आप भी होम क्रेडिट लोन का लाभ उठाइए, जानें 2024 में क्‍या है इसकी शर्तें, दस्‍तावेज, लोन राशि, आवेदन प्रक्रिया

0
(0)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

साथियो, हम आज के इस आलेख में यह बताने जा रहे हैं कि आप होम क्रेडिट लोन कैसे ले सकते हैं। हसे कंपनी से आप आप अपने दैनिक जीवन में कई छोटे-बडी आवश्‍यकताओं को पूरा करने के लिए लोन ले सकते हैं। यहाँ से लोन लेना काफी आसान होता है। यदि आप भी ऐसा लोन लेना चाहते हैं तो इस ब्‍लॉग को शुरू से अंत तक पढि़ये।

क्‍या है होम क्रेडिट

होम क्रेडिट एक बड़ी कंपनी है जो लोगों को लोन देती है ताकि वे अपनी ज़रूरत की चीज़ें खरीद सकें, भले ही उनके पास बहुत सारा पैसा न हो। इस अंतरराष्‍ट्रीय गैर-बैंक वित्तीय संस्‍थान होम क्रेडिट की शुरूआत 1997 में चेक गणराज्य के नीदरलैंड में शुरुआत हुई और अब वे 9 विभिन्न देशों में लोगों की सेवा में कार्यरत हैं। इस कंपनी से 135 मिलियन से अधिक ग्राहकों ने लाभ उठाया है।

इसे भी पढ़ें-आप भी जाने जन समर्थ से लोन कैसे लें, क्‍या है इसकी आसान प्रक्रिया 2024

जहाँ तक भारत की बात तो यह कंपनी यहाँ होम क्रेडिट इंडिया के रूप में जाना जाता है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया इस कंपनी को मान्‍यता प्रदान की है। यह कंपनी बिना ग्रांटर तथा बिना आय प्रमाण के लोन देती है।

क्‍या है होम क्रेडिट लोन

होम क्रेडिट लोन एक ऐसा लोन है जो होम क्रेडिट कंपनी से आप अपनी रोजमर्रा की जरूरत जैसे किसी तरह के बिलों का भुगतान करने, बच्‍चों के फीस भरने, यात्रा करने, ऑनलाइन कोई सामान खरीदने, गाड़ी आदि का किस्‍त भरने आदि के लिए लेते हैं। आप इस कंपनी से कितनी धनराशि लोन के रूप में ले सकते हैं यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपका क्रेडिट स्कोर कितना अच्छा है। यदि आपका क्रेडिट स्कोर वास्तव में अच्छा है, तो आपको अच्‍छी-खासी रकम मिल सकती है।

होम क्रेडिट लोन के प्रकार

होम क्रेडिट इंडिया कई तरह के लोन देते हैं जैसे टूर एंड ट्रेवेल के लिए होम क्रेडिट पर्सनल लोन, छोटे-मोटे कारोबार के लिए होम क्रेडिट पर्सनल लोन, घर मरम्‍मति के लिए होम क्रेडिट पर्सनल लोन,  शादी-विवाह के लिए होम क्रेडिट पर्सनल लोन, चिकित्‍सा के लिए होम क्रेडिट पर्सनल लोन, एजुकेशन के लिए होम क्रेडिट पर्सनल लोन, फ्लेक्सिबल होम क्रेडिट पर्सनल लोन, आदि। आइए एक-एक करके हम विस्‍तार से जानते हैं।

होम क्रेडिट लोन के प्रकार
होम क्रेडिट लोन के प्रकार

टूर एंड ट्रेवेल के लिए होम क्रेडिट पर्सनल लोन—- यदि आपको कहीं यात्रा पर जाना हो तो 6 से 15 माह के लिए इस तरह के लोन ले सकते हैं।

छोटे-मोटे कारोबार के लिए होम क्रेडिट पर्सनल लोन—-आपको कोई छोटा-मोट कारोबार करना हो तो यह लोन 6 महीने से 51 महीने तक के लिए ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंबिना सिबिल स्‍कोर के और कम ब्‍याज पर पोस्‍ट ऑफिस से लोन कैसे लें, प्रक्रिया आसान है 2024

घर मरम्‍मति के लिए होम क्रेडिट पर्सनल लोन—-घर मरम्‍मति जैसे बालू-सीमेंट, ईंट, रोड़े आदि खरीदने एवं ठेकेदार आदि के खर्चों के लिए यह लोन ले सकते है जिसे 6 से 51 माह में चुका देना होता है।

शादी-विवाह के लिए होम क्रेडिट पर्सनल लोन—-आजकल विवाह आदि में बहुत खर्च होते रहते हैं इसके लिए भी आप 6 से 51 माह के लिए आप लोन ले सकते हैं।

