बिना परेशानी के PaySense App से लोन कैसे मिलेगा? जानिए इसकी पूरी प्रक्रिया 2024

5
(1)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

साथियो, हम आज के इस आलेख में यह बताने जा रहे हैं कि PaySense App से लोन कैसे मिलेगा तथा इसकी आवेदन की प्रक्रिया क्‍या है। जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आज के वक्त में एक व्यक्ति के जीवन में पैसे की सबसे अधिक जरूरत होती है क्योंकि पैसे के द्वारा ही हम अपने सभी काम को पूरा कर सकते हैं।

ऐसे में हम सभी लोग बिजनेस या नौकरी के माध्यम से अपनी योग्यता के अनुसार पैसे कमाते हैं ताकि हम अपने दैनिक जरूरत को पूरा कर सके। लेकिन जिस प्रकार महंगाई बढ़ रही है वैसे मैं हम कितना भी पैसा कमा ले लेकिन पैसे को बचा पाना हमारे लिए संभव नहीं है। [PaySense App से लोन कैसे मिलेगा]

इसे भी पढ़ें- महिंद्रा फाइनेंस थ्री-व्‍हीलर लोन कैसे लें, जानें इसकी ब्‍याज दरें, लाभ, शर्तें, आवेदन प्रक्रिया 2024

ऐसे में अगर आपके जीवन में कोई बड़ा काम आ जाए जिसे करने के लिए अधिक पैसे की आवश्यकता है तब आपको पैसे दूसरे व्यक्ति से उधार लेने पड़ते हैं और वहां से भी उधार मिलेंगे इसकी भी कोई गारंटी नहीं होती है। [PaySense App से लोन कैसे मिलेगा]

PaySense App क्या है

PaySense एक प्रकार का लोन देने वाला ऑनलाइन वेबसाइट और ऐप्‍स है। जिसके माध्यम से आप अपनी जरूरत के मुताबिक घर बैठे लोन ले सकते हैं I यहां पर आप न्यूनतम ₹5,000 और अधिकतम ₹500,000 का लोन ले सकते हैं I इस एप्स को 2016 में गूगल प्ले स्टोर में लांच किया गया था अब तक कुल मिलाकर पचास लाख लोगों ने इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड किया है। इसकी रेटिंग गूगल प्ले स्टोर पर 4.4 है। इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत है कि इसे आरबीआई के द्वारा अपलोड किया गया है इसलिए यहां से लोन लेना आपके लिए सुरक्षित है I [PaySense App से लोन कैसे मिलेगा]

PaySense App से लोन कैसे मिलेगा

इस ऐप से लोन लेने के लिए आपको निम्‍नलिखित तरीकें अपनाने पड़ेंगें।

  1. सबसे पहले आप Google Play Store से PaySense App को डाउनलोड कर लीजिये। यहाँ भी क्लिक करके PaySense App को डाउनलोड कर सकते है।
  2. इसके बाद अपनी भाषा का चयन करेंगे और आपके सामने get a start ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है
  3. अब PaySense App आपके कुछ Permission मांगता है आप उसे Allow कर दीजिये.
  4. उसके बाद आप Create अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
  5. उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आपसे जो भी आवश्यक जानकारी पूछी जा रही है उसका सही तरीके से विवरण देंगे।
  6. इसके बाद आपको Save and Continue वाले option पर क्लिक करना है।
  7. इसके बाद के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको खाली बॉक्स में भरकर verified करना है।
  8. इसके बाद आपको अपनी लोन लेने की वक्ता की जांच करनी होगी अगर आप लोन लेने के योग हैं तो आपका लोन approved कर दिया जायेगा।
  9. अगर लोन आपका approved होता है तो पैसे आपके अकाउंट में तुरंत भी ट्रांसफर कर दिए जाएंगे [PaySense App से लोन कैसे मिलेगा]

