Loan Pe Phone Kaise Len 2024: लोन पे मोबाइल ले रहे हो तो जान लें कितना होगा ईएमआई

0
(0)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

दोस्‍तो, आज हम इस आलेख में विस्‍तार में बतायेंगे कि Loan Pe Phone Kaise Len। वर्तमान का युग डिजिटल युग है जिसमें हर आदमी को स्‍मार्टफोन चाहिए होता है। आप सरकारी या गैरसरकारी जॉब में हो, आप पढ़े-लिखे हो या अनपढ़ सभी को मोबाइल चाहिए। लेकिन समस्‍या तब खड़ी होती है जब मोबाइल के लिए पैसे नहीं होते हैं। ऐसी स्थिति में लोन पर ही सही लेकिन मोबाइल लेना ही होता है। तो लोन पर मोबाइल कैसे लें इसी के संबंध में यहाँ जानकारी दी जायेगी। यदि आपको Loan Pe Phone लेना है तो इस ब्‍लॉग पोस्‍ट को शुरू से अंत तक पढ़ें।

Loan Pe Phone Kaise Len क्‍या है लोन पे फोन

लोन पे फोन एक ऐसा लोन होता है जो कोई आदमी मोबाइल फोन खरीदने के लिए लेता है। भारत में ऐसे कई कंपनियाँ है जो लोगों को मोबाइल के लिए लोन उपलब्‍ध कराती है। उस लोन के मासिक किस्‍त को ब्‍याज के साथ वापस लौटाना होता है। अब इसके लिए कोई भागदौड़ किये बिना ही लोन पे मोबाइल मिल जाता है।

आप ऑनलाइन या किसी स्टोर से बिना अतिरिक्त भुगतान किए नया फ़ोन खरीदने के लिए लोन ले सकते हैं। लोन लेना आसान है, लेकिन लोन लेने से पहले अच्छी तरह सोच लें।

इसे भी पढ़ेंजानिए मुर्गी फार्म के लिए कितना लोन मिलता है? आवेदन की प्रक्रिया क्‍या है 2024

लोन पे फोन पर ब्‍याज (Loan Pe Phone Kaise Len)

लोन पे फोन पर ब्‍याज (Loan Pe Phone Kaise Len)
लोन पे फोन पर ब्‍याज (Loan Pe Phone Kaise Len)

जब आप किसी तरह का लोन लेते हैं तो उस पर ब्‍याज देना पड़ता है। जाहिर सी बात है Loan Pe Phone  पर भी ब्‍याज देना होता है। लेकिन हर लोन देने वाली कंपनियों के ब्‍याज दर अलग-अलग होते हैं। इसकी ब्‍याज दर शून्‍य प्रतिशत से 25 प्रतिशत के हिसाब से लगता है। [Loan Pe Phone Kaise Len]

Loan Pe Phone Kaise Len इसके अन्‍य खर्चें

Loan Pe Phone Kaise Len इस पर सोचने से पहले यह समझना आवश्‍यक है कि ब्‍याज के अलावा और दूसरे कौन-कौन से खर्चें देने पड़ते हैं। लोन पे फोन लोन पर प्रोसेसिंग फीस लगता है।

इस पर 1000 रुपये तक देना होता है। यदि आप लोन का किस्‍त जमा करने में देरी या बिलंब करते हैं तो उस पर आपको पेनाल्‍टी देनी हो सकती है। इसके अलावा 18% जीएसटी का भुगतान करना होता है। किसी दूसरे तरह का कोई खर्चा नहीं लगता है। [Loan Pe Phone Kaise Len]