चिकित्‍सा के लिए होम क्रेडिट पर्सनल लोन—-जीवन में अचानक किसी न किसी तरह की बिमारियाँ लोगों को होती रहती है। उस समय जरूरी नहीं है कि आपके पास पैसे हो सकते हैं। ऐसी परिस्थिति में आप यह लोन ले सकते है जिसे आप आसानी से 6 से 51 माह मे चुका सकते हैं।

एजुकेशन के लिए होम क्रेडिट पर्सनल लोन—-बच्‍चों के शिक्षा संबंधी खर्चों को पूरा करने के लिए आप 6 से 51 माह के लिए यह लोन ले सकते हैं।

फ्लेक्सिबल होम क्रेडिट पर्सनल लोन—-यह लोन इस कंपनी के विशेष लोन है जहां आप यात्राओं, स्कूल खर्चों, शादी या अपने घर की मरम्मत जैसी चीजों के लिए 5000 रुपये से लेकर 90,000 रुपये तक की राशि ले सकते हैं और इसे चुकाने के लिए आपको 3 साल तक का समय मिलता है।

होम क्रेडिट लोन के लाभ

होम क्रेडिट लोन लेने के बहुत सारे लाभ मिलते हैं। यदि आप इस लोन के लिए अप्‍लाई करते हो तो निश्चित तौर पर लाभ मिलेंगे जो निम्‍नलिखित हैं:—

होम क्रेडिट लोन होम क्रेडिट इंडिया कंपनी का एक ऐसा प्‍लान है जहां आप कई तरह के जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन ले सकते हैं।

इस प्‍लान में लोन स्वीकृत होने के 5 दिनों के भीतर पैसा आपके बैंक खाते में डाल दिया जाता है।

होम क्रेडिट के साथ ऋण के लिए आवेदन करने के लिए आपको केवल कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता है।

आपको एक तरह का शुल्क देना होगा, जिसे प्रोसेसिंग शुल्‍क कहते हैं जो आपके लोन राशि का 5% तक हो सकता है।

होम क्रेडिट से आप 500000 रुपये तक का लोन ले सकते हैं।

यदि आपके पास पहले से ही लोन है, तो आप इस योजना के साथ इसमें और पैसा जोड़ सकते हैं।

इस योजना के तहत, आपको भुगतान अवकाश भी मिल सकता है, अपना लोन जल्दी चुका सकते हैं और जीवन बीमा प्राप्त कर सकते हैं।

इसके तहत आपको जीवन बीमा का लाभ भी मिल सकता है। मृत्यु की स्थिति में आपके परिवार को आपके लोन राशि का 1.25 गुना राशि मिल सकती है।

होम क्रेडिट से लोन लेने पर इसका भुगतान पूरा करने के लिए आपको कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।

यदि आपके कोई प्रश्न हैं, तो आप अधिक जानकारी के लिए ग्राहक सेवा को कॉल कर सकते हैं।

आप यह पता लगाने में मदद के लिए होम क्रेडिट ईएमआई कैलकुलेटर का भी उपयोग कर सकते हैं कि ऋण चुकाने के लिए आपको हर महीने कितना भुगतान करना होगा।

इसे भी पढ़ें—- दुकान के लिए लोन कैसे लें, कहाँ से मिल सकता है? जानें इसकी पूरी जानकारी

वैल्‍यू एडेड सर्विस की सुविधा: होम क्रेडिट लोन

वैल्‍यू एडेड सर्विस की सुविधा
वैल्‍यू एडेड सर्विस की सुविधा
  • भुगतान अवकाश की व्‍यवस्‍था: इस तरह की सुविधा लोनधारकों को आपातकालीन स्थितियों में ईएमआई भुगतान स्थगित करने की अनुमति दे दी जाती है। इससे CIBIL रेटिंग खराब नहीं होती है।
    • निःशुल्क शीघ्र चुकौती: लोन वाला बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के किसी भी समय अपना लोन खाता को क्‍लोज कर सकता है।

होम क्रेडिट लोन पात्रता/योग्‍यताएँ

  1. केवल भारत के नागरिक को ही होम क्रेडिट इंडिया से लोन मिल सकता है।
  2. इस लोन के आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 68 साल की बीच होना आवश्‍यक है।
  3. ग्राहक की प्रतिमाह की आमदनी लगभग 10 हजार हो।
  4. वैध निवास प्रमाण पत्र आवश्‍यक है।
  5. आवेदक का ऐसा बैंक का खाता हो जिसमें नेट बैंकिंग सर्विस हो।

होम क्रेडिट लोन प्राप्‍त करने के लिए आवश्‍यक डॅक्‍यूमेंट्स

इससे पहले कि आप होम क्रेडिट इंडिया से लोन प्राप्त कर सकें, आपको कुछ आवश्‍यक डॅक्‍यूमेंट्स अपने पास रखनी होंगी जो निम्‍नलिखित है:—

