दोस्तो, आज के इस आलेख में हम आपको Sundaram Finance Home Loan के विषय में विस्तार से बतायेंगे। सुंदरम फाइनेंस इस देश का एक बड़ा बैंक है जो लोगों को घर जैसी चीजें खरीदने के लिए लोन देता है। आज घर अधिक महंगे होते जा रहे हैं, जिससे परिवारों के लिए अपना घर बनाना मुश्किल हो रहा है। बहुत से लोग सुंदरम फाइनेंस से आसानी से होम लोन ले रहे हैं। यदि आप भी इस कंपनी से होम लोन लेना चाहते हैं तो इस ब्लॉग पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें।
- क्या है Sundaram Finance Home Loan
- Sundaram Finance Home Loan कितनी राशि मिलती है
- Sundaram Finance Home Loan पर ब्याज की दर
- Sundaram Finance Home Loan पर अन्य शुल्क व चार्जेज
- Sundaram Finance Home Loan चुकाने की समय-सीमा
- Sundaram Finance Home Loan लिए आवश्यक डॅक्यूमेंट्स
- Sundaram Finance Home Loan प्राप्त करने की पात्रता
- Sundaram Finance Home Loan के लिए आवेदन प्रक्रिया
- Sundaram Finance Home Loan के बारे में विशेष जानकारी के लिए कस्टमर केयर सूत्र
- ऐसे सवाल जो, लोग अक्सर पूछते हैं FAQ
क्या है Sundaram Finance Home Loan
जो लोग सुंदरम फाइनेंस कंपनी से अपने सपनों का घर बनाने के लिए लोन लेते हैं उसे Sundaram Finance Home Loan कहते हैं। पारंपरिक बैंकों को होम लोन स्वीकृत करने में महीनों लग जाते हैं, लेकिन सुंदरम फाइनेंस आपको कुछ ही मिनटों में ज़रूरी पैसे दिलाने में मदद कर देता है।
इसे भी पढ़ें–सस्ते ब्याज पर आईसीआईसीआई बैंक होम लोन के लिए 2024 में इन टिप्स को अपनाएँ, फायदे में रहेंगे
Sundaram Finance Home Loan कितनी राशि मिलती है
जहाँ तक Sundaram Finance Home Loan की राशि की बात है तो यह कई बातों पर निर्भर करती है। अगर आप पात्र हैं और आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो सुंदरम फाइनेंस आपको घर खरीदने या बनाने के लिए 30 लाख से 75 लाख रुपये तक दे सकती है।
वे आपको पैसे देने से पहले यह सुनिश्चित करने के लिए जाँच करेंगे कि आप योग्य हैं या नहीं। अगर सब कुछ ठीक रहा, तो आप कुछ ही समय में आपका लोन आपके खाते में भेज दिया जायेगा।
Sundaram Finance Home Loan पर ब्याज की दर
सुंदरम फाइनेंस में ब्याज दर बदल सकती है। अगर आप यहाँ से बराबर लोन लेते हैं, तो आपको कम ब्याज दर पर भी होम लोन मिल सकता है। अन्य बैंकों की तरह, आपको सुंदरम फाइनेंस से लोन पर ब्याज देना होगा। लेकिन अन्य बैंकों के विपरीत, आपको कोई सुरक्षा नहीं देनी होगी और लोन की राशि तुरंत आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएगी।
आमतौर पर इसकी ब्याज दर 10.00% प्रतिवर्ष लगता है लेकिन इससे ऊपर भी हो सकती है। सरकारी वेतन पानेवालों के लिए 10.00 प्रतिशत प्रतिवर्ष लेकिन स्वरोजगार वालों के लिए यह राशि 10.50% प्रतिवर्ष होती है।
Sundaram Finance Home Loan पर अन्य शुल्क व चार्जेज
आपको Sundaram Finance Home Loan लेने पर ब्याज के अलावा अन्य फीस तथा चार्जेज भी देने होंगे।
