आधार कार्ड से 50000 का लोन कैसे मिलेगा? जाने सबसे आसान प्रक्रिया

1
(1)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

साथियो, आज इस ब्‍लॉग पोस्‍ट में एक ऐसा लोन के बारे में बताने जा रहाँ हूँ जो आसानी से अपने आधार कार्ड पर ले सकते है। इसमें हम बताएंगे कि आधार कार्ड से 50000 का लोन कैसे मिलेगा। क्‍योंकि बहुत से लोग अपने आधार कार्ड से 50000 का लोन लेना चाहते है, तो आपके लिए सबसे बेहतर ऑप्‍सन है एसबीआई बैंक, क्‍योकि एसबीआई बैंक भारत का एक रा‍ष्‍ट्रीय बैंक है जिस पर करोड़ों लोगों का भरोसा है।

इसे भी पढ़े — तुरंत आधार कार्ड से दस हजार का लोन कैसे लें

इस बैंक से आप घर बैठे अपने मोबाइल-फोन से लोन ले सकते है। एसबीआई बैंक से लोन लेकर आप बिजनेस-व्‍यापार शुरु कर सकते है, पर्सनल जरूरतों को पूरा सकते है और इमरजेंसी के लिए लोन ले सकते है। अब आप आधार कार्ड से 50000 का लोन लेने के बारे में जानने के लिए इस ब्‍लॉग पोस्‍ट को अंत तक सावधानीपूर्वक पढ़ें।

आधार कार्ड से 50000 का लोन लिए आवश्‍यक डॉक्यूमेंट

आधार कार्ड से 50000 का लोन लेने के लिए आपके पास निम्‍नलिखित आवश्‍यक कागजात होना जरुरी है: -–

  1. आधार कार्ड (ऐड्रेस के लिए)
  2. पैन कार्ड (ऐड्रेस के लिए)
  3. पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस (ऐड्रेस के लिए)
  4. सेल्‍फी (अपनी पहचान साबित करने के लिए)
  5. आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर (आईडेंटिटी प्रूफ)
  6. सैलरी स्लिप (आय साबित करने के लिए)
  7. 6 महीने का लेटेस्‍ट बैंक स्‍टेटमेंट (इनकम प्रूफ)
  8. प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट
  9. पिछले 2 वर्षों कि सेल्‍स रिपोर्ट

उपरोक्‍त सभी कागजात होने पर आप लोन लेने के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं। अगर आपके पास ये कागजात नहीं है तो ऐसे में आपका लोन रिजेक्ट होने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए लोन लेने से पहले सभी आवश्‍यक दस्तावेज तैयार कर लें।

आधार कार्ड से 50000 का लोन लेने के लिए योग्‍यता

यदि आप आधार कार्ड लोन लेना चाहते हैं, तो आपको कुछ नियम और शर्तों का पालन करना अनिवार्य है।

  1. उम्र— 21 वर्ष से 60 वर्ष
  2. क्रेडिट स्कोर— पर्सनल लोन के लिए आधार कार्ड पात्र होने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर 750 या अधिक होना चाहिए।
  3. वेतन— लोन के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम मासिक आय 25,000 रुपये होनी चाहिए।
  4. नौकरी का न्यूनतम अनुभव— आपके पास वर्तमान संस्थान में कम से कम एक वर्ष और कम से कम दो वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए।
  5. वर्तमान निवास वर्ष– आपको वर्तमान वर्तमान निवास कम से कम एक वर्ष से अधिक हो।

आधार कार्ड से 50000 का लोन लेने के लिए सबसे आसान प्रक्रिया

आपके पास उपर दी गयी सारी योग्‍यता है तो आप आधार कार्ड से 50000 का लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपका खाता एसबीआई बैंक में पहले से मौजूद होना चाहिए। अगर आपके पास खाता नहीं तो सबसे पहले अपना खाता खोलवाएं। एसबीआई में खाता खुलने के 6 महीना बाद आप लोन के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा और बैंक के मैनेजर से आधार कार्ड से 50000 का लोन के बारे में पूछना होगा।

अगर आप बैंक में न जाकर घर बैठे अपने मोबाइल-फोन से लेना चाहते हैं तो आपको एसबीआई बैंक कि ऑफिसि‍अल ऐप को इंस्‍टॉल क‍रना होगा जो नीचे क्रम से बताया गया है —-