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • नरेगा जॉब कार्ड   
  • भारत इलेक्ट्रॉनिक्स आयोग द्वारा जारी एसोसिएशन पहचान पत्र
  • राष्ट्रीय नामांकन रजिस्टर द्वारा घोषित पत्र

इसे भी पढ़ें—-आपको पर्सनल लोन चाहिये, एक क्लिक में मिलेगा बंधन बैंक पर्सनल लोन, जाने पूरी प्रक्रिया 2024

होम क्रेडिट लोन पर ब्‍याज दर तथा अन्‍य शुल्‍क

अब हम जानेंगे कि होम क्रेडिट लोन पर ब्‍याज दर कितना है। इसके साथ ही प्रोसेसिंग शुल्‍क व अन्‍य शुल्‍क कैसे लगता है:—

होम क्रेडिट लोन पर 10,000 से 5,00,000 रुपये तक ब्‍याज 19% अधिकतम एपीआर 49% लगता है।

इस पर प्रोसेसिंग शुल्‍क 0 से 5% तक लगता है।

जीएसटी शुल्‍क 18% लगता है।

होम क्रेडिट लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया

होम क्रेडिट लोन के लिए दोनों तरह ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है। तो सबसे पहले ऑनलाइन तरीका जानते हैं:—

ऑनलाइन आवेदन

होम क्रेडिट लोन के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और एक लिंक पर क्लिक करें। फिर, होमपेज पर प्रोडक्ट्स के अंतर्गत पर्सनल लोन विकल्प पर क्लिक करें।

इसके बाद अप्लाई नाउ पर क्लिक करें और सभी आवश्यक जानकारी के साथ आवेदन पत्र भरें। फॉर्म जमा करें और होम क्रेडिट प्रतिनिधि ऋण प्रक्रिया जारी रखने के लिए आपसे संपर्क करेगा।

ऑफलाइन आवेदन

सबसे पहले, क्रेडिट होम लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति को अपनी निकटतम कंपनी की शाखा में जाना होगा और लोन अधिकारी से बात करनी होगी। उन्हें लोन के बारे में पूछना होगा और सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे।

लोन अधिकारी दस्तावेजों की जांच करेगा और सब कुछ ठीक रहा तो लोन की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. यदि लोन स्वीकृत हो जाता है, तो पैसा व्यक्ति के बैंक खाते में जमा कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें—-एक भैंस पर 60,000 का लोन, जानिए भैंस पालन लोन कैसे लें 2024  

ऐसे सवाल जो, लोग अक्‍सर पूछते हैं FAQ

होम क्रेडिट लोन क्‍या है।

होम क्रेडिट कंपनी एक अंतरराष्‍ट्रीय गैर-बैंक वित्तीय संस्‍थान है। यह भारत में भी जिसे होम क्रेडिट इंडिया कहते हैं। यहाँ से जो लोन मिलता है उसे होम क्रेडिट लोन कहते हैं।

होम क्रेडिट से कितना लोन ले सकते हैं?

आप होम क्रेडिअ से 5 लाख तक के लोन ले सकते है।

होम क्रेडिट लोन कितने महीने का है?

होम क्रेडिट लोन 6 से 60 माह तक के लिए मिलता है।

होम क्रेडिट लोन न चुकाने पर क्या होता है?

समय पर अपने लोन की किस्तें नहीं चुकाने से आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है। इससे भविष्य में आपके लिए ऋण प्राप्त करना कठिन हो सकता है। वे आपसे देर से भुगतान के लिए अतिरिक्त शुल्क भी ले सकते हैं और इसके बारे में आपको कॉल या संदेश भेज सकते हैं।

होम क्रेडिट से कैसे बात करें?

इससे बात करने के लिए कई हेप्‍ललाइन संपर्क है। जैसे–+91-124-662-8888 (सुबह 9:00 से शाम के 6:00 बजे तक,सभी दिन), अन्य नंबर्स: 1860-121-6660, ईमेल: grievanceofficer@homecredit.co.in. लैंडलाइन: 0124 6628713.

उपसंहारदोस्‍तो, अभी हमने इस आलेख में होम क्रेडिट लोन के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर आप और भी दूसरे तरह के लोन लेना चाहते हैं तो हमारे इस ब्‍लॉग पर आइए और सारी जानकारी लेकर आप अपने लोन की आवश्‍यकता को पूरा करें। यदि यह जानकारी आपको अच्‍छी लगी है तो इसे अपने सगे-संबंधियों और दोस्‍तों को शेयर करें तथा इस ब्‍लॉग पर वीजिट करें। धन्‍यवाद।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

कम ब्‍याज पर ये 5 तुरंत लोन देने वाला ऐप, 5 मिनट में रुपया खाते में