इसे भी पढ़ें- आप भी होम क्रेडिट लोन का लाभ उठाइए, जानें 2024 में क्‍या है इसकी शर्तें, दस्‍तावेज, लोन राशि, आवेदन प्रक्रिया

PaySense App से लोन के लिए योग्‍यता

PaySense App से लोन के लिए योग्‍यता
PaySense App से लोन के लिए योग्‍यता
  • भारतीय होनी चाहिए. अगर आप नहीं है तो यहां पर आप लोन लेने के लिए योग्य नहीं है
  • उम्र 21 से 60 के बीच में होनी चाहिए.
  • अगर आप मेट्रो सिटी में रहते हैं तो आप की मासिक आय ₹20,000 से अधिक होनी इसके विपरीत आप मेट्रो सिटी में नहीं रहते हैं महीने की इनकम ₹18,000 होनी चाहिए
  • PaySense App भारत के केवल 60 शहरों में लोन प्रदान करवाता है अगर आप इन City में नहीं रहते हैं तो आपको PaySense App से लोन नहीं मिल सकता [PaySense App से लोन कैसे मिलेगा]

PaySense App डाउनलोड कैसे करें

PaySense App को डाउनलोड करना काफी आसान है इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा और वहां पर जाकर लिखना होगा PaySense आपके सामने इसे डाउनलोड करने का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक कर कर आप इसे डाउनलोड कर पाएंगे I [PaySense App से लोन कैसे मिलेगा]

इसे भी पढ़ें- घर बैठे आसानी से सस्‍ता गोल्‍ड लोन लेना हो तो मुथूट गोल्‍ड लोन लें, जानें 2024 में क्‍या है आवेदन प्रक्रिया

PaySense App कितने प्रकार का लोन देती है

PaySense App कितने प्रकार का लोन देती है
PaySense App कितने प्रकार का लोन देती है

PaySense App निम्‍नलिखित प्रकार का लोन देती है।

  • Personal Loan for Marriage / Weddings (शादी – विवाह के लिए पर्सनल लोन)
  • Personal Loan for New / Used Car and Two-Wheeler (नयी – पुरानी कार और बाइक के लिए पर्सनल लोन)
  • Personal Loan for Education (शिक्षा के लिए पर्सनल लोन)
  • Personal Loan for Medical Emergencies (स्वास्थ आपातकाल के लिए पर्सनल लोन)
  • उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं के लिए पर्सनल लोन
  • क्रेडिट कार्ड बिल के लिए पर्सनल लोन)
  • घर नवीनीकरण के लिए पर्सनल लोन
  • यात्रा के लिए पर्सनल लोन [PaySense App से लोन कैसे मिलेगा]

PaySense App लोन इंटरेस्ट रेट

यदि आप किसी से पैसा उधार लेते हैं, तो यह जानना महत्वपूर्ण है कि आपको ब्याज के रूप में कितना अतिरिक्त पैसा चुकाना होगा। कभी-कभी, आपको चुकाने वाली राशि उधार ली गई राशि से अधिक होती है, जो एक समस्या हो सकती है। यदि ब्याज दर बहुत अधिक हो तो ऋण चुकाना भी कठिन होता है। पैसा उधार लेने से पहले यह जरूर जांच लें कि आपको कितना ब्याज देना होगा। यदि आप PaySense App से लोन लेते हैं, तो वार्षिक ब्याज दर 36% है, जिसमें वास्तविक ब्याज दर 16% है। [PaySense App से लोन कैसे मिलेगा]

