Viklango Ko Loan Kaise Milega 2024:यदि आप विकलांग है तो सरकार दे रही है 50 लाख तक का लोन, जानिये कैसे मिलेगा

0
(0)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

साथियों, हम आज के इस आलेख में Viklango Ko Loan Kaise Milega को लेकर जानकारी देने जा रहे हैं। इसके आधार पर जब आप लोन के लिए आवेदन करेंगे तो आपको आसानी से लोन मिल जाएगा क्योंकि आज इस लेख में हम विकलांगों को लोन लेने की पूरी प्रक्रिया बताने वाले हैं कि आखिर में विकलांगों को लोन कहां से मिल सकता है और किस प्रकार मिल सकता है और कितना लोन मिल सकता है। यदि आप विकलांग हैं और रुपये की आवश्‍यकता है तो इस ब्‍लॉग पोस्‍ट को शुरू से अंत तक पढ़ें।   

Viklango Ko Loan कैसे मिलेगा

अनेक व्यक्तियों का कहना है कि Viklango Ko Loan नहीं मिल पाता है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि विकलांग भी आसानी से लोन के लिए आवेदन करके लोन राशि को प्राप्त कर सकते हैं।

भारत सरकार विकलांगों के लिए योजना को The National Handicap Finance And Development Corporation यानी NHFDC के तहत चला रही है। लोन लेने के लिए सबसे पहले दिव्यांगजन स्वालंबन योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर देने के बाद में पात्र होने पर लोन राशि बैंक खाते में भेज दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें—-अब एससी, एसटी व महिलाएँ 2025 तक Stand Up India Loan योजना से लाभ उठा सकते हैं, क्‍या है इसकी पूरी प्रक्रिया

Viklango Ko Loan प्रदान करने वाली योजना 

भारत सरकार ने विकलांगों के लिए दिव्यांगजन स्वालंबन  योजना शुरू की हुई है जिसे Viklango Ko Loan योजना के नाम से भी जाना जाता है। अनेक विकलांगों ने इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी करके लोन राशि प्राप्त करके अपना बिजनेस शुरू किया है।

ठीक उसी प्रकार आप अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए या बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए इस योजना से आसानी से लोन ले सकते हैं इसके अलावा राज्य सरकार के द्वारा संचालित की जाने वाली और भी अनेक योजनाओं से आपको सहायता मिल जाएगी।

Viklango Ko Loan के प्रकार

Viklango Ko Loan के प्रकार
Viklango Ko Loan के प्रकार

विकलांगों को कई तरह के लोन दिये जाते हैं जो निम्‍न हैं:—

माइक्रो क्रेडिट लोन, स्‍वरोजगार लोन, सहायक अपकरणों की खरीदारी तथा कौशल प्रशिक्षण लोन, एजुकेशन लोन, आदि।

Viklango Ko Loan देने वाले बैंक    

  • Punjab and Sind Bank
  • Oriental Bank of commerce (OBC)
  • राष्ट्रीयकृत दिव्यांगजन वित्त और विकास निगम
  • IDBI Bank
  • Andhra Bank  

 Viklango Ko Loan में मिलने वाली राशि 

यदि दिव्यांगजन स्वालंबन योजना में लोन के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जाती है तो ऐसी स्थिति में यहां से विकलांग व्यक्ति को अधिकतम 50 लाख रुपए तक की राशि प्रदान की जाती है। अगर आप भी एक विकलांग है और आप भी इस योजना के लिए आवेदन करते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको भी 50 लाख रुपए तक की लोन राशि प्रदान की जा सकती है।

लोन के लिए आवेदन करने पर आपको जो लोन राशि प्रदान की जाएगी उसे निर्धारित करने के लिए अनेक महत्वपूर्ण बातों को देखा जाएगा और उसके बाद ही लोन राशि को निर्धारित करके लोन राशि आपको प्रदान की जाएगी।

इसे भी पढ़ें—-यूवाईईजीपी लोन कैसे लें, क्‍या है यह योजना और 2024 में किसे यह लोन मिल सकता है जानिये पूरा विस्‍तार में

Viklango Ko Loan पर लगने वाली ब्याज दर 

Viklango Ko Loan पर लगने वाली ब्‍याज दर
Viklango Ko Loan पर लगने वाली ब्‍याज दर

भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली दिव्यांगजन स्वालंबन योजना में अगर लोन के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जाती है तो ऐसे में लगने वाली ब्याज दर 4% से लेकर 8% तक की है। समय के अनुसार तथा नवीनतम अपडेट के अनुसार यह ब्याज दर कम या ज्यादा भी हो सकती है ऐसे में आप जब भी लोन लेना चाहे तब ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके लोन ब्याज दर से जुड़ी जानकारी जरूर कंफर्म करें और फिर आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।

