L&T Finance Se Personal Loan Kaise Len 2024:बिना गारंटी के यह लोन आपके खाते में शीधे जायेगा, जानिये कैसे  

0
(0)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

साथियो, हम आज के इस आलेख में यह बताने जा रहे हैं कि आप L&T Finance Se Personal Loan कैसे ले सकते है। आजकल, पर्सनल लोन पाना वाकई आसान हो गया है, लेकिन कभी-कभी लोगों को परेशानी होती है क्योंकि उनके पास इससे संबंधित आवश्‍यक जानकारी नहीं होती है। लेकिन सोचिए क्या? अगर आप ग्रामीण इलाके में रहते हैं, तो अब आप L&T Finance Se Personal Loan आसानी से ले सकते हैं। यदि आप यह लोन लेना चाहते हैं तो इस ब्‍लॉग पोस्‍ट को शुरू से अंत तक पढ़ें।

क्‍या है L&T Finance

L&T Finance एलएंडटी फाइनेंस एक बहुत बड़ी गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी है। इसकी स्‍थापना डेनिश हंजीनियरों हेनिंग होल्‍क-लार्सन और सोरेन क्रिस्टियन टूब्रो द्ववारा 1938 में गई थी। यह कंपनी भारत के ग्रामीण इलाकों में लोगों को घर खरीदने, मकान नवीनीकरण, त्‍योहारों, विवाह, शिक्षा एवं चिकित्‍सा संबंधित आवश्‍यकताओं को पूरा करने या व्यवसाय शुरू करने जैसी चीज़ों के लिए लोन देकर उनकी मदद करती है।

यह कंपनी अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन, टू-व्‍हीलर लोन, होम लोन, रूरल बिजनेस लोन के अलावा एसएमई लोन भी प्रदान करती है। उन्होंने अब तक बहुत से लोगों की मदद की है और तकनीक का इस्तेमाल करके तेज़ी से लोन देने में और भी बेहतर होते जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ेंGoogle Pay Se Loan Kaise Len 2024:गूगल पे से लोन के इन लाभों को जानिये और आवेदन करें 

क्‍या है L&T Finance Se Personal Loan

जब कोई व्‍यक्ति विवाह-शादी, मकान मरम्‍मत, चिकित्‍सा आपात स्थिति आदि की आवश्‍यकताओं को पूरा करने के लिए एलएंडटीफाइनेंस से लोन लेता है तो इसे L&T Finance Se Personal Loan कहा जाता है। यह कंपनी यहाँ की महिलाओं को आत्‍मनिर्भर बनने के लिए माइक्रो लोन अथवा छोटे लोन भी देती है।

L&T Finance Se Personal Loan के विशेषताएँ व लाभ

L&T Finance Se Personal Loan के विशेषताएँ व लाभ
L&T Finance Se Personal Loan के विशेषताएँ व लाभ

एलएंडटी से लोन लेने के कई सारे लाभ व विशेषताएँ होते हैं जो निम्‍नलिखित हैं:—

  • इस कंपनी आप जल्‍दी प्री-अप्रूब्‍ड लोन प्राप्‍त कर सकेंगे।
  • 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 11000 से ज़्यादा ऑपरेशनल पिन कोड हैं।
  • L&T Finance Se Personal Loan के लिए कोई आय प्रमाण पत्र की आवश्‍यकता नहीं होती है।
  • आप 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं।
  • सिर्फ 730 का सिबिल स्कोर चाहिए।
  • आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल होगी और सब कुछ ऑनलाइन किया जाता है।
  • L&T Finance Se Personal Loan एक असुरक्षित लोन है, इसलिए आपको लोन के लिए आवेदन करने के लिए किसी भी तरह की जमानत की आवश्यकता नहीं होगी।
  • L&T Finance Se Personal Loan वितरण प्रक्रिया बहुत ही तेज होती है।

इसे भी पढ़ेंगरीबी रेखा से नीचे के व्‍यक्ति अपने राशन कार्ड पर ले सकते हैं लोन, जानें इसकी पूरी प्रक्रिया

