दोस्तो, आज के इस आलेख में हम आपको Utkarsh Small Finance Bank Personal Loan के बारे में विस्तार से बतायेंगे। बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिन्हें अचानक पैसे की आवश्यकता हो जाती है। ऐसी परिस्थिति में जब अपने गाँव व महल्लों में किसी से रुपये उधार मांगने पर लोग इन्कार कर देते हैं तो वह व्यक्ति निराश और हताश हो जाता है। अब पैसे के लिए किसी के सामने हाथ पसारने की जरूरत नहीं है। उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस ही 20 लाख रुपये का पर्सनल लोन आकर्षक ब्याज पर देता है। यदि आपको भी इस बैंक से पर्सनल लोन लेना है तो इस ब्लॉग पोस्ट को शुरू से अंत पढ़ें।
- क्या है Utkarsh Small Finance Bank
- क्या है Utkarsh Small Finance Bank Personal Loan
- Utkarsh Small Finance Bank Personal Loan के लाभ व विशेषताएँ
- Utkarsh Small Finance Bank Personal Loan में कितनी राशि मिलती है
- Utkarsh Small Finance Bank Personal Loan चुकता करने की समय सीमा तथा तरीके
- Utkarsh Small Finance Bank Personal Loan की पात्रता मापदंड
- Utkarsh Small Finance Bank Personal Loan के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स
- Utkarsh Small Finance Bank Personal Loan के लिए ऑनलाइन अप्लाई की प्रक्रिया
- Utkarsh Small Finance Bank के संपर्क सूत्र
- ऐसे सवाल जो, लोग अक्सर पूछते हैं FAQ
क्या है Utkarsh Small Finance Bank
इस बैंक की स्थापना 2016 ई. में उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुई जहाँ इसकी मुख्यालय है। इसकी कई शाखाएँ देश में फैले हुए हैं। उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक बैंक मुख्य रूप से निम्न तथा कमजोर वर्ग के लोगों को वित्तीय सेवाये देते है।
क्या है Utkarsh Small Finance Bank Personal Loan
जब कोई व्यक्ति Utkarsh Small Finance Bank से पर्सनल लोन लेता है तो उसे Utkarsh Small Finance Bank Personal Loan कहते हैं जो आकर्षक ब्याज पर लाखों का लोन होता है। यह लोन कोई भी महिला या पुरुष यह लोन ले सकता है। इस लोन का उपयोग आप किसी भी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कर सकते हैं। इस लोन के कई सारे फायदें हैं जो आगे विस्तार में बताया जायेगा।
Utkarsh Small Finance Bank Personal Loan के लाभ व विशेषताएँ
जब आप कोई लोन लेते हैं तो उसे आपको कुछ-न-कुछ लाभ तो मिलता ही है। उसे जानकर ही कोई व्यक्ति उस बैंक में आवेदन करता है। इस बैंक से मिलने वाला पर्सनल लोन की भी कई विशेषताएँ हैं जो निम्नलिखित हैं:—–
- आप कंप्यूटर पर ही ऑनलाइन तरीके से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं तथा अपने बैंक खाते में पैसे प्राप्त कर सकते हैं। आपको किसी बैंक में जाने की आवश्यकता नहीं होती है।
- आप उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से पर्सनल लोन बहुत आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, क्योंकि आप फॉर्म भरने और कागजात भेजने जैसे सभी काम ऑनलाइन कर सकते हैं।
- लोन अप्रूवल में बहुत ही कम समय लगता है।
- लोन राशि आपके बैंक खाता में ट्रांसफर हो जाता है।
