Muthoot Fincorp Two-Wheeler Loan: मुथूट कंपनी से 100% लोन पर नया टू-व्‍हीलर घर लायें

0
(0)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

दोस्‍तो, आज के इस आलेख में हम आपको Muthoot Fincorp Two-Wheeler Loan के विषय में विस्‍तार से बतायेंगे। आजकल मार्केट में बाइका की कीमत काफी बढ़ गयी है जिससे लोग दोपहिया वाहन लोन पर खरीदते हैं। इस कंपनी से यह वाहन काफी आसानी से खरीदा जा रहा है। यह लोन आकर्षक ब्‍याज दर पर तथा आसान ईएमआई पर मिल जाता है। यदि आप इस कंपनी से टू-व्‍हीलर लोन लेना चाहते हैं तो इस ब्‍लॉग पोस्‍ट को शुरू से अंत तक पढ़ें।

Table of Contents

क्‍या है Muthoot Fincorp Two-Wheeler Loan

यदि कोई व्‍यक्ति मुथूट फिनकॉर्प कंपनी से दो पहिया लोन लेता है तो उस लोन को Muthoot Fincorp Two-Wheeler Loan कहते हैं। आज यह कंपनी भारत की एक प्रमुख कंपनी है जो एनबीएफसी में से एक है। मुथूट फिनकॉर्प का यह दावा है कि इसका जो टू-व्‍हीलर लोन है वह किसी सपनों की सवारी को आसान बनान के हिसाब से तैयार किया गया है।

इसे भी पढ़ेंZero Down Payment Bike Loan Kaise Len 2024: यहाँ मिल रहा है जीरो डाउन पेमेंट पर बाइक लोन ऐसे करना है लोन के लिए आवेदन

Muthoot Fincorp Two-Wheeler Loan की विशेषताएँ

Muthoot Fincorp Two-Wheeler Loan की विशेषताएँ
Muthoot Fincorp Two-Wheeler Loan की विशेषताएँ

Muthoot Fincorp Two-Wheeler Loan की बहुत सी विशेषताएँ बताई गई हैं जो निम्‍नलिखित हैं:—

  • मुथूट कंपनी जो दोपहिया वाहन लोन देती है उस पर कम ब्‍याज दरें होती हैं।
  • इसकी लोन राशि अधिक होती है जो आपके आवश्‍यकता अनुकूल होता है।
  • इस लोन की स्‍वीकृति शीघ्र हो जाती है। आवेदन के बाद आपसे संबंधित जानकारियों की जाँच के बाद लोन राशि जल्‍दी ही मिल जाती है।
  • लोन भुगतान की आसान प्रक्रिया होती है। इसके लिए आप ईएमआई को मुथूट कैपिटल ऐप का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको पुनर्भुगतान को ट्रैक कर सकते हैं।
  • कम कागजी कार्रवाई होती है।
  • चयनित दोपहिया वाहन के ऑनरोड मूल्‍य का शत प्रतिशत राशि मिलती है।
  • आप अपनी सुविधानुसार लोन चुकाने के लिए 1 साल से 4 साल की समय सीमा चुन सकते है।

इसे भी पढ़ेंसस्‍ते ब्‍याज पर दोपहिया वाहन लोन लेकर अपना बाइक खरीदें 2024

Muthoot Fincorp Two-Wheeler Loan की पात्रता मापदंड

बिना योग्‍यता मापदंड को पूरा किये कोई बैंक या वित्तीय कंपनी लोन देने में हिचकती है। ऐसे में मुथूट फिनकॉर्प भी कुछ पात्रता मापदंड निर्धारित की हुई है जो निम्‍नलिखित है:-

  1. Muthoot Fincorp Two-Wheeler Loan के आवेदक भारतीय होना चाहिए।
  2. उसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक तथा 65 वर्ष तक या इससे कम होना चाहिए।
  3. लोन आवेदक सरकारी नौकरीपेशा या स्‍वरोजगार वाला व्‍यक्ति होना चाहिए।
  4. आपकी नौकरी से सालाना आय 96 हजार रुपये हो अथवा अपनी व्‍यवसाय से सालाना आय 1 लाख 20 हजार रुपये होना चाहिए।
  5. आवेदक के पास केवाईसी कागजात होना आवश्‍यक है।  