प्रोसेसिंग फीस—–आपको ऋण के प्रकार और आपकी प्रोफ़ाइल के आधार पर ऋण राशि का जीएसटी सहित प्रोसेसिंग फीस 0.75% लगेगा।
चेक अनादर शुल्क जीएसटी सहित 500 रुपये
दस्तावेज प्रकंधन शुल्क यदि पंजीकरण से बाहरी एजेंसी शामिल हो तो
- तमिलनाडु: जीएसटी सहित 1,200 रुपये
- आंध्र प्रदेश और तेलंगाना: जीएसटी सहित 1,500 रुपये
- कर्नाटक: जीएसटी सहित 1,550 रुपये
- मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, ओडिशा, महाराष्ट्र और गुजरात: जीएसटी सहित 2,500 रुपये
दस्तावेजीकरण शुल्क —–
- केरल: जीएसटी सहित 800 रुपये
- राजस्थान: जीएसटी सहित 700 रुपये
- महाराष्ट्र और गुजरात: जीएसटी सहित 600 रुपये
- अन्य राज्य: जीएसटी सहित 450 रुपये
- महाराष्ट्र और गुजरात: जीएसटी सहित 600 रुपये
- अन्य राज्य: जीएसटी सहित 450 रुपये
विलंब से किया गया भुगतान या चूक के कारण लगने वाला फीस
- एक्सट्रा ब्याज: प्रतिवर्ष 24%
- आकस्मिक शुल्क: चूककर्ता ग्राहकों से बकाया राशि की वसूली के लिए लागत को कवर करने के लिए लगाया जाता है
- व्यय: वास्तविक के अनुसार
स्टाम्प फीस तथा अन्य फीस—वास्तविक दरों के अनुसार फीस वसूला जाता है।
इसे भी पढ़ें—कम ब्याज पर सारस्वत बैंक होम लोन लेने का सुनहरा मौका, जानें अप्लाई प्रॉसेस क्या है 2024 में
Sundaram Finance Home Loan चुकाने की समय-सीमा
बहुत से लोग यह जानना चाहते हैं कि Sundaram Finance Home Loan चुकाने की समय-सीमा कितनी है। आप सुंदरम फाइनेंस के होम लोन को आसानी से किस्तों में चुका सकते हैं। यह कंपनी अपने लोन ग्राहकों को 20 से 30 साल का समय निर्धारित किया है। इसलिए लोनधारकों को होम लोन चुकाने में कोई परेशानी नहीं होती है।
Sundaram Finance Home Loan लिए आवश्यक डॅक्यूमेंट्स
जब आप किसी भी बैंक तथा वित्तीय संस्थान से किसी भी तरह के लोन के लिए आवेदन देते हैं तो उसके साथ कुछ डॅक्यूमेंट्स जमा करने पड़ते हैं। उसी तरह Sundaram Finance Home Loan लेने के लिए निम्नलिखित डॅक्यूमेंट्स आवश्यक है:—
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- संपत्ति का स्टेटमेंट
- जमीन के कागज
- आय प्रमाण पत्र
- बिजली बिल आदि ।
Sundaram Finance Home Loan प्राप्त करने की पात्रता
जहाँ तक लोन की पात्रता की बात है तो Sundaram Finance Home Loan के लिए आवेदक को निम्नलिखित योग्यताएँ पूरी करनी होगी:–
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो ।
- आवेदक भारत का नागरिक हो ।
- आवेदक के पास आमदनी का अच्छा स्त्रोत होना चाहिए।
- उसकी मासिक आय 25,000 रुपये से अधिक होनी आवश्यक है।
- आवेदक के पास सभी आवश्यक डॅक्यूमेंट्स होने चाहिए।
- आवेदक का क्रेडिट अच्छा होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें—एचडीएफसी होम लोन लेने जा रहे हैं तो ठहरिए, जानिये 2024 में इसके अन्य चार्जेज या शुल्कों के बारे में
Sundaram Finance Home Loan के लिए आवेदन प्रक्रिया
यदि आप Sundaram Finance Home Loan लेने के इच्छुक हैं तो आपको आवेदन की प्रक्रिया समझना आवश्यक है। यहाँ ऑनलाहन आवेदन प्रक्रिया बतायी जा रही है जिन्हें फॉलो कर आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।
