बिना सिबिल स्‍कोर के और कम ब्‍याज पर पोस्‍ट ऑफिस से लोन कैसे लें, प्रक्रिया आसान है 2024

5
(1)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

साथियो, आज डिजिटल युग है। हर गाँव-कस्‍बें में पोस्‍ट ऑफिस होते हैं जो अब एक बैंक का काम करता है। यह भारतीय डाक विभाग के तहत चलता है। यदि आप पोस्‍ट ऑफिस से लोन कैसे लें। इसके बारे में विस्‍तार से जानकर बिना सिबिल स्‍कोर तथा बिना अपनी आय का सबूत दिये ही पोस्‍ट ऑफिस से लोन ले सकते हैं। इस लोन का ब्याज दर भी कम होता है। यदि आपको यह लोन लेना है तो इस अर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ें।

Table of Contents

क्‍या है पोस्‍ट ऑफिस लोन योजना: पोस्‍ट ऑफिस से लोन कैसे लें

पोस्‍ट ऑफिस से लोन योजना एक ऐसी योजना है जिसके तहत आप लोन ले सकते हैं। लोन लेने के लिए पोस्‍ट ऑफिस में आपको रिकरिंग डिपॉजिट स्‍कीम में लगातार 12 किस्‍त जमा करना होगा। फिर आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप अपने जमाराशि का 50 प्रतिशत पोस्‍ट ऑफिस से लोन ले सकते है। [पोस्‍ट ऑफिस से लोन कैसे ले]

इस लोन राशि का भुगतान एकमुश्‍त या समान पासिक किस्‍तों में किया जा सकता है। यदि आप लोन नहीं चुका पाते हैं तो आरडी खाते के मैच्‍योर होने पर लोन और ब्‍याज की राशि काट ली जाती है। इसके बाद जा रकम बचेगी वह आपके खाते में डिपॉजिट कर दिया जाता है। इस लोन योजना तहत आपको लोन लेने के लिए किसी भी तरह के कॉलेटरल की आवश्‍यकता नहीं होती है। [पोस्‍ट ऑफिस से लोन कैसे ले]

इसे भी पढ़ें—-बकरी पालन लोन कैसे लें, कहाँ से मिल सकता है? जानें इसकी पूरी जानकारी

पोस्‍ट ऑफिस लोन के लाभ: पोस्‍ट ऑफिस से लोन कैसे लें

पोस्‍ट ऑफिस से लोन के लाभ

पोस्‍ट ऑफिस लोन योजना का यह एप्‍लीकेशन काफी आसान तथा सुरक्षित होता है

इस योजना से लोन काफी तेजी से मिलता है।

इसमें किसी बैंक के ऑफिस में बार-बार नहीं जाना होता है।

आपका ईपीएफ फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट एक वर्ष पुराना होना चाहिए।

एक विश्‍वसनीय संस्‍था होने के कारण इसमें किसी तरह जालसाजी का खतरा नहीं होता है।

कम डॅक्‍यूमेंट्स पर भी यह लोन ले सकते है।

इस लोन पर कम ब्‍याज लगता है।

पोस्‍ट ऑफिस से लोन की रिपेमेंट संबंधी जानकारी

यदि आप पोस्‍ट ऑफिस से लोन लेते हैं तो उसका रिपेमेंट कर सकते हैं। जिसे महीने की किस्त के तौर के रूप या कुछ लंपसम अमाउंट के रूप में भी कर सकते हैं। आरडी अकाउंट से लोन लेने पर ब्याज दर 2% और RD अकाउंट पर लगने वाले ब्याज दर को मिलाकर जमा करना होगा। [पोस्‍ट ऑफिस से लोन कैसे ले]

आजकल पोस्‍ट ऑफिस आरडी लोन लेने पर ब्याज दर साल में 5.8% है। ब्याज की गणना पैसे निकालने से लेकर उसकी रीपेमेंट होने तक की तारीख तक सामान्य रूप से गिना जाता है। अगर किसी कारणवश RD अकाउंट से लिए लोन को मैच्योर होने तक जमा नहीं किया गया तो लोन और ब्याज अमाउंट के पैसे आरडी अकाउंट की मैच्योरिटी वैल्यू से काट लिए जाते हैं।