एसबीआई की ऑफिसिअल ऐप – “एसबीआई योनो” को अपने प्‍ले स्‍टोर से इंस्‍टॉल कर लें।

आधार कार्ड से 50000 का लोन

इसके बाद अपना बैंक से लिंक मोबाइल नंबर डालकर रजिस्‍ट्रेशन कर लें।

आधार कार्ड से 50000 का लोन

हामपेज पर आने के बाद मेनू बटन पर क्लिक करके Loans पर क्लिक करें।

आधार कार्ड से 50000 का लोन

Loans पर क्लिक करते ही आपको Personal Loans के सेक्‍सन पर क्लिक करना है।

आधार कार्ड से 50000 का लोन

उसके बाद Xpress Credit Loan पर क्लिक करें।

आधार कार्ड से 50000 का लोन

अपनी आय और रोजगार विवरण भरकर Next पर क्लिक करें।

आधार कार्ड से 50000 का लोन
आधार कार्ड से 50000 का लोन

2% Concession Interest पर क्लिक करें और फिर Next बटन पर क्लिक करें।

आधार कार्ड से 50000 का लोन

अपना ऐड्रेस विवरण जैसे – राज्‍य, जिला, तहसील आदि कि भरने के बाद उनके टर्म्‍स को एग्री करके Next बटन पर क्लिक करें।

आधार कार्ड से 50000 का लोन

कुछ अपने बारे में एडिशल जानकारी भरें जैसे – आपके घर के मालिक, महीने का इनकम, शिक्षा, माता का नाम

आधार कार्ड से 50000 का लोन

उसके बाद एक Declaration on Assets का पेज आएगा, वहाँ आपको अपने खाता संबंधित जानकारीयाँ ध्यानपूर्वक भरें।

आधार कार्ड से 50000 का लोन

एक Loan Offer का पेज आएगा जहाँ पर आपको Term Loan पर क्लिक करके Next बटन पर क्लिक करना है।

आधार कार्ड से 50000 का लोन

एक लोन सिलेक्‍ट करने का पेज आयेगा जहाँ पर आप समयावधि, लोन एमाउंट, ब्‍याज दर, प्रोसेसिंग फिस आदि बहुत ही ध्‍यानपूर्वक सिलेक्‍ट करें।

आधार कार्ड से 50000 का लोन

 पिछले 3 महीनों का सैलरी स्लिप और एक अपना सेल्‍फी अपलोड करें।

आधार कार्ड से 50000 का लोन

अपके द्वारा अपलोड किया गया लोन दिख जाएगा जिसे लेने के लिए अपना बैंक अकाउंट चुन लेना है।

आधार कार्ड से 50000 का लोन

कुछ समय प्रतिक्षा करें उसके बाद आपका लोन मंजूर हो जाएगा। लोन मंजूर होने के बाद आपके द्वारा दी गयी खाता नंबर में भेज दिया जाएगा

आधार कार्ड से 50000 का लोन

एसबीआई से 50000 रुपये के लोन पर ब्याज दर

एसबीआई बैंक पर्सनल लोन के लिए अलग-अलग रकम वसूलता है। वे हर साल सबसे कम राशि 12% और उच्चतम राशि 42% लेते हैं। वे जो राशि लेते हैं वह इस बात पर निर्भर करती है कि व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर कितना अच्छा है और बैंक के साथ उसका इतिहास क्या है। अगर कोई लोन लेना चाहता है तो उसे पहले यह देख लेना चाहिए कि बैंक उससे कितना पैसा लेगा। उन्हें दरों की जानकारी पर भी ध्यान देना चाहिए।

आधार कार्ड से 50000 का लोन लेने के लिए समय सीमा

आप एसबीआई बैंक से 1 से 3 साल के लिए ₹50000 उधार ले सकते हैं। यदि आप समय पर ऋण चुकाते हैं, तो आप भविष्य में अधिक लोन ले सकते हैं और आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर हो जाएगा।

लोन का स्‍टेटस चेक करने का प्रक्रिया

अगर आप अपने एसबीआई पर्सनल लोन के बारे में जानना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर अपना फोन नंबर दर्ज करके पता लगा सकते हैं। यदि आपके पास कोई समस्या या प्रश्न है तो आप ग्राहक सेवा को कॉल करके भी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। एसबीआई का ग्राहक सेवा का नंबर — 1800 1234 है।

ऐसे सवाल जो, लोग पूछते हैं (FAQ)

आधार कार्ड पर 50000 का लोन कैसे मिलता है?

आधार कार्ड से 50000 का लोन एसबीआई योन ऐप से मिलता है।

स्टेट बैंक कितना लोन दे सकता है?

स्‍टेट बैंक 24000 से 20 लाख तक लोन दे सकता है।

आधार कार्ड से कितने रुपये तक का लोन मिल सकता है?

आधार कार्ड से एसबीआई बैंक से 20 लाख रु. तक का पर्सनल लोन मिल सकता है।

50000 का 3 साल का ब्याज क्या होगा?

अगर आपके पास 50,000 रुपये हैं और आप इसे 3 साल तक बैंक में रखते हैं तो बैंक आपको 11,215 रुपये अतिरिक्त देगा। बैंक आपको पहले साल 50,000 रुपये का 5%, दूसरे साल 6% और तीसरे साल 10% देगा।

आधार कार्ड पर कौन सी बैंक लोन दे रही है?

आधार कार्ड से एसबीआई बैंक लोन दे रही है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 1 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

कम ब्‍याज पर ये 5 तुरंत लोन देने वाला ऐप, 5 मिनट में रुपया खाते में