग में लेने की वजह से आप एक अच्छी योजना बनाकर लोन हासिल कर सकते है।
लोन राशि तथा ब्याज दर का लोन चुकाने के समय का चयन ईएमआई कैलकुलेटर में करना होता है। फिर बता दिया जाता है कि कितने रुपए की किस्त जमा करनी होगी। कुल मिलाकर कितना लोन और कितना ब्याज आपको जमा करना होगा, यह जानकारी भी ईएमआई कैलकुलेटर से पता चलेगी।
SBI Se Two-Wheeler Loan को चुकाने के लिए समय
आप यह SBI Se Two-Wheeler Loan 5 वर्षों तक के लिए प्राप्त कर सकते हैं। जिस समय आप लोन के लिए आवेदन करेंगे, उस समय आपको लोन चुकाने के लिए कंफर्म समय बताया जाएगा। बैंक लोन राशि तथा ब्याज की राशि को आसान किस्तों के माध्यम से वसूलेगा। जितनी बड़ी किस्त आप लोन की करवाएंगे उतना ही जल्दी आपका लोन जमा होगा। वही छोटी किस्त करवाने पर आपका लोन थोड़ा लेट जमा होगा।
SBI Se Two-Wheeler Loan लेते समय इन बातों का ध्यान रखें
- लोन के लिए आवेदन करने से पहले बैंक के माध्यम से SBI Se Two-Wheeler Loan के विषय में ऑफिशियल रूप से संपूर्ण जानकारी जरुर हासिल करें।
- ब्याज दर, चार्जेज, समय सीमा आदि की जानकारी में अक्सर बदलाव किया जाता है तो विशेष रूप से इनकी जानकारी हासिल करें।
- पूरी प्लानिंग के साथ में लोन के लिए आवेदन करना है ताकि बाद में लोन को चुकाने में समस्या ना आए।
- जल्दबाजी में लोन के लिए आवेदन न करें सोच समझकर ही लोन के लिए आवेदन करें।
इसे भी पढ़ें—Indusind Bank Two Wheeler Loan 2024: यह बैंक कम ब्याज पर टू-व्हीलर खरीदने के लिए लोन दे रहा है, फटाफट आवेदन करें
SBI Se Two-Wheeler Loan लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया?
SBI Se Two-Wheeler Loan लेने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:-
- भारतीय स्टेट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट सबसे पहले अपने स्मार्टफोन या अन्य डिवाइस में ओपन करें।
- अब लोन से संबंधित ऑप्शन पर क्लिक करके टू व्हीलर लोन से संबंधित ऑप्शन पर क्लिक करें।
- उसके बाद में एसबीआई टू व्हीलर लोन स्कीम या सुपर बाइक लोन स्कीम वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आवेदन को लेकर ऑप्शन देखने को मिलेगा तो उस पर क्लिक करें।
- अब स्क्रीन पर आवेदन फार्म खुलेगा तो उसमें सभी जानकारियां दर्ज करें और आवेदन फार्म को सबमिट करें।
- इतना करने पर एसबीआई टू व्हीलर लोन के लिए आवेदन हो जाएगा और फिर बैंक अधिकारी आपसे संपर्क करेंगे।
- संपर्क करके सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी और आपकी योग्यता की जांच की जाएगी फिर आपको लोन प्रदान कर दिया जाएगा।
ऐसे सवाल जो, लोग अक्सर पुछते हैं FAQ
एसबीआई बाइक लोन के लिए आवेदक की आयु सीमा क्या है?
इसके लिए लोन आवेदक की उम्र 18 साल तथा 65 साल के बीच होनी चाहिए।
अगर मैं बैटरी से चलने वाली बाइक खरीदना चाहता हूं तो क्या मुझे लोन मिलेगा?
बिल्कुल लोन मिलेगा।
SBI टू व्हीलर लोन चुकाने की समय-सीमा क्या है?
इसकी चुकौती की समय-सीमा 4 साल होती है।
क्या SBI लोन की अधिकतम राशि मेरे वेतन पर निर्भर करती है?
हाँ, इसके लिए अधिकतम लोन राशि मासिक वेतन कमाने वाले की शुद्ध आय का 6 गुना तक होती है।
क्या मुझे एसबीआई बैंक से 100% टू व्हीलर लोन मिल सकता है?
नहीं, आप दोपहिया की बाजार कीमत का 85 प्रतिशत तक लोन ले सकते हैं।
क्या मुझे अपने मौजूदा एसबीआई बैंक टू व्हीलर लोन पर टॉप-अप लोन मिल सकता है?
हाँ, मिल सकता है।
उपसंहार—दोस्तो, अभी हमने इस आलेख में SBI Se Two-Wheeler Loan के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर आप और भी दूसरे तरह के लोन लेना चाहते हैं तो हमारे इस ब्लॉग पर आइए और सारी जानकारी लेकर आप अपने लोन की आवश्यकता को पूरा करें। यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी है तो इसे अपने सगे-संबंधियों और दोस्तों को शेयर करें तथा इस ब्लॉग पर वीजिट करें। धन्यवाद।