PaySense App लोन का EMI पेमेंट कैसे करें

यदि आप PaySense App से लोन लेते हैं और इसे हर महीने वापस भुगतान करना चाहते हैं, तो यह वास्तव में बहुत आसान है। जब आप लोन लेते हैं, तो आप उन्हें अपना बैंक खाता नंबर देते हैं। फिर, हर महीने, वे स्वचालित रूप से आपके बैंक खाते से आपका बकाया पैसा ले लेते हैं। लेकिन, यदि आपके बैंक खाते में पर्याप्त पैसा नहीं है, तो वे पैसे नहीं ले पाएंगे और आपको अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है। इसलिए, अपने लोन का भुगतान समय पर करना हमेशा याद रखना महत्वपूर्ण है, ताकि आपको अतिरिक्त पैसा न देना पड़े। [PaySense App से लोन कैसे मिलेगा]

इसे भी पढ़ें- सस्‍ते ब्‍याज पर गोल्‍ड लोन लेना हो तो एचडीएफसी गोल्‍ड लोन बेस्‍ट विकल्‍प है, जाने इसकी पूरी प्रक्रिया 2024

PaySense App से लोन के लिए आवश्‍यक डॉक्यूमेंट

  1. आधार कार्ड, पैन कार्ड वोटर कार्ड पहचान पत्र के तौर पर
  2. वोटर कार्ड आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पासवर्ड बिजली का बिल राशन कार्ड निवास प्रमाण पत्र के तौर पर
  3. पिछले 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट
  4. और एक सेल्फी [PaySense App से लोन कैसे मिलेगा]

PaySense App लोन के लिए KYC प्रक्रिया

यदि आप PaySense ऐप का उपयोग करके लोन लेते हैं, तो आपको KYC के साथ अपनी पहचान साबित करनी होगी। इसके बिना आपको लोन नहीं मिल सकता। जब आप लोन के लिए आवेदन करेंगे तो उस समय आपको अपना केवाईसी पूरा करने के लिए कहा जाएगा। [PaySense App से लोन कैसे मिलेगा]

PaySense लोन कस्टमर केयर नंबर

यदि आपको ऋण प्राप्त करने में परेशानी हो रही है, तो आप सहायता के लिए ग्राहक सेवा नंबर पर कॉल कर सकते हैं। नंबर नीचे सूचीबद्ध है. [PaySense App से लोन कैसे मिलेगा]

इमेल – support@gopaysense.com

अधिकारिक वेबसाईट – https://www.gopaysense.com/

कार्यालय का पता — जयविला देव शक्ति, 49 तिलक रोड, नवयुग कॉलोनी, सांताक्रूज़ वेस्ट, मुंबई है, जिसका पोस्टल कोड 400054 है।

अधिक जानकारी के लिए ये वीडियो देखें

ऐसे सवाल जो, लोग अक्‍सर पूछते हैं FAQ

Paysense App क्‍या है

यह‍ एक लोन देना वाला ऐप और वेबसाईट है जो बहुत तेजी से लोन देता है।

Paysense को अप्रूव होने में कितना समय लगता है?

सारे कागजात भर देने के बाद PaySense कुछ ही घंटों में लोन के लिए अप्रूव कर देता है। और कुछ ही घंटे में पैसा आपके खाते में भेज देती है।

Paysense App कितना लोन देता है

यह आपको न्यूनतम ₹5,000 और अधिकतम ₹500,000 का लोन देता हैI

Paysense App का ब्‍याज दर क्‍या है

इसका वार्षिक ब्याज दर 36% है, जिसमें वास्तविक ब्याज दर 16% है।

उपसंहार— दोस्‍तो, अभी हमने इस आलेख में PaySense App से लोन के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर आप और भी दूसरे तरह के लोन लेना चाहते हैं तो हमारे इस ब्‍लॉग पर आइए और सारी जानकारी लेकर आप अपने लोन की आवश्‍यकता को पूरा करें। यदि यह जानकारी आपको अच्‍छी लगी है तो इसे अपने सगे-संबंधियों और दोस्‍तों को शेयर करें तथा इस ब्‍लॉग पर वीजिट करें। धन्‍यवाद।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

कम ब्‍याज पर ये 5 तुरंत लोन देने वाला ऐप, 5 मिनट में रुपया खाते में