Muthoot Fincorp Two-Wheeler Loan के लिए आवश्‍यक डॉक्‍यूमेंट्स

Muthoot Fincorp Two-Wheeler Loan के लिए आवश्‍यक डॉक्‍यूमेंट्स
Muthoot Fincorp Two-Wheeler Loan के लिए आवश्‍यक डॉक्‍यूमेंट्स

बिना आवश्‍यक डॉक्‍यूमेंट्स के कोई भी कंपनी लोन नहीं दती है। जाहिर सी बात है मुथूट फिनकॉर्प भी कुछ कागजातों की मांग करती है जो निम्‍नलिखित है:—-

  • पहचान के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोइ एक चाहिए।
  • निवास प्रमाण के लिए भी राशन कार्ड, एलआईसी पॉलिसी आदि में कोई एक।
  • आय प्रमाण के लिए बैंक स्‍टेटमेंट, आईटीआर, सैलरी स्लिप, फार्म 16 आदि में से कोई एक चाहिए।
  • संपत्ति प्रूफ के लिए इससे संबंधित दस्‍तावेज चाहिए।
  • पासपोर्ट आकार के वर्तमान में लिये गये दो फोटो

इसे भी पढ़ें—-बैंक ऑफ़ बड़ौदा से भी मिलेगा टू व्हीलर लोन जानिए संपूर्ण जानकारी बिल्कुल ही आसान शब्दों में

Muthoot Fincorp Two-Wheeler Loan पर ब्‍याज दरें

Muthoot Fincorp Two-Wheeler Loan पर ब्‍याज दरें
Muthoot Fincorp Two-Wheeler Loan पर ब्‍याज दरें

जैसा कि यह विदित है कि मुथूट फिनकॉर्प कंपनी से Muthoot Fincorp Two-Wheeler Loan दोपहिया के सपने को साकारकरने में काफी सहायक होता है इसलिए यह कंपनी इस लोन को आसान बनाने के लिए कम ब्‍याज वसूलती है। जिसे लोनधारक आसानी से लोन चुके। कंपनी आपको बाइक खरीदने के लिए 0.99% से शुरू होने वाली बहुत कम ब्याज दरों पर यह लोन देती है। कंपनी बाइक की पूरी कीमत भी चुकाती है।

Muthoot Fincorp Two-Wheeler Loan पर प्रोसेसिंग शुल्‍क व चार्जेज

चुँकि मुथूट कंपनी अपने ग्राहकों को कम ब्‍याज दर पर तथा शत प्रतिशत दोपहिया वाहन लोन देने के लिए कृतसंकल्पित है इसलिए अतिरिक्‍त शुल्‍क के रूप में बहुत ही कम प्रोसेसिंग शुल्‍क लेती है।  Muthoot Fincorp Two-Wheeler Loan पर प्रोसेसिंग शुल्‍क लोन मूल्‍य का 0.5% लगता है। इसकी पूरी जानकारी कंफर्म करने के लिए मुथूट फिनकॉर्प कंपनी के किसी शाखा से संपर्क करना चाहिए। आवश्‍यकता होने पर आप टॉल‍फ्री नंबर 1800 102 1616 पर कॉल भी किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ेंपाएं 100,000 (एक लाख) तक का एक्सिस बैंक टू व्हीलर लोन, ऐसे करे आवेदन

Muthoot Fincorp Two-Wheeler Loan के ब्‍याज की गणना ऐसे होती है

मुथूट कंपनी हर उस व्यक्ति के लिए सबसे अच्छी ब्याज दर तय करता है जो लोन लेना चाहता है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि वह इसके लिए योग्य है या नहीं। इसके पास 2-व्हीलर लोन के लिए बेहतरीन ब्याज दरें हैं, जो 0.99% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं। यहाँ पात्रता के आधार पर दो प्रकार के टू-व्‍हीलर लोन उपलब्‍ध होते है—

  1. आय प्रमाण पत्र के आधार पर दोपहिया वाहन लोन
  2.  बिना आय के आधार पर दोपहिया वाहन लोन

Muthoot Fincorp Two-Wheeler Loan के ब्‍याज की गणना सामान्‍य ब्‍याज पद्धति के आधार पर होती है।