वही अगर आप लोन लेने के लिए अन्य किसी योजना में आवेदन करते हैं या फिर किसी बैंक या किसी फाइनेंस कंपनी से लोन लेते हैं तो वहां पर आपको कम ज्यादा ब्याज दर भी देखने को मिल सकती है। संपूर्ण बातों को ध्यान में रखकर ही आपको लोन राशि के लिए आवेदन करना चाहिए ताकि बाद में आपको कोई भी समस्या देखने को ना मिले।

Viklango Ko Loan को चुकाने के लिए मिलने वाली समय-सीमा 

विकलांग व्यक्तियों को जिसमें महिलाओं और पुरुषों तथा अन्य को अधिकतम 10 वर्ष तक का लोन दिया जा सकता है।  लोन को वापस चुकाने का समय आपकी लोन राशि पर भी निर्भर करता है कि आपने कितनी लोन राशि ली है। जब आप लोन के लिए आवेदन करेंगे तब आपको लोन राशि चुकाने के लिए समय भी बता दिया जाएगा और आसान किस्त भी बताई जाएगी उन आसान किस्तो के जरिए ही आपको पूरी लोन राशि को जमा करना होगा।

इसे भी पढ़ें—-बिना गारंटी के आसानी से पाये10 लाख का पीएमएफएमई लोन 35% सब्सिडी पर, जाने इसकी पूरी प्रक्रिया 2024

Viklango Ko Loan लेने के लिए पात्रता 

●    जो भी विकलांग व्यक्ति इस योजना के लिए आवेदन करते है उनकी आयु 18 वर्ष से ज्यादा जरूरी होनी चाहिए।

●    केवल विकलांग व्यक्तियों को ही दिव्यांगजन स्वालंबन योजना के माध्यम से लोन मिलेगा।

●    व्यक्ति तभी इस योजना के लिए पात्र माना जाएगा जब वह दिव्यांगजन स्वालंबन योजना के लिए निर्धारित सभी नियमों शर्तों का पालन करता हो।

●    आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने वाले व्यक्ति की आर्थिक स्थिति अत्यधिक मजबूत नहीं होनी चाहिए।

●    व्यक्ति को भारतीय नागरिकता प्राप्त होनी चाहिए तथा सभी डॉक्यूमेंट जरूर उपलब्ध होने चाहिए।

Viklango Ko Loan लेने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट 

●    आधार कार्ड

●    विकलांगता प्रमाण पत्र

●    बैंक खाता पासबुक

●    राशन कार्ड

●    मोबाइल नंबर

●    पासपोर्ट साइज फोटो

इसे भी पढ़ें—-10 लाख का लोन लेकर कर सकते है अपना बिजनेस शुरू, जानिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से लोन कैसे लें 2024

Viklango Ko Loan लेने से मिलने वाले फायदे 

दिब्‍यांगजन स्‍वालंबन योजना से Viklango Ko Loan लेने के कई सारे लाभ मिलते हैं जो निम्‍नलिखित हैं:—

●    विकलांग होने की वजह से जिन्हें बैंक तथा अनेक फाइनेंस कंपनियों से लोन राशि नहीं मिल पाती है वह दिव्यांगजन स्वालंबन योजना के माध्यम से लोन राशि को लेकर अपनी आवश्यकता अनुसार कहीं पर भी उपयोग में ले सकेंगे।

●    लोन राशि मिलने की वजह से उसका सही तरीके से उपयोग करने की वजह से आर्थिक स्थिति में भी सुधार देखने को मिलेगा।

●    इस लोन को लेकर विकलांग व्यक्ति अपने लिए रोजगार के नए अवसर का उपयोग कर अपनी स्थिति सुधार सकते हैं।

●    पैसे नहीं होने की वजह से अगर विकलांग व्यक्ति अपने बिजनेस को शुरू नहीं कर पा रहे थे तो अब लोन मिल जाने की वजह से अपने बिजनेस को शुरू कर पाएंगे।