L&T Finance Se Personal Loan के प्रकार

 इस कंपनी द्वारा दो तरह के पर्सनल लोन प्रदान किये जाते हैं जो निम्‍नलिखित है:–

  1. एलएंडटी फाइनेंस कंज्‍यूमर लोन—यह कंपनी अपने ग्राहकों को मकान का नवीनीकरण, शादी-विवाहों, पर्व-त्‍योहारों, शिक्षा तथा मेडिकल से संबंधित खर्चों को पूरा करने के लिए 1 वर्ष से 4 वर्षों के लिए 15 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है।
  2. एलएंडटी फाइनेंस माइक्रो लोन—यह कंपनी महिलाओं को अल्‍पकालिक लोन देती है। यह लोन 3 अलग-अलग तरह की लोन योजनाओं के तहत प्रदान किया जाता है। ये तीन है— एलएंडटी फाइनेंस विकास, एलएंडटी फाइनेंस विश्वास, एलएंडटी फाइनेंस प्रगति। एलएंडटी माइर्को फाइनेंस के तहत 30 हजार से 1 लाख तक का लोन 2 से 3 वर्षों के लिए दिया जाता है। 

L&T Finance Se Personal Loan पर लगने वाला ब्‍याज

एलएंडटी पर्सनल लोन की ब्याज दरें प्रति वर्ष 11% से 20% तक हो सकती हैं। आपके द्वारा दी जाने वाली ब्‍याज दर इस बात पर निर्भर करती है कि आपका क्रेडिट कितना अच्छा है, आप कितना पैसा उधार लेना चाहते हैं और आप कितना पैसा कमाते हैं। ब्याज पूरे ऋण के दौरान एक समान रहता है और इसकी गणना उस राशि पर की जाती है जो आपको अभी भी देनी है।

इसे भी पढ़ें—अब एससी, एसटी व महिलाएँ 2025 तक Stand Up India Loan योजना से लाभ उठा सकते हैं, क्‍या है इसकी पूरी प्रक्रिया

L&T Finance Se Personal Loan लेने पर लगने वाले अतिरिक्‍त शुल्‍क व प्रभार  

जहाँ तक अतिरिक्‍त शुल्‍क आदि की बात है तो आपको L&T Finance Se Personal Loan पर कई तरह के शुल्‍क देना होगा जो निम्‍न हैं:—

प्रोसेसिंग फीस—मूलधन का 2% तक तथा लागू कर एवं माइक्रो लोन पर मूलधन का 1% तथा लागू दर।

पुनर्भुगतान बाउंस शुल्‍क—350 रुपये तथा लागू कर

बिलंब भुगतान पर ब्‍याज— अतिदेय ईएमआई पर 3% प्रति माह

आंशिक पूर्व भुगतान शुल्‍क— पूर्वभुगतान राशि का 5% तक तथा लागू कर

फौजदारी शुल्‍क — बकाया मूल राशि का 5% तथा लागू कर

पुनर्भुगतान स्‍वैप शुल्‍क (प्रति स्‍वैप)— 500 रुपये तथा लागू कर

L&T Finance Se Personal Loan लेने के लिए आवश्‍यक शर्तें/योग्‍यताएँ

L&T Finance Se Personal Loan लेने के लिए आवश्‍यक शर्तें/योग्‍यताएँ
L&T Finance Se Personal Loan लेने के लिए आवश्‍यक शर्तें/योग्‍यताएँ
  1. आवेदक को भारत का नगरिक होना आवश्‍यक है।
  2. आपके पास निवास का प्रूफ होना चाहिए।
  3. माइक्रो लोन के लिए आयु 20 से 60 वर्ष तक होना चाहिए।
  4. उपभोगता लोन के लिए 20 से 57 वर्ष तक होना चाहिए।
  5. आपका डॉक्यूमेंट JPG, PNG तथा JPEG फॉर्मेट में होना चाहिए।
  6. आपका सिविल इसको 730 से कम नहीं होना चाहिए।
  7. एक मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक्‍ड हो