इसे भी पढ़ें—- दुकान के लिए लोन कैसे लें, कहाँ से मिल सकता है? जानें इसकी पूरी जानकारी

पोस्‍ट ऑफिस से लोन चुकाने की अवधि  

पोस्‍ट ऑफिस  से लोन चुकाने के लिए लगभग 1 साल का समय निर्धारित किया हुआ है बाकि आप पर निर्भर करता है कि आपको लोन कब तक चाहिए। इसकी सही जानकार पता कर ही लोन के आगे कदम बढ़ाना चाहिए।

पोस्‍ट ऑफिस लोन के लिए आवश्‍यक डॅक्‍यूमेंट्स

पोस्‍ट ऑफिस लोन के लिए आवश्‍यक डॅक्‍यूमेंट्स

पोस्‍ट ऑफिस से लोन कैसे लें। इसके लिए कुछ आवश्‍यक डॅक्‍यूमेंट्स की जरूरत होती है, जो नम्‍नलिखित है—

पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो—ये सभी पहचान के लिए

पोस्‍ट ऑफिस का बचत खाता पासबुक

ईपीएफ फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पासबुक की मूल प्रति

ईपीएफ फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट एक वर्ष पुराना होना चाहिए।

आपके पास मोबाईल नंबर होना चाहिए जो आधार कार्ड से लिंक हो।

पोस्‍ट ऑफिस से लोन कैसे लें: इसकी योग्‍यताएँ

पोस्‍ट ऑफिस से लोन लेने के आपको कुछ योग्‍यताएँ आवश्‍यक है जिसे समझकर पालन करना होगा:—-

आपको भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।

आपकी उम्र 21 साल से ज्‍यादा होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें—-आपको पर्सनल लोन चाहिये, एक क्लिक में मिलेगा बंधन बैंक पर्सनल लोन, जाने पूरी प्रक्रिया 2024

पोस्‍ट ऑफिस से लोन कैसे लें: ब्‍याज दर

पोस्‍ट ऑफिस के लोन पर ब्‍याज दर

पोस्‍ट ऑफिस से लोन लेने के सबसे पहले आपको जानना होगा कि इस पर ब्‍याज दर कितना लगता है। इस पर ब्‍याज सिर्फ एक प्रतिशत लगता है। [पोस्‍ट ऑफिस से लोन कैसे ले]

यदि 10 प्रतिशत ब्याज दर ईपीएफ पर मिलेगा तो उसके साथ 1% भी अलग से ब्याज देना पड़ेगा तो कुल मिलाकर 11% ब्याज दर हो जाएगा।

पोस्‍ट ऑफिस से लोन कैसे लें: इसपर लगने वाले शुल्‍क और चार्य

जब आप पोस्‍ट ऑफिस लोन लेते हों तो कुछ फिस और चार्ज लगते हैं जो आपको देने पड़ते हैं।

भारत में पोस्‍ट ऑफिस एक भरोसेमंद और लोकप्रिय संस्‍था है।  जिस पर बहुत से लोग भरोसा करते हैं। वहाँ तुम्हें किसी तरह के धोखाधड़ी नहीं हो सकताी है। वे अन्य बैंकों की तुलना में कम ब्याज दरों पर ऋण भी देते हैं।

पोस्‍ट ऑफिस से लोन लेना आसान है। लेकिन जब आप पैसा उधार लेते हैं, तो आपको अतिरिक्त पैसा चुकाना पड़ता है जिसे ब्याज कहा जाता है। ऋण की ब्याज दर ईपीएफ में आपकी बचत की ब्याज दर के समान नहीं है।

जब आप पैसे उधार लेते हैं तो आपको कुछ अतिरिक्त पैसे चुकाने पड़ते हैं जिन्हें ब्याज कहा जाता है। इस मामले में, आपको उधार लिए गए पैसे पर 10% ब्याज देना होगा, और फिर उसके ऊपर 1% अतिरिक्त ब्याज देना होगा। तो, आपको कुल ब्याज 11% देना होगा। [पोस्‍ट ऑफिस से लोन कैसे ले]