Viklango Ko Loan के लिए ऐसे करना है आवेदन 

ऑनलाइन अप्‍लाई करना

  1. सबसे पहले आपको दिव्यांगजन स्वालंबन योजना के ऑफिशियल वेबसाइट को अपने मोबाईल में ओपन कर लेना है।
  2. अब ऑनलाइन फैसिलिटी का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है।
  3. अब पंजाब नेशनल बैंक वाला ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है।
  4. अब जो वेबसाइट आपके सामने खुलेगी उस पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है।
  5. अब लोन एप्लीकेशन फॉर्म को ओपन कर लेना है।
  6. अब आपको इसमें सभी आवश्‍यक जानकारीयो को दर्ज कर देना है।
  7. जानकारी के साथ ही इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट्स को भी अपलोड कर देना है।
  8. अब लोन को लेकर आपको कॉल किया जाएगा और आपको लोन से जुड़ी पूरी जानकारी बताई जाएगी उसके बाद में पात्र होने पर आपको लोन राशि प्रदान कर दी जाएगी।

ऑफलाइन अप्‍लाई करना

  1. सबसे पहले आपको दक्ष पोर्टल पर जाकर सर्च करना है nhfdc.nic.in
  2. वहां पर लोन कैसे लें के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. फिर आपको सबसे नीचे ऋण आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए एक क्लिक करें के विकल्प पर क्लिक करना है।
  4. क्लिक करने के बाद आपके सामने लोन एप्लीकेशन फॉर्म आ जाएगा।
  5. वहां पर PDF पर क्लिक करने पर आपके सामने PDF/Form खुल जाता है।
  6. यहां पर स्क्रीन में राइट साइड में सबसे ऊपर एरो दिखाई देगा, डाउनलोड के लिए वहां पर क्लिक करें।
  7. अब फॉर्म को डाउनलोड करके सेव कर लें.
  8. अब फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.
  9. प्रिंट आउट निकाल कर फॉर्म भरें।
  10. अब फॉर्म के साथ आए महत्वपूर्ण दस्तावेज अटैच करके सीएससी सेंटर या पंजाब नेशनल बैंक में जमा कर दें।

विशेष ध्‍यान— यदि फॉर्म डाउनलोड नहीं हो रहा है तो आप CSC Centre या पंजाब नेशनल बैंक में जायें तथा वहाँ से फॉर्म लेकर बैंक के कर्मचारी से फॉर्म भरवाकर वहीं जमा कर देना।

इसे भी पढ़ें—-पेटीएम लोन कैसे लें, जानिए इसकी पूरी प्रक्रिया और पात्रता 2023-2024

ऐसे सवाल जो, लोग अक्‍सर पूछते हैं FAQ

विकलांग को लोन कौन सा बैंक देता है?

Viklango Ko Loan  कई सारे बैंक देते हैं जैसे—पंजाब एण्‍ड सिंध बैंक, ऑरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, राष्‍ट्रीयकृत दिव्‍यांगजन वित्त और विकास निगम, आईडीबीआई बैंक तथा आंध्रा बैंक।

विकलांग सर्टिफिकेट पर लोन कितना मिलेगा?

Viklango Ko Loan 10 लाख रुपये तक मिलेगा। यह राशि दिव्‍यांग रोजगार योजना के अंतर्गत मिलेगा।

विकलांग व्यक्ति को कितना लोन मिल सकता है?

Viklango Ko Loan 50 लाख रुपये तक मिल सकता है।

प्रधानमंत्री विकलांग लोन योजना क्या है?

प्रधानमंत्री विकला्ंग लोन योजना के तहत विकलांग व्‍यक्तियों आर्थिक सहायता दिया जाता है। इसके अंतर्गत कई तरह के लोन प्रदान किये जाते हैं।

NHFDC का फुल फॉर्म क्या है ?

NHFDC का फुल फॉर्म National Handicapped Finance And Development Corporation (राष्ट्रीय विकलांग वित्त एवं विकास निगम) है

उपसंहारदोस्‍तो, अभी हमने इस आलेख में Viklango Ko Loan Yojana के बारे  में पूरी जानकारी दी है। अगर आप और भी दूसरे तरह के लोन लेना चाहते हैं तो हमारे इस ब्‍लॉग पर आइए और सारी जानकारी लेकर आप अपने लोन की आवश्‍यकता को पूरा करें। यदि यह जानकारी आपको अच्‍छी लगी है तो इसे अपने सगे-संबंधियों और दोस्‍तों को शेयर करें तथा इस ब्‍लॉग पर वीजिट करें। धन्‍यवाद।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a Comment

कम ब्‍याज पर ये 5 तुरंत लोन देने वाला ऐप, 5 मिनट में रुपया खाते में