- आकर्षक ब्याज दर पर Utkarsh Small Finance Bank Personal Loan प्राप्त हो जाता है। यानी 12 प्रतिशत से 24 प्रतिशत ब्याज दर लगती है।
- आप लोन चुकाने के लिए माह वाला कोई भी ऑप्सन चुन सकते हैं।
- इस लोन लेने पर आपको प्रोसेसिंग शुल्क देना पड़ेगा जिसकी जानकारी अप्लाई करते समय दी जाती है।
- आप Utkarsh Small Finance Bank Personal Loan के रूप में डेढ़ लाख से बीस लाख रुपये तक की राशि ले सकते हैं।
Utkarsh Small Finance Bank Personal Loan में कितनी राशि मिलती है
वैसे तो इस बैंक से पर्सनल लोन के रूप में 1,50,000 से 20,00,000 रुपये तक की राशि मिल सकती है। बैंक ने यह लोन राशि ग्राहकों के लिए निर्धारित की हुई है। जब आप Utkarsh Small Finance Bank Personal Loan के लिए आवेदन करेंगे और जो भी लोन राशि आपको प्रदान की जाएगी वह आपकी योग्यता को देखते हुए प्रदान की जाएगी।
Utkarsh Small Finance Bank Personal Loan चुकता करने की समय सीमा तथा तरीके
Utkarsh Small Finance Bank Personal Loan चुकता करने के लिए बेंक 1 साल से 5 साल तक की समय सीमा निर्धारित की हुई है। आपको अवधि चयन करना है। आप जितनी जल्दी लोन चुका देते हैं तो आपको कई फायदे मिल सकते है।
इस लोन को चुकाने के लिए निम्नलिखित में से कोई एक आप्सन को चुन सकते हैं:—
आप इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम को अपना सकते हैं या आप ईसीएस के जरीये ऑटोमेंटिक भुगतान कर सकते हैं अथवा यदि बैंक सुविधा देता है तो मोबाइल बैंकिंग ऐप के द्वारा भी लोन चुका सकते हैं।
इसे भी पढ़े — यूको बैंक से लोन कैसे लें, जानिए पूरा विस्तार से 2024
Utkarsh Small Finance Bank Personal Loan की पात्रता मापदंड
उत्कर्ष बैंक केवल उन्हीं व्यक्तियों को लोन देता है जो पात्रता मापदंड को पूरा करते हों। पात्रता मापदंड निम्नलिखित है:–
- लोन आवेदक की आयु 23 साल से ऊपर तथा 58 साल तक या इससे कम होनी चाहिए।
- आप भारत के निवासी हो। यानी भारतीय नागरिकता प्राप्त हानी चाहिए।
- आपके पास नियमित आय का स्त्रोत हो।
- आपकी मासिक आमदनी न्यनतम 20 हजार रुपये होनी चाहिए।
- आपका सिबिल स्कोर 675 से ऊपर होना आवश्यक है।
- आपका कार्य अनुभव 6 माह की होनी चाहिए।
Utkarsh Small Finance Bank Personal Loan के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स
कोई भी बैंक बिना आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के आवेदक को लोन नहीं देता है। यदि आप इस डॉक्यूमेंट्स को जानना चाहते हैं तो नीचे इसके बारें में जानकारी दी गई है:—
- आवेदक के पास केवाईसी डॉक्यूमेंट्स आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेसे होना चाहिए।
- पहचान के लिए आपके पास पैन कार्ड या वोटर आईडी आवश्यक हो।
- आय प्रमाण के लिए आवेदक के पास पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट तथा पिछले तीन माह का वेतन पर्ची होना चाहिए।
- निवास प्रमाण के लिए आपके पास बिजली बिल, पासपोर्ट या पानी बिल आवश्यक है।
इसे भी पढ़े — आपको पर्सनल लोन चाहिये, एक क्लिक में मिलेगा बंधन बैंक पर्सनल लोन, जाने पूरी प्रक्रिया 2024
Utkarsh Small Finance Bank Personal Loan के लिए ऑनलाइन अप्लाई की प्रक्रिया
Utkarsh Small Finance Bank Personal Loan आवेदन के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से आप लोन राशि प्राप्त कर सकते है/—