इसे भी पढ़ेंक्रेडिट स्‍कोर अच्‍छा नहीं है तो भी एचडीएफसी बैंक से दोपहिया वाहन लोन ले सकते हैं, जाने इसकी पूरी प्रक्रिया 2024  

Muthoot Fincorp Two-Wheeler Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • आवेदन के लिए सबसे पहले आप मुथूट फिनकॉर्प कंपनी के वेबसाइट पर जाएं।
  • वहाँ ऊपर दाएं कोने पर अप्‍लाई नाऊ पर क्लिक करें।
  • अब जो आवेदन फॉर्म खुलता है उसमे अपने संबंधित जानकारी सही-सही भरें—जैसे— आवेदक का नाम, पता, ई-मेंल आईडी एवं अपना मोबाइल नंबर आदि।
  • अब आपके फोन पर ओटीपी आयेगा, उसे आवेदन में भर देना है।
  • अब आपको जिस ब्रांड का दोपहिया लेना है उसे चयन करने के विकल्‍प पर क्लिक करें।
  • अपने राज्‍य के ऑप्‍सन पर क्लिक करें।
  • जिस जिला में आप रहते हैं उसका चयन करें।
  • अब आपको दूसरे स्‍क्रीन पर जाकर अपनी आय का विवरण भरें।
  • फिर स्‍लाइडर में अपना लिंग तथा डेट ऑफ बर्थ चुने।
  • इसकी प्राइवेसी पॉलिसी के बॉक्‍स पर टिक मार्क लगा दें।
  • अब आपको एक एसएमएस प्राप्‍त होगा इसमें आपको अपनी पूछताछ पर अनुवर्ती कार्रवाई के लिए इस संदर्भ नंबर का उपयोग करें।
  • इस तरह आपका आवेदन प्रक्रिया पूरा हो जाता है।
  • अब कंपनी का प्रतिनिधि आवेदक से मिलकर टू-व्‍हीलर के बारे में अपनी कार्रवाई करेगा। फिर लोन अप्रूव हो जायेगा।

ऐसे सवाल जो, लोग अक्‍सर पूछते हैं FAQ

मैं अपने दोपहिया वाहन ऋण की स्थिति कैसे जांच सकता हूं?

इसकी जाँच करने के लिए आप मुथूट फिनकॉर्प के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। वहाँ से आप आपको मदद मिलेगा।

मैं अपने दोपहिया वाहन ऋण की स्थिति कैसे जांच सकता हूं?

इसकी जाँच करने के लिए आप मुथूट फिनकॉर्प के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। वहाँ से आप आपको मदद मिलेगा।

दो पहिया वाहन ऋण क्या है?

उस ऋण को दोपहिया वाहन ऋण कहते हैं जो टू-व्‍हीलर खरीदने के लिए कम ब्‍याज पर लोन मिलता है।

सबसे अच्छी बाइक फाइनेंस कंपनी कौन सी है?

मुथूट फिनकॉर्प कंपनी दोपहिया लोन के लिए सबसे अच्‍छी है।

टू व्हीलर लोन EMI की गणना कैसे करें?

इसके लिए इस ब्‍लॉग के ईएमआई कैल्‍कुलेटर इस्‍तेमाल कर कर सकते हैं।

दोपहिया वाहन ऋण के लिए कौन से दस्तावेज़ आवश्यक हैं?

पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, यूटिलिटी बिल, आधार कार्ड, बैंक खाता या डाकघर बचत बैंक खाता विवरण। पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप, फॉर्म 16

उपसंहार—दोस्‍तो, अभी हमने इस आलेख में Muthoot Fincorp Two-Wheeler Loan के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर आप और भी दूसरे तरह के लोन लेना चाहते हैं तो हमारे इस ब्‍लॉग पर आइए और सारी जानकारी लेकर आप अपने लोन की आवश्‍यकता को पूरा करें। यदि यह जानकारी आपको अच्‍छी लगी है तो इसे अपने सगे-संबंधियों और दोस्‍तों को शेयर करें तथा इस ब्‍लॉग पर वीजिट करें। धन्‍यवाद।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a Comment

कम ब्‍याज पर ये 5 तुरंत लोन देने वाला ऐप, 5 मिनट में रुपया खाते में