आपको जो लोन मिल रहा है उसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस को कुछ पैसा देना होगा। इस पैसे को फीस और चार्ज कहा जाता है।

इसे भी पढ़ें—-एक भैंस पर 60,000 का लोन, जानिए भैंस पालन लोन कैसे लें 2024  

पोस्‍ट ऑफिस से लोन के लिए कैसे खाता खुलवायें  

[पोस्‍ट ऑफिस से लोन कैसे ले] इस लोन के लिए पोस्‍ट ऑफिस में अकाउंट खुलवाना पड़ेगा। अब अकाउंट खुलवाने के लिए आपको कई चरण के अनुसार काम करना करना होगा जो निम्‍न हैं:—-

  •  पोस्‍ट ऑफिस   में अपना खाता खुलवाने के लिए आपकी उम्र10 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • जिस भी पोस्‍ट ऑफिस में आपका अकाउंट खुलवाना है वहाँ जाएँ.
  • पोस्‍ट ऑफिस जाकर सेविंग अकाउंट का फार्म लें.
  • फार्म लेने के बाद उसमें पूछी गई सभी ज़रूरी जानकारियाँ भरें जिसमें आपकी केवाईसी जानकारियाँ आ जाएगी.
  • फार्म भरकर पोस्‍ट ऑफिस में जमा कराएँ.
  • फार्म जमा कराने के बाद कुछ रूपए अपने अकाउंट में जमा करें.
  • रूपए अकाउंट में जमा करने पर आपका अकाउंट खुल जाएगा. अगर चेकबुक की आवश्यकता है तो 500 रूपए जमा कराएँ. चेकबुक की राशि जमा करने पर आपको चेकबुक मिल जाएगी.

पोस्‍ट ऑफिस से लोन कैसे लें, इसकी प्रक्रिया क्‍या है

अगर आप पोस्‍ट ऑफिस से लोन लेने के इच्‍छुक हैं। तो आपको कुछ स्‍टेप्‍स को फॉलो करना होगा, जो नीचे बताया जा रहा है:—

पहला—सबसे पहले आपको उस पोस्‍ट ऑफिस में एक बचत खाता खोलवाना होगा, जहाँ से आप लोन लेना चाहते हैं।

दूसरा— उस पोस्‍ट ऑफिस में एक आवेदन फॉर्म भर कर उसके साथ अपना आवश्‍यक डॅक्‍यूमेंट्स अटैच कर पोस्‍ट ऑफिस में जमा करना होगा।

तीसरा—अगर आपके सभी कागजात पोस्‍ट ऑफिस लोन योजना के अनुरूप पाए जाते हैं तो आपको एफडी फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट के आधार पर लोन मिल जायेगा।

इसमें किसी तरही का कोई यूजर आईडी और ओटीपी की जरूरत नहीं होती है। इसको ध्‍यान में रखेंगे।

पोस्‍ट ऑफिस कस्‍टमर केयर नंबंर

यदि आपके पास डाकघर से ऋण प्राप्त करने के बारे में कोई प्रश्न या समस्या है, तो आप उनकी ग्राहक सेवा पर कॉल करके सहायता पा सकते हैं। वे आपको आवश्यक जानकारी और समाधान दे सकते हैं। [पोस्‍ट ऑफिस से लोन कैसे ले] आप इस टॉलफ्री नंबर पर बात कर सकते हैं—1800 425 2440

पोस्‍ट ऑफिस से लोन की इएमआई की गणना

अगर आप पोस्‍ट ऑफिस से लोन लिये हुये हैं तथा उसकी गणना आप अपने आप करना चाहते हैं तो यह आसानी से कर पायेंगे।