- सबसे पहले आप अपनी आवश्यकता के अनुसार लोन की राशि तय कर लें।
- इसके बाद Utkarsh Small Finance Bank के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उसे खोलें।
- उसमें अपने अनुकुल पर्सनल लोन वाले सेक्सन में अप्लाई नाऊ पर क्लिक करें।
- इसके बाद अब आपको अपनी पात्रता मापदंड को समझ लें।
- अब इसके बाद आपको लोन की राशि, चुकता करने की समय सीमा तथा ब्याज के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें तथा निर्णय कर ले कि आपको ईएमआई कितना चुकाना होगा। इसकी जानकारी कैल्कुलेटर से मिल जाती है।
- जब सबकुछ तय हो जाये तो आवेदन फॉर्म में मांगी गई अपने बारे में सभी आवश्यक जानकारी सही सही भरें।
- अपने आवश्यक डॉक्यूमेंट्स को वेबसाइट के निर्देशों के अनुसार अपलोड कर दें।
- बैंक के नियम व शर्तों को पढ़-समझकर फॉर्म को सबमिट कर दें।
- इस तरह आपका ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का काम पूरा हो जाता है।
इसे भी पढ़े — एसबीआई से पर्सनल लोन कैसे लें, कम परेशानी में लोन मिलेगा 2023-2024
Utkarsh Small Finance Bank के संपर्क सूत्र
यदि आपको Utkarsh Small Finance Bank Personal Loan के लिएआवेदन करने में कोई कठिनाई हो तो नीचे लिखे ऐड्रेस से संपर्क कर सकते है:-
उत्कर्ष टावर, NH-31 (एयरपोर्ट रोड), सेहमलपुर, काजी सराय, हरहुआ, वाराणसी, पिन – 221105, उत्तर प्रदेश | फ़ोन: 0542-2500596 1800 123 9878 | क्रेडिट कार्ड ग्राहक सेवा: 1800-309-3665 । Email: creditcards@utkarsh.bank | customercare@utkarsh.bank | communications@utkarsh.bank
ऐसे सवाल जो, लोग अक्सर पूछते हैं FAQ
पर्सनल लोन का रीपेमेंट टेन्योर कितना होता है?
Utkarsh Small Finance Bank Personal Loan चुकता करने की अवधि 1 साल से 5 साल तक हो सकता है।
पर्सनल लोन के लिए पात्रता क्या है?
लोन आवेदक की आयु 23 साल से ऊपर तथा 58 साल तक या इससे कम होनी चाहिए। आप भारत के निवासी हो। यानी भारतीय नागरिकता प्राप्त होनी चाहिए। आपके पास नियमित आय का स्त्रोत हो। आपकी मासिक आमदनी न्यनतम 20 हजार रुपये होनी चाहिए। आपका सिबिल स्कोर 675 से ऊपर होना आवश्यक है। आपका कार्य अनुभव 6 माह की होनी चाहिए।
पर्सनल लोन के लिए कौन से दस्तावेज़ आवश्यक हैं?
आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस, पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट तथा पिछले तीन माह का वेतन पर्ची, वोटर आईडी आदि।
पर्सनल लोन की ब्याज दरें क्या हैं?
इस लोन पर ब्याज दरें 12 प्रतिशत से 24 प्रतिशत सालान लगती है।
लोन डिस्बर्सल में कितना समय लगता है?
लोन डिस्बर्सल में बहुत ही कम समय लगता है। इसकी जानकारी आवेदक को कर लेना चाहिए।
उपसंहार—दोस्तो, अभी हमने इस आलेख में Utkarsh Small Finance Bank Personal Loan के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर आप और भी दूसरे तरह के लोन लेना चाहते हैं तो हमारे इस ब्लॉग पर आइए और सारी जानकारी लेकर आप अपने लोन की आवश्यकता को पूरा करें। यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी है तो इसे अपने सगे-संबंधियों और दोस्तों को शेयर करें तथा इस ब्लॉग पर वीजिट करें। धन्यवाद।