इसे भी पढ़ेंएक भैंस पर 60,000 का लोन, जानिए भैंस पालन लोन कैसे लें 2024  

Loan Pe Phone Kaise Len:  इसके लाभ

Loan Pe Phone लेने के कई सारे लाभ मिलते हैं, जो निमनलिखित हैं:—

  • सबसे बड़ा फायदा यह है कि अचानक आपको मोबाइल चाहिए तो कुछ मिनटों में लोन पे फोन ले सकते हैं। हाँ इसके लिए आपको केवाईसी करना होता है।
  • जब आप लोन पे फोन लेते है तो इसके लिए कोई सिक्‍यारिटी नही देनी पड़ती है।
  • 1000 से 5 लाख तक के लोन लेने पर इसको चुकता करने के लिए आपको 5 वर्ष का समय मिलता है।
  • इसमें किसी तरह की फीस जैसे ज्‍वॉइनिंग फीस तथा कोई वार्षिक शुल्‍क नहीं लगती है। हाँ आपको प्रोसेसिंग फीस अवश्‍य लगती है।
  • लोन पे फोन भारत का कोई भी नागरिक ले सकता है चाहे वह महिला हो या पुरूष हो। आप किसी भी पेशा में हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। सभी को लोन पे फोन मिलेता है।
  • चाहे आपके पास नौकरी हो या न हो, आप लोन पे फ़ोन ले सकते हैं। शुरू में आपको शायद थोड़ा ही पैसा मिले, लेकिन जैसे-जैसे आप ज़्यादा उधार लेंगे, आपको ज़्यादा लोन राशि मिल सकते हैं।
  • यह लोन सुरक्षित लोन के अंतर्गत आता है क्‍योंकि यह लोन आरबीआई से अप्रूव्‍ड है तथा एनबीएफसी रजिस्‍टर होता है। [Loan Pe Phone Kaise Len]
  • सबसे बड़ी बात यह है कि यदि आप लोन पे फोन ऑनलाइन लेना चाहते है तो आप डिजिटल लोन प्राप्‍त कर सकते हैं। इसके लिए किसी तरह के कागजात नहीं देने होते हैं तथा इसकी फिजिकल वेरिफिकेशन नहीं होता है।
  • लोन पे फोन लेने पर पहली बार ही आपको डॉक्‍यूमेंट्स देना है उसके बाद आप जब भी लोन पे फोन लेते हैं तो किसी तरह की कोई कागजात नहीं देना है।

Loan Pe Phone Kaise Len:  इसके लिए आवश्‍यक डॉक्‍यूमेंट्स

Loan Pe Phone Kaise Len:  इसके लिए आवश्‍यक डॉक्‍यूमेंट्स
Loan Pe Phone Kaise Len:  इसके लिए आवश्‍यक डॉक्‍यूमेंट्स

Loan Pe Phone Kaise Len तथा इसके लिए कौन-कौन से डॉक्‍यूमेंट्स की आवश्‍यकता होती है, इसके बारे में पूरी जानकारी आवश्‍यक है। इसके लिए निमनलिखित कागजातों की आवश्‍श्‍कता होती हैं:–

1.  आधार कार्ड

2.  पैन कार्ड

3.  एक ऑनलाइन सेल्‍फी

4.  एक मोबाइल फोन जिस पर ओटीपी जायेगा।

5.  कुछ एकाध केश में बैंक स्‍टेटमेंट मांगा जाता है इसलिए यह होना चाहिए।

इसे भी पढ़ेंबकरी पालन लोन कैसे लें तथा आसानी से आवेदन कैसे करें 2024

लोन पे फोन लेने की पात्रता (Loan Pe Phone Kaise Len)

  1. Loan Pe Phone के लिए आपको भारत का नागरिक होना आवश्‍यक है।
  2. आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  3. आपके पास मासिक आय का कोई स्‍त्रोत हो ताकि आप लोन चुका सके।
  4. आपके पास कोई बचत खाता होना चाहिए।
  5. मोबाइल लोन लेने के लिए आपको NACH सेट अप करना होगा। इसका मतलब है कि अगर आप ऑनलाइन, डेबिट कार्ड या स्थानीय स्टोर से लोन लेते हैं तो आपको कैंसल चेक देना पड़ सकता है।
  6. आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना आवश्‍यक है।