इसे आसान बनाने के लिए, आप एक विशेष कैलकुलेटर वेबसाइट पर जा सकते हैं जो आपके मासिक भुगतान का पता लगाने में आपकी मदद करती है। आपको बस उस लोन के बारे में कुछ जानकारी दर्ज करें, जैसे कि आपने कितना लोन लिया है, आपको कितना ब्याज देना होगा और आपको इसे कब तक वापस करना होगा। फिर, आप एक बटन पर क्लिक करें और यह आपको दिखाएगा कि आपको हर महीने कितना पैसा देना होगा। [पोस्‍ट ऑफिस से लोन कैसे ले]

इसे भी पढ़ें—-आप बेरोजगार हैं? तो समझें ऑटो रिक्‍सा लोन कैसे लें, कमाएँ 500 से 800 रु. प्रतिदिन

पोस्‍ट ऑफिस से लोन ना मिले तो क्‍या किया जा सकता है

यदि आपको पोस्‍ट ऑफिस से लोन नहीं मिल पा रहा है, तो इसका कारण जानें और उस समस्या को सही करने का प्रयास करें। दूसरा विकल्प यह है कि अच्छे क्रेडिट स्कोर और आय के प्रमाण वाले किसी मित्र या परिवार के सदस्य के माध्‍यम से लोन ले सकते हैं। आप अपनी डाकघर बीमा पॉलिसी या सावधि जमा दिखाकर किसी दूसरे बैंक से ऋण प्राप्त करने का भी प्रयास कर सकते हैं। नीचे कुछ बैंको के नाम दिए जा रहे हैं—-

  • एलआईसी
  • धनलक्ष्मी बैंक
  • एक्सिस बैंक
  • बंधन बैंक
  • ATM
  • एसबीआई
  • कोडक महिंद्रा
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • फुलट्रॉन फाइनेंस
  • सेंट्रल बैंक
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • आईडीएफसी
  • ICICI
  • मुथूट फाइनेंस
  • श्रीराम सिटी फाइनेंस
  • टाटा फाइनेस
  • केनरा बैंक
  • इंडियाबुल्स धनी
  • हीरो फाइनेंस
  • पैसाबजार.

ऐसे सवाल जो, लोग अक्‍सर पूछते हैं FAQ

पोस्‍ट ऑफिस से लोन कैसे ले?

अपने खाता वाले पोस्‍ट ऑफिस में जाकर लोन वाले आवेदन फार्म भरकर तथा सभी आवश्‍यक कागजात आवेदन के अटैच्‍ड कर पोस्‍ट ऑफिस में जमा कर दें। सभी सही पाये जान पर आपके एफडी फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट के अनुसार लो मिल जायेगा।

पोस्‍ट ऑफिस से कितना लोन ले सकते हैं?

आपके क्रेडिट तथा लोन टर्म के अनुसार लोन मिलेगा।

पोस्‍ट ऑफिस से लोन लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

भारत का नागरिक, उम्र 21 वर्ष से अधिक, केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए। [पोस्‍ट ऑफिस से लोन कैसे ले]

पोस्‍ट ऑफिस से लोन लेने के लिए क्या दस्तवेज होने जरूरी है?

आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पोस्‍ट ऑफिस बचत खाता पासबुक तथा पासपोर्ट साइज फोटो आवश्‍यक होता है।

पोस्‍ट ऑफिस से लोन लेने की आयु क्या रखी गई है?

आयु 21 वर्ष से अधिक रखी गई है।

उपसंहार—दोस्‍तो, अभी हमने इस आलेख में पोस्‍ट ऑफिस से लोन कैसे लें के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर आप अन्‍य दूसरे तरह के लोन लेना चाहते हैं तो हमारे इस ब्‍लॉग पर आइए और सारी जानकारी लेकर आप अपने लोन की आवश्‍यकता को पूरा करें। यदि यह जानकारी आपको अच्‍छी लगी हो तो इसे अपने सगे-संबंधियों और दोस्‍तों को शेयर करें तथा इस ब्‍लॉग पर वीजिट करें। धन्‍यवाद।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

कम ब्‍याज पर ये 5 तुरंत लोन देने वाला ऐप, 5 मिनट में रुपया खाते में