- आवेदन के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वहाँ आपको लोन के कई ऑसन मिलेंगे।
- आपको होम लोन के ऑप्सन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने आवेदन फॉर्म का पेज आयेगा।
- आपको उसमें आपके बारे में मांगी गई सभी जानकारियों को सही-सही भरना होगा।
- आवश्यक डॅक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा।
- इसके बाद आपको भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर देना होगा।
- इतना करते ही आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जायेगी।
- बैंक अधिकारी आपके आवेदन तथा डॅक्यूमेंट्स पर विचार करके सही पाये जाने पर आपका लोन अप्रूव हो जायेगा तथा आपके बैंक खाते में राशि आ जायेगी।
इसे भी पढ़ें—क्या जमीन पर लोन चाहिए, तो जानिये इसकी प्रक्रिया एवं नफा-नुकसान के बारे में 2024
Sundaram Finance Home Loan के बारे में विशेष जानकारी के लिए कस्टमर केयर सूत्र
कार्यालय का पता—-
Sundaram Finance Limited,
Regd. Office: 21, Patullos Road,
Chennai – 600002.
- Email: customercare@sundaramfinance.in
- Ph: +91 44 2852 1181
- Deposits Toll Free no: 1800 572 1840
- CIN: L65191TN1954PLC002429
ऐसे सवाल जो, लोग अक्सर पूछते हैं FAQ
सुंदरम फाइनेंस होम लोन के लिए वर्तमान ब्याज दर क्या है?
इसकी वर्तमान ब्याज दर तो आवेदक को अप्लाई करते समय पता कर लेना चाहिए।आमतौर पर इसकी ब्याज दर 10.00% प्रतिवर्ष लगता है लेकिन इससे ऊपर भी हो सकती है। सरकारी वेतन पानेवालों के लिए 10.00 प्रतिशत प्रतिवर्ष लेकिन स्वरोजगार वालों के लिए यह राशि 10.50% प्रतिवर्ष होती है।
सुंदरम होम लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
इस कंपनी के वेबसाइट पर जाकर उसमें बताए स्टेप्स को फॉलो कर आवेदन किया जा सकता है।
क्या सुंदरम फाइनेंस अपने होम लोन आवेदकों के लिए CIBIL स्कोर की जांच करता है?
वैसे तो इसका कहीं उल्लेख नहीं है फिर भी आवेदक को यहाँ से होम लोन लेने के लिए अपना सिबिल स्कोर 700 मेंटेन रखना होगा। बिना इसके लोन लेने में दिक्कत हो सकती है।
सुंदरम फाइनेंस होम लोन के तहत मैं अधिकतम कितनी अवधि के लिए लोन ले सकता हूँ?
Sundaram Finance Home Loan चुकाने की अवधि 20 से 30 साल तक हो सकती है।
क्या मैं किसी दूसरे बैंक से अपना गृह ऋण सुंदरम फाइनेंस में स्थानांतरित कर सकता हूँ?
यदि उस बैंक में यह सुविधा होगी तो आप अपना होम लोन सुंदरम फाइनेंस में स्थानांतरित कर सकते है।
उपसंहार—दोस्तो, अभी हमने इस आलेख में Sundaram Finance Home Loan के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर आप और भी दूसरे तरह के लोन लेना चाहते हैं तो हमारे इस ब्लॉग पर आइए और सारी जानकारी लेकर आप अपने लोन की आवश्यकता को पूरा करें। यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी है तो इसे अपने सगे-संबंधियों और दोस्तों को शेयर करें तथा इस ब्लॉग पर वीजिट करें। धन्यवाद।