इसे भी पढ़ें-यूवाईईजीपी लोन कैसे लें, क्‍या है यह योजना और 2024 में किसे यह लोन मिल सकता है जानिये पूरा विस्‍तार में

L&T Finance Se Personal Loan लेने के लिए आवश्‍यक डॅक्‍यूमेंट्स

L&T Finance Se Personal Loan के लिए कुछ आवश्‍यक कागजात निर्धारित की गई है जिन्‍हें आपके पास होना आवश्‍यक है:—

  • पहचान के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, नरेगा जॉब कार्ड आदि में से कोई एक
  • निवास प्रमाण के लिए पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, बिजली बिल, मोबाइल पोस्‍टपेड बिल, नगरपालिका/संपति कर रसीद, आधार कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड, राष्‍ट्रीय जनसंख्‍या प्रमाण पत्र में कोई एक चाहिए
  • आय प्रमाण के लिए उपभोक्‍ता लोन के लिए कोई आय प्रमाण पत्र नही चाहिए लेकिन माइक्रो लोन के लिए आय प्रमाण पत्र आवश्‍यक है।

L&T Finance Se Personal Loan लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया

आप एलएंडटी फाइनेंस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ‘पर्सनल लोन’ विकल्प पर क्लिक करके उनसे पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। आप ऑनलाइन या शाखा में जाकर या उन्हें कॉल करके आवेदन कर सकते हैं। एलएंडटी फाइनेंस से लोन के लिए आवेदन करने के लिए आप Paisabazaar.com का भी उपयोग कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंबिना गारंटी के आसानी से पाये10 लाख का पीएमएफएमई लोन 35% सब्सिडी पर, जाने इसकी पूरी प्रक्रिया 2024

ऐसे सवाल जो, लोग अक्‍सर पूछते हैं FAQ

एलएंडटी पर्सनल लोन की वर्तमान ब्याज दर क्या है?

एलएंडटी फाइनेंस पर्सनल लोन की ब्याज दरें प्रति वर्ष 11% से 20% तक हो सकती हैं। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपको मिलने वाली वास्तविक ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर, आप कितना लोन लेना चाहते हैं।

एलएंडटी फाइनेंस पर्सनल लोन की स्थिति कैसे जांचें?

आप अपने पर्सनल लोन की स्थिति जानने के लिए एलएंडटी फाइनेंस को कॉल कर सकते हैं या उनसे संपर्क कर सकते हैं।

एलएंडटी को व्यक्तिगत ऋण वितरित करने में कितना समय लगता है?

एलएंडटी फाइनेंस ने यह नहीं बताया है कि उनके पर्सनल लोन देने में कितना समय लगता है। लेकिन आमतौर पर, जब आप व्यक्तिगत रूप से लोन लेते हैं, तो पैसे मिलने में लगभग एक सप्ताह का समय लगता है। अगर आप ऑनलाइन लोन लेते हैं, तो आपको आमतौर पर सिर्फ़ एक दिन में पैसे मिल सकते हैं।

एलएंडटी फाइनेंस से मुझे कितना व्यक्तिगत ऋण मिल सकता है?

एलएंडटी फाइनेंस एक व्यक्ति को 15 लाख रुपये तक या महिलाओं के समूह को 30,000 रुपये से 1.1 लाख रुपये तक की छोटी रकम दे सकते हैं।

उपसंहार—दोस्‍तो, अभी हमने इस आलेख में एलएंडटी फाइनेंस से पर्सनल लोन के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर आप और भी दूसरे तरह के लोन लेना चाहते हैं तो हमारे इस ब्‍लॉग पर आइए और सारी जानकारी लेकर आप अपने लोन की आवश्‍यकता को पूरा करें। यदि यह जानकारी आपको अच्‍छी लगी है तो इसे अपने सगे-संबंधियों और दोस्‍तों को शेयर करें तथा इस ब्‍लॉग पर वीजिट करें। धन्‍यवाद।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a Comment

कम ब्‍याज पर ये 5 तुरंत लोन देने वाला ऐप, 5 मिनट में रुपया खाते में