इसे भी पढ़ेंदुकान के लिए लोन कैसे लें, क्‍या है इसकी पूरी प्रक्रिया 2023-24

Loan Pe Phone Kaise Len इन बातों पर ध्‍यान दें

अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है, तो आप अभी फ़ोन खरीद सकते हैं और बाद में क्रेडिट कार्ड बिल मिलने पर उसका भुगतान कर सकते हैं। आप बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के किश्तों में फ़ोन का भुगतान करना भी चुन सकते हैं। इस तरह, आप ऑनलाइन या किसी स्टोर से लोन पर फ़ोन खरीद सकते हैं।

आज की दुनिया में, ऐसी वेबसाइट और ऐप हैं जो आपको ऑनलाइन चीज़ें खरीदने के लिए लोन दे सकते हैं। कुछ उदाहरणों में ज़ेस्ट मनी, क्रेडिटबी, लेज़ीपे, फ़िब, अमेज़ॅन पे लेटर और फ़्लिपकार्ट पे लेटर शामिल हैं। आप अपने घर बैठे, अपने फ़ोन पर सरल चरणों का पालन करके आसानी से ये लोन प्राप्त कर सकते हैं।

जब से डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल करना शुरू हुआ है, तब से लोन पाने का यह तरीका बहुत ही कारगर साबित हुआ है। बजाज फिनसर्व और होम क्रेडिट जैसी कुछ कंपनियाँ मोबाइल लोन देती हैं, जहाँ आप स्थानीय स्टोर से फ़ोन खरीद सकते हैं और किश्तों में उसका भुगतान कर सकते हैं।

वे आपको EMI कार्ड भी देते हैं, जिसका इस्तेमाल आप ऑनलाइन या स्टोर में खरीदारी करने के लिए कर सकते हैं। फ़ोन के लिए लोन लेने के लिए आपको कोई ब्याज नहीं देना पड़ता, बस कुछ आसान चरणों का पालन करें। कभी-कभी आप बिना कोई पैसा लगाए भी लोन ले सकते हैं, लेकिन कई बार आपको पहले थोड़ा भुगतान करना पड़ सकता है। आपको पे स्टब दिखाने या लोन की गारंटी लेने की ज़रूरत नहीं है।

इसे भी पढ़ेंPMEGP Loan Kaise Len, जानिए इसकी पूरी प्रक्रिया

ऐसे सवाल जो, लोग अक्‍सर पूछते हैं FAQ

लोन पे फोन क्‍या होता है?

लोन पे फोन एक ऐसा लोन होता है जो कोई आदमी मोबाइल फोन खरीदने के लिए लेता है।

क्‍या भारत में लोन पे फोन देने वाली कंपनियाँ हैं?

भारत में ऐसे कई कंपनियाँ है जो लोगों को मोबाइल के लिए लोन उपलब्‍ध कराती है।

ऑनलाइन किस्‍तों पर मोबाइल कैसे लें?

इसके लिए आप इस आलेख में जानकारी दिये गये स्‍टेप्‍स को फॉलो कर सकते हैं।

लोन पर फोन कैसे खरीदें?

इसके लिए आपके पास कोई क्रेडिट कार्ड होने से सहुलियत हो सकती है। आप किसी मोबाइल दुकान में जाकर लोन पे फोन ले सकते हैं।

लोन पे फोन के लिए कितनी राशि मिलती है?

इसके लिए 1000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक मिलते हैं।

उपसंहार—दोस्‍तो, अभी हमने इस आलेख में Loan Pe Phone Kaise Len के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर आप और भी दूसरे तरह के लोन लेना चाहते हैं तो हमारे इस ब्‍लॉग पर आइए और सारी जानकारी लेकर आप अपने लोन की आवश्‍यकता को पूरा करें। यदि यह जानकारी आपको अच्‍छी लगी है तो इसे अपने सगे-संबंधियों और दोस्‍तों को शेयर करें तथा इस ब्‍लॉग पर वीजिट करें। धन्‍यवाद।      

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a Comment

कम ब्‍याज पर ये 5 तुरंत लोन देने वाला ऐप, 5 मिनट में रुपया खाते में